My job alarm (today sarso oil price )। विदेशी बाजारों में खाने के तेलों के दाम टूटने लगे हैं जिसका असर जल्द ही खुदरा बाजारों में दिखने लगेगा। लगातार बढ़ती महंगाई के बीच आमजन के लिए एक अच्छी खबर मिली है। दरअसल, पिछले दिनों से सरसों तेल के भाव (sarso oil price ) में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, दूसरी ओर मूंगफली तेल दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आइए नीचे खबर में जानते हैं किस शहर में कितने रहे सरसों और मूंगफली तेल के रेट।
यहां जानिये तेल-तिलहनों के ताजा रेट (Today sarso oil price )
सरसों तिलहन – 6,035-6,100 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 6,350-6,630 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,300 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली रिफाइंड तेल (Peanut Refined Oil Rate) 2,280-2,590 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 11,680 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,900-2,100 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,950-2,025 रुपये प्रति टिन। तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,300 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,800 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 8,725 रुपये प्रति क्विंटल। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,450 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,850 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 8,900 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 4,570-4,590 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज- 4,380-4,500 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का)- 4,085 रुपये प्रति क्विंटल।