My job alarm

tomato onion price : टमाटर प्याज के रेट गिरे धड़ाम, जानिये आज का सब्जी मंडी भाव

tomato onion price :  टमाटर प्याज के बढ़ते रेट के चलते लोगों ने खाना इनका इस्तेमाल ही कम कर दिया था। महंगी सब्जी ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया। पिछले एक महीने से बाकी सब्जियों के रेट भी सातवें आसमान में पहुंच गए थे। यहां तक की बड़े बड़े पिजा आउटलेट ने भी टमाटर का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था। अब जाकर लोगों को बड़ी राहत मिली है।  आइए नीचे खबर में जानते हैं सब्जी मंडी का ताजा भाव 

 | 
tomato onion price : टमाटर प्याज के रेट गिरे धड़ाम, जानिये आज का सब्जी मंडी भाव

My job alarm (tomato onion price today) : सब्जियों के लगातार बढ़ रहे रेट के बीच आम आदमी के लिए राहत की खबर आई है। दरअसल, पिछले काफी दिनों से आलू-प्याज (onion price ), टमाटर के दाम (tomato price) दोगुने से तीगुने हो गए। लेकिन अब जाकर सब्जियों के रेट (vegetable rates) में गिरावट देखने को मिली है। सब्जी मंडी (sabji mandi taja bhav) में आलू-प्याज और टमाटर की कीमतों में गिरावट आई है। आज यानी 3 अगस्त को बाजार में टामाटर (tomato rate) 10 से 15 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं, आलू और प्याज के दाम में भी 15 रुपये तक की गिरवाट आई। दूसरी ओर टमाटर की कीमतों (tomato rate today) पर काबू पाने के लिए सरकार बड़े शहरों में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड के माध्‍यम से टमाटर की सस्ते में बिक्री शुरू कर दी है। इसी तरीके से प्याज की कीमतों को भी और कम करने के लिए सरकार कदम उठा सकती है।

इस कारण महंगी हुई सब्जियां


उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मानसून की भारी बारिश की वजह से सब्जियों की फसलों को काफी नुकसान हुआ। जिसकी वजह से सब्जियों की मंडियों (Taja sabji mandi bhav) तक पहुंच नहीं हुई और कमी के चलते सब्जियों के रेट तेजी से बढ़े। अब बारिश के बाद सब्जियों की फिर से एक बार फिर से बंपर आवक शुरू हो गई हैं। इसकी वजह से सब्जियों के दामों (vegetables price) में 30 से 50 फीसदी तक गिरकर नीचे आ गए हैं। सब्जी मंडी व्यापरियों का कहना है कि आने वाले दिनों में रेट और भी गिर सकते हैं। जून जुलाई में सभी सब्जियां काफी महंगी हो गई थीं। पिछले महीने हरी मिर्च, टमाटर (tomato price hike) सब महंगे थे लेकिन अब टमाटर 30 से 40 रुपये किलो हो गया है। थोक बाजार में प्याज के दाम 80 रुपये किलो तक पहुंच गए थे। लेकिन अब प्याज के रेट (onion price) में भी गिरवाट आई है।


टमाटर के साथ प्याज होगा सस्ता


केंद्र सरकार टमाटर की बढ़ती कीमतों (tamatar ka rate) पर काबू पाने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। इससे टमाटर की कीमतों (tomato ka taja rate) में जल्द ही कमी आएगी। अगर जरूरत पड़ती है तो प्याज की कीमतों को कम करने के लिए कदम उठाया जाएगा। अभी प्याज की कीमत 45 से 50 रुपये किलो है। 
सरकार की ओर से दाल की कीमत कम करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इन कदमों में दालों पर स्टॉक लिमिट लगाना और आयात को खोलना शामिल है। वहीं, दालों के भाव में 5 फीसदी तक की कमी संभव है। नई फसल आने के बाद इसकी कीमत और भी कम होगी। सब्जियों और दालों के रेट न बढ़े इसके लिए सरकार नजर बनाए हुए हैं।

 

आज का सब्जी मंडी भाव


आजादपुर मंडी (Azadpur Mandi Delhi) में सब्जियों के दाम में 35 से 50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। सब्जी मंडी व्यापारियों का कहना है कि बरसात के बाद सब्जी मंडी में नई सब्जियां आने लगी है, जिसके चलते सब्जी के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले महीने सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे।  टमाटर, मिर्च, गोभी और लौकी के दामों में 30 से 50 फीसदी तक सस्ते हुए हैं। अब सब्जियां का रेट पिछले 15 दिन पहले के मुकाबले 35 से 50 फीसदी तक कम हुआ है। हालांकि अभी भी मानूसनी की बारिश जारी है। जिसके चलते कई फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में आने वाले समय में एक बार फिर से सब्जियों का रेट बढ़ सकता है।


आज का टमाटर का भाव


टमाटर के बढ़ते दाम (tomato latest rate) के बीच सरकार दिल्ली के साथ ही मुंबई में भी सस्ते रेट पर टमाटर बेचने शुरू कर दिए हैं। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड की ओर से आज कई जगह 40 रुपये किलो की दर से टमाटर बेचे गए। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now