Sarso Tel : सरसों तेल की कीमतों में बंपर उछाल, चने-आटे की कीमतों में भी हुआ बदलाव
Sarso Tel : महंगाई कम होने की बजाए बढ़ती ही चली जा रही है। जिसके चलते आम आदमी की रसोई पर महंगाई की जोरदार मार पड़ी है। दरअसल, एक बार फिर खाद्य पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इस दौरान सरसों तेल की कीमतों में बंपर उछाल आया है तो वहीं चने-आटे की कीमतों में भी बदलाव हुआ है...
My job alarm - एक बार फिर खाद्य पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी होने से आम जनता परेशान नजर आ रही हैं। दरसअल, आपको बता दें कि सरसों के तेल के दाम 40 रुपये प्रति किलो और रिफाइंड के दामों (Refined Prices) में 20 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। सरसों तेल के 15 किलोग्राम टीन के दामों में 600 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
अरहर की दाल 25 रुपये प्रतिकिलो महंगी हो गई है। तो वहीं दूसरी ओर आटे, छोले, चने और मखानों के दामों में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों में दामों में तेजी हुई है। खाद्य सामग्री के दाम 16 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक बढ़ गए है।
रिफाइंड तेल के दाम 16 प्रतिशत और सरसों तेल (Mustard oil price hike) के दाम 30 प्रतिशत प्रतिकिलो तक बढ़े हैं। रिफाइंड तेल के 15 किलोग्राम टीन के दामों में 19 प्रतशित और सरसों तेल के 15 किलोग्राम टीन के दामों में 35 बढ़ोतरी हुई है।
साथ ही मखानों के दाम में 50 प्रतिशत, चने के दाम 42 प्रतिशत, छोले के दाम 33 प्रतिशत, अरहर दाल के दाम 18 प्रतिशत, आटे के दाम 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
राशन के थोक विक्रेता का कहना है कि सरसों, रिफाइंड तेल के दाम बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि तेल के दामों में फिर बढ़ोतरी हो सकती है। आटा अरहर छोले के दाम भी बढ़ गए हैं। थोक में दाम बढ़ने के कारण बाजारों में भी खाद्य सामग्री बढ़े दामों पर ग्राहकों को मिल रही है।
थोक विक्रेता मनचंदा का कहना है कि रिफाइंड तेल 20 रुपये प्रतिकिलो और सरसों तेल 40 रुपये प्रतिकिलो तक महंगा हो गया है। पिछले दो-तीन दिनों में खाद्य सामग्री के दाम बढ़े हैं। मखाने के दाम 400 रुपये प्रतिकिलो बढ़ गए है।
एक व्यापारी का कहना है कि अरहर के दाम 25 रुपये प्रतिकिलो बढ़े हैं। छोले के दाम 40 रुपये और चने के दाम 30 रुपये प्रतिकिलो बढ़ गए हैं। आटा भी 6 रुपये प्रतिकिलो तक महंगा हो गया है।
खाद्य सामग्री के दामों पर एक नजर
सामग्री पहले अब फीसदी
रिफाइंड तेल - 120 -140- 16
सरसों तेल - 130 -170- 30
रिफाइंड टीन - 1550- 1850 -19
सरसों टीन - 1700- 2300 -35
आटा - 34- 40 -17
अरहर दाल - 135 -160 -18
छोले - 120 -160 -33
चना - 70- 100 -42
मखाना - 800 - 1200 -50