sarso ka bhav : सरसों, धान, लहसुन में तेजी, जानिये खाद्य तेल और घी के ताजा भाव
sarso price : सरसों के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इसके साथ ही धान व लहसुन के रेट भी तेजी पकड़ गए हैं। हालांकि धान के भाव में कुछ दिन से गिरावट देखी जा रही थी। संभावना है कि सरसों के रेट अभी और बढ़ेंगे, क्योंकि आगामी समय में सरसों तेल की मांग बढ़ सकती है, जिसका असर सरसों के रेट (sarso ka taja bhav)पर प्रत्यक्ष रूप से पड़ सकता है। इस समय खाद्य तेलों व घी के भाव में भी उतार-चढ़ाव आया है। आइये जानते हैं लेटेस्ट रेट इस खबर में।

My job alarm - (Mandi bhav): सरसों के भाव को लेकर किसानों के लिए लगातार गुड न्यूज आ रही है। हर दिन बढ़ रहे सरसों के दाम किसानों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। देशभर की मंडियों में सरसों के रेट तेजी पकड़े हुए हैं। किसानों को अपनी सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य (sarso price today, 21 november) से ऊंचे भाव पर बेचने को मौका मिल रहा है, इससे उनको बंपर मुनाफा भी हो रहा है। अभी सरसों की नई आवक भी काफी दूर है, इसलिए आगामी समय में सरसों के भाव (sarso latest price)और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
ऊंचे दामों पर सरसों बेच किसान कमा रहे मुनाफा
इस बार सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य(sarso ka MSP) कम होने के कारण मंडियों (mandi bahv today)में सरसों की आवक कम रही थी। अधिकतर किसानों ने सरसों को स्टॉक कर लिया, अब बाजार में मांग के अनुसार आपूर्ति न होने से भी सरसों के भाव बढ़े हैं। ऐसे में सरसों को स्टॉक करके रखने वाले किसान ऊंचे दामों पर सरसों बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। कई जगह सरसों के भाव 6000 रुपये प्रति क्विंटल (sarso price hike) से भी ऊपर पहुंच गए हैं।
जबकि सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650 रुपये प्रति क्विंटल ही है। देश की अलग-अलग मंडियों की बात करें तो वीरवार को विभिन्न जिंसों की आवक औसत रूप से करीब ढाई लाख कट्टे रही है। इस समय लहसुन के भाव 7020 से 31020 रुपए प्रति क्विंटल जा पहुंचे हैं। दूसरी ओर खाद्य तेलों के रेट में हलचल नहीं देखी गई।
इस तरह रहे फसलों के भाव
गेहूं का भाव इस समय 2820 रुपये प्रति क्विंटल (wheat price today) से लेकर 2920 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। धान सुगन्धा 2030 से 2670 रुपये प्रति क्विंटल, धान (1509) 2610 से 2970, धान (1718) 2510 से 3520, धान (1885) 3230 से 3620, धान (1847 ) 2310 से 2860, धान पूसा नया 2420 से 2820, सोयाबीन नया 3810 से 4460, सरसों 5320 से 6170 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। अलसी का भाव (aaj ke mandi bhav) 5520 से 5870, ज्वार शंकर 2210 से 2720, ज्वार सफेद 3510 से 4020, बाजरा 2010 से 2420, मक्का नई 2160 से 2620, जौ 1910 से 2170, तिल्ली 11010 से 13520, मैथी 4710 से 5420, कलौंजी 13010 से 17860, धनिया बादामी 5710 से 6720, धनिया ईगल 6560 से 7220, रंगदार 6510 से 7820, मूंग नया 6510 से 7520, उड़द नया 4510 से 7230, चना देशी 5020 से 6220, चना मौसमी 5010 से 6320, चना पेप्सी के भाव 6020 रुपये प्रति क्विंटल (mandi bhav today)से लेकर 6510 रुपए प्रति क्विंटल पर ट्रेड कर रहे हैं।
खाद्य तेलों के आज के भाव
सोया रिफाइंड फॉर्च्यून खाद्य तेल का भाव 2350 रुपये (edible oils price today) प्रति टिन (15 किलोग्राम) रहा। इसके अलावा चंबल 2335 रुपये प्रति टिन, सदाबहार 2220, लोकल रिफाइंड 2140, सोयुग गोल्ड 2220, दीप ज्योति 2240, सरसों स्वास्तिक 2480, अलसी 2280 रुपये प्रति टिन रहा। मूंगफली का तेल भी उतार-चढ़ाव पर रहा, इसमें ट्रक 2920, स्वास्तिक निवाई 2520, कोटा स्वास्तिक 2480, सोना सिक्का 2740 रुपए प्रति टिन रहा।
वनस्पति घी के ताजा भाव
वनस्पति में स्कूटर का भाव 2035, अशोका 2035 रुपए प्रतिटिन रहा। चीनी 3970 से लेकर 4030 रुपये प्रति क्विंटल रही।
देसी घी के भाव
देसी घी में अमूल 8560, सरस 8460, मधुसूदन 8590 रुपए (desi ghee ka bhav) प्रतिटिन रहे। मिल्क फूड घी का भाव 8130, कोटा फ्रेश 8010, पारस 8050, नोवा 8210 रुपये प्रति टिन (15 किलोग्राम) रहे।
चावल और दाल के ताजा भाव
बासमती चावल का रेट 8010 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 9010 रुपये प्रति क्विंटल (mandi bhav update) रहे। मूंग दाल 8820-9310, मूंग मोगर 9510-10110, उड़द दाल 10010-10510, उड़द मोगर 11020-12020, तुअर दाल 14020-16020, चना दाल 8410-8610, मसूर दाल 7010-7320 रुपए प्रति क्विंटल रहे।