My job alarm

Tomato Price Hike : 30-35 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर पहुंचा 150 के पार, जानिये कब होगा सस्ता

आज के समय में महंगाई बढ़ती जा रही है। हर चीज महंगी हो गई है। सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने आमजन की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। पिछले काफी दिनों से टमाटर के भाव रॉकेट की स्पीडे से उपर की ओर दौड़ रहे हैं। कई शहरों में तो टमाटर (tomato latest price) 150 रुपये किलो से उपर बिक रहा है। आइए नीचे खबर में जाने हैं कब कम होंगे दाम 

 | 
Tomato Price Hike :  30-35 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर पहुंचा 150 के पार, जानिये कब होगा सस्ता 

My job alarm - (taja mandi bhav) त्योहरी सीजन शुरू होते ही सोने और चांदी ही नहीं बल्कि मंडियों में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। सब्जियों में सबसे ज्यादा टमाटर लाल यानी महंगा हो गया है। अगर बात करें तो इस सीजन में पूरी देश भर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। हालात ऐसे हैं कि टमाटर ने लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है।  यहां तक कि लोगों ने सब्जी में टमाटर का इस्तेमाल करना छोड़ दिया है, क्योंकि बाजारों में टमाटर (Tomato Rate) 120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। केंद्रीय मंत्रालय की रिपोर्ट से पता चला है कि 7 अक्टूबर को टमाटर की औसत कीमतें एक महीने पहले की तुलना में काफी बढ़ गई थीं।

 


सब्जी का स्वाद बढ़ाने वाला टमाटर अब दिल्ली की मंडियों (delhi latest mandi bhav) में 100 रुपये किलो बिक रहा है। जबकि सेब का भाव 50 रुपये से 70 रुपये किलो है। त्योहारी सीजन में महंगाई से परेशान लोगों को राहत देने के लिए केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के निर्देशों पर भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ ने दिल्ली में 65 रुपये प्रति किलोग्राम टमाटर (Tomato Taja  bhav) बेचना शुरू कर दिया है, क्योंकि सोमवार को कुछ स्थानों पर टमाटर की खुदरा कीमतें 120-130 रुपये तक पहुंच गई थीं। कहीं-कहीं यह 160 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। देशभर में टमाटर कम से कम 80-90 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है।

 

इस वजह से महंगा हुआ टमाटर - 

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  इस बार टमाटर (tomato ki kheti) की बुआई उम्मीद से कम हुई है और सितम्बर के आखिरी में हुई भारी बारिश के कारण टमाटर की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जिसके चलते अचानक इसकी कीमतों में उछाल आया। 20 सितंबर तक खरीफ की फसल टमाटर की बुआई 1.98 लाख हेक्टेयर जमीन पर हुई थी, जो पिछले साल की तुलना में कम है। प्याज साल में 3 बार उगाया जाता है और टमाटर एक बार खरीफ और एक बार रबी की फसल के रूप में बोया जाता है।

 

खरीफ की फसल के रूप में टमाटर महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना (Andhra Pradesh and Telangana Tomato Rate) में उगाया जाता है। रबी की फसल के रूप में इसे महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और कर्नाटक के कुछ इलाकों में उगाया जाता है। रबी वाले टमाटर की रोपाई फरवरी-मार्च में की जाती है और लगभग 160 दिन के बाद इसकी कटाई की जाती है। खरीफ की फसल वाले टमाटर की जून-जुलाई के बाद रोपाई की जाती है और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में इसकी रोपाई सितंबर तक जारी रहती है।

 

कब सस्ता होगा टमाटर - 

 

महाराष्ट्र के नासिक के पिंपलगांव बसवंत के थोक बाजार में टमाटर (tomato price) का भाव 52 से 55 रुपये प्रति किलोग्राम है।  दशहरे के बाद नासिक और तेलंगाना में ताजा फसल पैदा होगी, जो मंडियों में पहुंचने से टमाटर के दाम कम हो सकते हैं। चूंकि अगली फसल मार्च के आसपास ही बाजार में आएगी, इसलिए निकट भविष्य में टमाटर की खुदरा कीमतों में कमी आने की संभावना नहीं है। अगले साल मार्च के बाद ही इसके दाम घट सकते हैं।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now