sarso ka bhav : सरसों में तगड़ी तेजी, चना भी चढ़ा, जानिये खाद्य तेलों के भाव
sarso ka bhav - देशभर के किसानों के लिए राहत की खबर आई है। कई मंडियों में (sarso ka taja bhav) सरसों व चने के दामों में भारी तेजी आई है। पिछले कई दिनों से यह तेजी लगातार जारी है। हालांकि बीच में भावों में उतार-चढ़ाव देखा गया, सरसों के रेट की बात करें तो यह सबसे अधिक बढ़ा है। कई मंडियों में किसानों को सरसों का एमएसपी से ज्यादा रेट मिल रहा है। खाद्य तेलों के दामों में बढ़ोतरी ने रसोईघर के बजट को प्रभावित किया है।
My job alarm (saro ka bhav) : पिछले कुछ दिनों से विभिन्न मंडियों में सरसों के दामों (Sarso Latest Rate) में भारी तेजी देखी जा रही है। अब सरसों के अलावा चना व खाद्य तेलों (edible oils price) के रेट भी बढ़ गए हैं। इससे किसानों के चेहरे पर रौनक लौटी है, हालांकि खाद्य तेलों के बढ़ते रेटों (edible oils Rates Hike) से आमजन रसोई के बजट को लेकर गुणा-भाग लगा रहे हैं। इससे उनकी जेब पर असर पड़ा है। हालांकि अलग-अलग मंडियों में भावों में मामूली अंतर जरूर नजर आया है। आइये जानते हैं आज के मंडी भाव (Mandi bhav toady) इस खबर में।
देशभर की मंडियों में आज का सरसों भाव (sarso rate today)
पिछले एक महीने में सरसों के भाव में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है। केंद्र सरकार की ओर से सरसों का न्यूनत्तम समर्थन मूल्य (Mustard Minimum Support Price) 5650 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। लेकिन, इस बार किसानों को अपनी फसल एमएसपी से भी नीचे बेचनी पड़ी है। अधिकत्तर किसानों ने 4500 से 5100 रुपये प्रति क्विंटल के भाव सरसों बेची है। जब कुछेक किसानों के पास सरसों बची है तब जाकर तेजी आई है। आज राजस्थान की मंडियों में सरसों का औसत भाव (mustard price) 6000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। हरियाणा में सरसों 6250 रुपये प्रति क्विंटल बिकी। उत्तर प्रदेश में सरसों का अधिकत्तम भाव 5860 रुपये प्रति क्विंटल रहा। मध्यप्रदेश में भी सरसों का भाव 6 हजार के पार पहुंच गया।
धान का भाव स्थिर, मक्का 2310 रुपये क्विंटल
ताजा भावों की बात करें तो गेहूं 2680 से लेकर 2820 रुपये (wheat price today)प्रति क्विंटल बिकी है, धान सुगन्धा 2210 से 2461, धान (1509) 2500 से 2620, धान (1718) 3200 से 3420, धान पूसा 2300 से 2720 रुपये प्रति क्विंटल रहे। दूसरी ओर सोयाबीन (Soyabeen taja bhav) 3980 से 4660, अलसी 5300 से 5650 रुपये प्रति सौ किलोग्राम रहे। ज्वार शंकर 2210 से 2720, ज्वार सफेद 3500 से4010, बाजरा 2020 से 2170, मक्का 2000 से 2310, जौ नया 1910 से 2180 रुपये क्विंटल रहे।
चना प्रति क्विंटल 7220 रुपये तक बिका
तिल्ली का भाव 11520 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 13510 रुपये क्विंटल रहा। उधर मैथी 4750 से 5320, कलौंजी 13010 से 17860, धनिया सूखा बादामी 5720 से 6230, धनिया ईगल 6160 से 6320 रुपये प्रति क्विंटल रही। नया मूंग भी मंडी में आ गया है, यह 6560 से 8020 रुपये प्रति क्विंटल बिका। उड़द 6000 से 8210, चना देशी 6520 से 7190, चना मौसमी 6510 से 7160 रुपये का एक क्विंटल बिका। वहीं चना पेप्सी 6510 से 7220 रुपए (Chane ka taja bhav) प्रति क्विंटल रहा।
खाद्य तेलों के दामों ने छुआ आसमान
सोया रिफाइंड (Refind oil Price Today) की बात करें तो 15 किलोग्राम वाले टिन का फॉर्च्यून का रेट 1910 रुपये चल रहा है। चंबल 1850 तथा सदाबहार 1775 रुपये में बिक रहा है। लोकल रिफाइंड 1650 रुपये के करीब है। दूसरी ओर सोयुग गोल्ड 1765, दीप ज्योति खाद्य तेल 1775 के रेट पर बिक रहा है, सरसों स्वास्तिक 2470, अलसी 2250 रुपए प्रति टिन ट्रेड कर रहे हैं।
मूंगफली व वनस्पति घी के दाम
मूंगफली के दाम भी कम नहीं हैं। स्वास्तिक निवाई 2575, कोटा स्वास्तिक 2530, सोना सिक्का 2750 रुपए प्रति टिन बिके। वनस्पति घी के दाम भी तेजी पर हैं। इनमें स्कूटर 1635, अशोका 1615 रुपए के करीब प्रति टिन बिका। चीनी 4025 से 4065 प्रति क्विंटल के रेट पर बिकी। देसी घी (Desi Ghee ka Rate) की बात करें तो इसके रेट भी कम नहीं हैं। इनमें मिल्क फूड 7860, कोटा फ्रेश 7750, पारस 8060, नोवा 7710 रुपये प्रति टिन के रेट में बिक रहे हैं। वहीं अमूल 8660 रुपये प्रति 15 किलोग्राम टिन तथा सरस 8410, मधुसूदन 8560 रुपए प्रति टिन के हिसाब से बिके।
दाल-चावल के भाव इस तरह से रहे
बासमती चावल (Basmati Rice Latest Price) की बात करें तो यह 8000-9000 प्रति क्विंटल तक बिका। डबल टुकड़ी चावल 4510 से लेकर 5410, टुकड़ी 3220 से 4220, गोल्डन बासमती साबुत 8080-10000, कणी 3520-4010, पोहा 3900-5510 रुपये प्रति क्विंटल रहा। इसके अलावा मूंग दाल 8840-9330, मूंग मोगर 9740-10310, उड़द दाल 10000-10820, उड़द मोगर 10800-12600, तुअर दाल 14020-16210, चना दाल 9120-9410 रुपये प्रति क्विंटल बिका वहीं मसूर दाल 7000-7310 रुपए (Masoor daal Rate) प्रति क्विंटल पर बिकी।