My job alarm

tomato price today : टमाटर के भाव ने तोड़ा रिकॉर्ड, 2 दिन में डेढ़ गुना बढ़ गए रेट, जानिये आज के भाव

 | 
tomato price today : टमाटर के भाव ने तोड़ा रिकॉर्ड, 2 दिन में डेढ़ गुना बढ़ गए रेट, जानिये आज के भाव
My job alarm (tomato price today ) - बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की जेब ढ़िली कर दी है। मानसून की बारिश से लोगों को गर्मी से तो छुटकारा मिल गया है। लेकिन सब्जियों के भाव ने पसीने छुड़ा रखे हैं। खासकर टमाटर के भाव (tomato price Hike) सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। पहले भीषण गर्मी के कारण फसलों को नुकसान हुआ था और अब बारिश के चलते सब्जियां बाजार तक नहीं पहुंच पा रही हैं। ऐसे में मंडियों में मांग के मुकाबले आवक में कमी के कारण सब्जियों के दाम (Vegetable Prices) रॉकेट की तरह बढ़ रहे हैं। पिछले साल भी टमाटर के भाव 250 रुपये किलो (tomato price 1kg) के पार पहुंच गए थे। अभी तो ओर महंगा होगा टमाटर (Tomato Rate Hike) टमाटर के दाम (Tomato Rate today) में भी आए दिन बढ़त जारी है। आज अलग-अलग शहरों में टमाटर के रेट 90 से 130 रुपये किलो तक पहुंचे हैं और अभी ये बढ़ोतरी आगे भी जारी रहने वाली है। सब्जी मंडी के व्यपारियों से पता चला है कि टमाटर की आवक कम होने के चलते आने वाले दिनों में तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। आलू की कीमतों में भी तगड़ी बढ़ौतरी पिछले कुछ ही दिनों में आलू-प्याज की कीमतों में (Potato-Onion latest prices) दो से तीन गुना की बढ़ौतरी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार एक सप्ताह में आलू के रिटेल प्राइस 20 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। एक सप्ताह पहले तक 60 रुपये में ढाई किलोग्राम बिक रहा आलू अब रिटेल में 90 से 110 रुपये प्रति ढाई किलोग्राम तक बिक रहा है।   मंडियों में नहीं पहुंच रहा टमाटर (Tomato Price Hike) इस बार महाराष्ट्र कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में गर्मी पड़ने से टमाटर की पैदावार काफी प्रभावित हुई है। इसके उलट, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में जमकर बारिश (Rain Alert) होने के कारण भी टमाटर की फसल (tomato crop) पर असर पड़ा है। इस कारण मंडियों में टमाटर की आवक करीब 35 फीसदी तक घट गई है। जिसका असर मंडियों में दाम पर पड़ा है। 70 फिसदी महंगा हुआ टमाटर बाजार में दो दिन पहले तक टमाटर के एवरेज रिटेल रेट 59 रुपये (Tomato Retail Price) के करीब चल रहे थे, लेकिन अब ये बढ़कर 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मूल्य निगरानी विभाग के अनुसार, करीब एक महीने में टमाटर 70 फीसदी तक महंगा हुआ है। एक महीने पहले तक 35 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहे टमाटर के 7 जुलाई को एवरेज रिटेल प्राइस 87 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुका था। अब कई शहरों में टमाटर के दाम (Today Tomato Price) 120 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गए हैं। कब सस्ता होगा टमाटर टमाटर के भाव (tomato prices) में जुलाई के महीने में राहत मिलने की संभावना कम है। अगस्त की शुरुआत में खरीफ की फसल मंडियों में आने पर मांग और आवक के बीच संतुलन आएगा। इसके बाद ही टमाटर के दाम (Tomato Price Update) नीचे खिसकने शुरू होंगे। हालांकि ये भी संभावना है कि सरकार उत्पादक राज्यों से खरीदारी करते हुए ज्यादा मांग वाले राज्यों में इस बार भी पिछले साल की तरह सब्सिडी के साथ टमाटर की बिक्री कराए। पिछले साल जब टमाटर की कीमतें 250 रुपये तक पहुंच गई थी तब भी यह काम किया गया था। ऐसा हुआ तो आम लोगों को राहत मिल सकती है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now