sarso ka bhav : सरसों के भाव में 300 रुपये का उछाल, चना भी सातवें आसमान पर
sarso ka bhav :देशभर की अनाज मंडियों में अलग-अलग जिंसों के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव चल रहा है। इस समय सरसों के रेट (mustard price) में जहां प्रति क्विंटल पर 300 रुपये की तेजी दर्ज की गई है, वहीं चने के दाम भी सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। इधर गेहूं के दामों में भी दिन-प्रतिदिन जबरदस्त तेजी आ रही है। खाद्य तेलों में भी उबाल देखा जा रहा है। ऐसे में आइये जानते हैं आपके शहर की मंडी के भाव इस खबर में।

My Job alarm (sarso ka bhav) : इस सप्ताह मंडी भावों में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है। कई फसलों के भाव जहां आसमान छू रहे हैं, वहीं कुछ में मंदी बनी हुई है। सरसों और चने (Sarso aur Chana Ka Bhav) की बात करें तो इनके भाव बेलगाम होते दिखाई दिए हैं। सरसों में तो रिकॉर्ड बढ़ोतरी (Sarso ka Taja Bhav) देखी गई है। एकदम से प्रति क्विंटल पर 300 रुपये तक की बढ़ोतरी हैरान कर रही है। चने के दाम भी कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं।
6300 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचे सरसों के भाव
धान 200 रुपए (Dhan ka Bhav) प्रति क्विंटल मंदा रहा। वहीं लहसुन के भाव 6000 से 26000 रुपए प्रति क्विंटल रहे। रेट के मामले में चना 50 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से तेज हुआ है और सरसों 300 रुपए की तेजी के साथ दामों में बढ़ोतरी (Taja Mandi Bhav) के रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है। सरसों के दाम (Sarso ka bhav ) 6000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। खाद्य तेल भी उबाल में आ गए हैं, गुजरात में सभी खाद्य तेलों में भारी तेजी रही। सरसों तेल 200 रुपए (Sarso oil rate today) प्रति टिन के हिसाब से तेज हो गया तो अन्य तेल भी 40 से 50 रुपए प्रति टिन तेजी पर बिके हैं। उड़द भी 6000 से 8200 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहे हैं।
ये हैं अलग-अलग अनाजों के भाव
गेहूं 2750 से 2900 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। वहीं धान सुगन्धा 2300 से 2461, धान (1509) 2520 से 2620, धान (1718) 3350 से 3680, धान पूसा 2400 से 2871, सोयाबीन 3950 से 4654 (soyabeen ka bhav), सरसों 5500 से 6000, अलसी 5400 से 5750, ज्वार शंकर 2350 से 2720, ज्वार सफेद 3500 से 4000, बाजरा 2100 से 2360, मक्का 2200 से 2463, जौ नया 1920 से 2380, तिल्ली 12500 से 13750, मैथी 4700 से 5400 प्रति क्विंटल जा पहुंचे हैं।
चना पेप्सी बिक रहा 7300 रुपए प्रति क्विंटल तक
देश भर की कई मंडियों में औसत रूप से भाव (Mandi Ke taja Bhaw)बढ़ोतरी में ही दिखे। कलौंजी 13500 से 17950 प्रति क्विंटल बिक रहे हैं। धनिया सूखा बादामी 5760 से 6250, धनिया ईगल 6250 से 6475, रंगदार 6500 से 7650, मूंग नया 6500 से 8250, उड़द 6100 से 8200, चना देशी 6500 से 7100 प्रति क्विंटल (Anaj Mandi Rate Today), चना मौसमी 6500 से 7100, चना पेप्सी का भाव 6500 से 7300 रुपए प्रति क्विंटल रहा है।
खाद्य तेलों के दाम
सोया रिफाइंड : 15 किलोग्राम वाले टिन के भाव की बात करें तो फॉर्च्यून 1875 रुपये प्रति टिन बिका, चंबल 1820, सदाबहार 1735, लोकल रिफाइंड 1635, सोयुग गोल्ड 1708, दीप ज्योति 1736, सरसों स्वास्तिक 2410, अलसी का रेट 2310 रुपए प्रति 15 किलोग्राम वाला टिन हो गया है।
मूंगफली के तेलों में स्वास्तिक निवाई 2585 रुपये प्रति टिन हो गया है, कोटा स्वास्तिक 2620, सोना सिक्का 2730 रुपए प्रति टिन बिक रहा है।
वनस्पति घी : स्कूटर 1585 रुपये प्रति 15 किलोग्राम वाला टिन, अशोका वनस्पति घी का रेट 1595 रुपए प्रति 15 किलोग्राम टिन पर पहुंच गया है।
चीनी में भी तेजी देखी गई, यह 4040 से 4080 प्रति क्विंटल।
देसी घी : देसी घी (Desi Ghee ka Rate)में पिछले दिनों की तुलना में तेजी देखी गई है। मिल्क फूड (Milk Food Price) 7850, कोटा फ्रेश 7740, पारस 8080, नोवा 7700, अमूल 8650 प्रति टिन हो गया है, सरस 8400, मधुसूदन 8540 रुपए 15 किलोग्राम प्रति टिन के भाव में ट्रेड कर रहा है।
चावल व दालों के भाव
बासमती चावल अब 8000-9000 रुपये प्रति क्विंटल (Rice Price Update) हो गए हैं। डबल टुकड़ी चावल के रेट 4500 से 5420, टुकड़ी 3200 से 4230, गोल्डन बासमती साबुत 8100 से 10500 प्रति क्विंटल पर पहुंच गए हैं, कणी 3510 से 4000, पोहा 3900 से 5600। मूंग दाल 8800 से 9500 (Moong Daal Ke taja rate), मूंग मोगर 9700 से 10350, उड़द दाल 10500 से 10800, उड़द मोगर 10800 से 12500 प्रति क्विंटल, तुअर दाल 14200 से 16200, चना दाल 9100 से 9450, मसूर दाल 7000 से 7457 रुपए प्रति क्विंटल बिकी।