Tomato Price Today : टमाटर के भाव ने तोड़ा रिकॉर्ड, सातवें आसमान में पहुंचे रेट
My job alarm (ब्यूरो) : इस त्योहारी सीजन में महंगाई इतनी बढ़ती जा रही है कि हर चीज ही आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही है। पहले सब्जियों के दाम बढ़ते जा रहे थे, फिर प्याज के दाम ने नए रिकॉर्ड बनाए और अब टमाटर के भाव नई ऊंचाईयों पर है। आज नवरात्र का चौथा दिन (Tomato price in Navratri) चल रहा है और राजधानी दिल्ली में टमाटर की कीमतें (Tomato price in Delhi) 100 रुपए किलो पहुंच गई हैं।
इसमें हैरानी की बात तो ये है कि दिल्ली में टमाटर की रिटेल दाम में 24 घंटे के भीतर 20 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। इतना ही नही, दूसरी ओर थोक बाजार में टमाटर के दाम (Tomato prices in wholesale market) में 10 रुपए का इजाफा देखा गया है।
इस पर बाजार के जानकारों का कहना है कि सप्लाई ना आने और इस त्योहारी सीजन में टमाटर की डिमांड (demand for tomatoes) में इजाफा होने की वजह से कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स (Ministry of Consumer Affairs) के जारी आंकड़ों के अनुसार टमाटर की कीमत में बीते एक महीने में 27 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है। आइए आपको भी जान लें कि आखिर दिल्ली में सरकारी आंकड़ों तक टमाटर की कीमतों में कितनी तेजी देखने को मिल चुकी है।
रिकॉर्ड तोड पर पहुंचे टमाटर के दाम
हाल ही में दिल्ली में टमाटर की कीमतें 100 रुपए प्रति किलोग्राम के पार चली गई हैं। दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में टमाटर के रिटेल विक्रेता (tomato retailers in Delhi) ने बताया कि शनिवार को टमाटर के रिटेल दाम 100 रुपए प्रति किलोग्राम है। अगर उससे पहले की बात करें तो एक दिन पहले टमाटर की रिटेल कीमतें 80 रुपए प्रति किलोग्राम रुपए थी। इसका मतलब है कि 24 घंटे में टमाटर की कीमतें (tamater ki kimat) 20 रुपए प्रति किलोग्राम तक बढ़ चुकी है। रिटेल विक्रेता का कहना है कि आने वाले दिनों में टमाटर की कीमतें 120 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती हैं।
क्या है टमाटर के थोक भाव
इस राज्य की मंडी से टमाटर विक्रेता (tomato seller) का कहना है कि उन्हें मंडी से टमाटर 70 रुपए प्रति किलोग्राम पड़े थे। जिसकी वजह से रिटेल में दाम 80 रुपए से ज्यादा थे। जबकि कल सुबह जब वह मंडी पहुंचे तो टमाटर के दाम 80 रुपए प्रति किलोग्राम थे। जिसकी वजह से रिटेल में 100 रुपए प्रति किलोग्राम बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। विक्रेताओं का कहना है कि नवरात्र के बाद टमाटर की कीमतों (Tomato prices after Navratri) में मामूली सुधार देखने को मिल सकता है। हालांकि अभी इसका अंदाजा ही लगाया जार रहा है।
जान लें क्या कहते हैं सरकारी आंकड़ें
जारी रिर्पोट में सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले एक महीने में टमाटर की कीमतों में 27 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है। मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर की आधिकारिक वेबासाइट (Official website of Ministry of Consumer Affairs) के अनुसार 5 सितंबर को टमाटर की कीमत 43 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जो बढ़कर 70 रुपए प्रति किलोग्राम हो चुकी है। इसका मतलब है कि टमाटर के दाम (increasing tomato price) में 27 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है। जबकि अगर हम अक्टूबर की बात करें तो 30 सितंबर को टमाटर के दाम 64 रुपए प्रति किलोग्राम थे, जिसमें 5 अक्टूबर तक 10 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है। इनके अभी और भी बढ़ने के आसार नजर आ रहे है।
कीमतों में इतनी वृद्धि का कारण
त्योहारी सीजन चल रहा है तो स्वाभाविक सी बात है कि हर चीज की कीमतें बढ़ेंगी (inflation rate) ही। इसी में टमाटर की कीमतों में इजाफे का प्रमुख कारण त्योहारी डिमांड है। जिसकी वजह से रेट में तेजी देखने को मिल रही है। बढ़ती कीमतों का सबसे बड़ा कारण प्रोडक्शन में कमी है। इस बार की हीटवेव की वजह टमाटर की फसल (tomato crop) खराब हुई। वहीं इस बार मानसून में देरी के कारण भी टमाटर के प्रोडक्शन में असर देखने को मिला। उसके बाद इतनी ज्यादा बारिश की वजह से फसल तो खराब हुई ही साथ ही सप्लाई में परेशानियां का सामना करना पड़ा। यही वजह है कि टमाटर की कीमतों में तेजी (Tomato prices rise) देखने को मिल रही है।