sarso ka bhav : सरसों में बंपर तेजी, चना भी हुआ महंगा, जानिये खाद्य तेल और घी का भाव
sarso ka bhav :देशभर की मंडियों में सरसों के रेट तेजी पकड़ रहे हैं। किसानों के लिए एक गुड न्यूज यह भी है कि अब सरसों के अलावा चने के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। इससे किसानों को दोहरा फायदा हो रहा है। विभिन्न राज्यों की मंडियों में (Anaj mandi ke taja bhav) सोयाबीन, मैथी व अन्य अनाजों तथा बाजारों में खाद्य तेलों के दामों में काफी उतार-चढ़ाव हुआ है। आइये जानते हैं देशभर की मंडियों के ताजा भाव इस खबर में।
My job alarm (sarso ka bhav) : रबी की कई फसलों की अब भी अलग-अलग मंडियों में खरीद-फरोख्त जारी है। इनमें खासकर सरसों व चने की खरीद जोरों पर है। सरसों के दामों (Mandi Bhav Today) की बात करें तो कई मंडियों में यह न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum support price) पर बिक ही रहा है, कई में भाव स्थिर हैं। इसके बावजूद अनेक किसान सरसों को MSP से भी ऊपर के दामों में बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। इससे आढ़तियों की भी बल्ले-बल्ले है। दूसरी और खाद्य तेल और घी के भावों में भी उतार-चढ़ाव आया है। यहां पर आपको सरसों (mustard price), चना, मैथी व सोयाबीन सहित अन्य अनाजों का मंडियों में ताजा रेट बताने जा रहे हैं।
110 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ा सरसों का भाव
सरसों की बात करें तो यह 110 रुपये प्रति क्विंटल (mustard price today) तेजी पर बिक रही है। चने के दामों (Chana update price) में 55 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई है तो मैथी 160 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी पर बिकी। इसके अलावा सोयाबीन का भाव 150 रुपए प्रति क्विंटल सुस्त हो गया है। लहसुन 6000 से 28500 रुपए प्रति क्विंटल रहा। उधर किराना बाजार में खाद्य तेलों में तेजी दर्ज की गई है। इसका प्रभाव रसोई के बजट पर पड़ेगा।
आज का सरसों का भाव (sarso rate today)
बस्सी में सरसों का रेट (राजस्थान) 6070 रुपये प्रति क्विंटल/-
कोटा मंडी में सरसों का भाव रेट (राजस्थान) 5860 रुपये प्रति क्विंटल/-
जयपुर मंडी में सरसों का रेट (राजस्थान) 6285 रुपये प्रति क्विंटल/-
सिरसा मंडी में सरसों का भाव (हरियाणा) 5990 रुपये प्रति क्विंटल/-
हिसार में सरसों भाव (हरियाणा) 5700 रुपये प्रति क्विंटल/-
मैनपुरी में आज का सरसों का भाव (उत्तर प्रदेश) 5860 रुपये प्रति क्विंटल/-
इटावा में सरसों का भाव (उत्तर प्रदेश) 6100 रुपये प्रति क्विंटल/-
मेरठ मंडी में सरसों का भाव आज का (उत्तर प्रदेश) 5720 रुपये/-
काला कैलारस में सरसों का भाव (मध्य प्रदेश) 6200 रुपये प्रति क्विंटल/-
बैतूल मंडी में सरसों का भाव आज का (मध्य प्रदेश) 6050 रुपये/-
मुंबई मंडी में सरसों का रेट (मुंबई) 7160 रुपये प्रति क्विंटल/-
समस्तीपुर में सरसों का भाव आज का (बिहार) 5920 रुपये प्रति क्विंटल/
अलग-अलग फसलों के इस तरह से रहे भाव
गेहूं के दाम 2660 से 2810 रुपये (Wheat price update) प्रति क्विंटल रहे, धान सुगन्धा 2220 से 2461, धान (1509) 2500 से 2620, धान (1718) 3200 से 3410, धान पूसा 2310 से 2708, सोयाबीन 3910 से 4660, सरसों 5850 से 6650, अलसी 5310 से 5660, ज्वार शंकर 2220 से 2710, ज्वार सफेद 3520 से 4020, बाजरा 2010 से 2160 (Bajra Price Today), मक्का 2010 से 2320, जौ नया 1900 से 2150, तिल्ली 11500 से 13510, मैथी 4700 से 5520, कलौंजी 13010 से 17860, धनिया सूखा बादामी 5700 से 6200, धनिया ईगल 6150 से 6300, रंगदार 6510 से 7520, मूंग नया 6500 से 8020, उड़द 6010 से 8510, चना देशी 6500 से 7200(Chana price), चना मौसमी 6520 से 7160, चना पेप्सी 6510 से 7190 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
खाद्य तेलों के नए रेट
सोया रिफाइंड में फॉर्च्यून का 15 किलो वाले टिन का भाव 2080 रुपये रहा। इसी प्रकार चंबल का रेट 2030 रुपये प्रति 15 किलोग्राम, सदाबहार 1960, लोकल रिफाइंड 1850 (Refind ke taja rate), सोयुग गोल्ड 1940, दीप ज्योति 1985, सरसों स्वास्तिक 2510, अलसी 2370 रुपए प्रति टिन (15 किलोग्राम) रहे।
मूंगफली व वनस्पति घी के दाम
मूंगफली में स्वास्तिक निवाई 2580 रुपये प्रति टिन (Mungfali ka bhav), कोटा स्वास्तिक 2540, सोना सिक्का 2780 रुपए प्रति टिन बिकी। वनस्पति घी में स्कूटर 1750, अशोका 1750 रुपए प्रति टिन पर ट्रेड करते दिखाई दिए।
चीनी व देसी घी के दाम
चीनी में भी काफी उतार चढ़ाव दिखा, यह 4030 से 4070 रुपये प्रति क्विंटल (Sugar price today)तक बिकी। देसी घी में मिल्क फूड 7850 रुपये, कोटा फ्रेश 7740 रुपये, पारस 8080 रुपये (Desi Ghee ka taja bhav) प्रति टिन, नोवा 7700, अमूल 8650, सरस 8410, मधुसूदन 8550 रुपए प्रतिटिन के हिसाब से बिके।
बासमती चावल का रेट 9000 से पार
बासमती चावल 8040 से लेकर 9010 रुपये प्रति क्विंटल (Basmati rice ka rate) बिका। उधर मूंग दाल 8850 से लेकर 9320 रुपये प्रति क्विंटल बिकी, मूंग मोगर 9700-10310, उड़द दाल 10010- 10820, उड़द मोगर 10810-12630, तुअर दाल 14020-16220, चना दाल 9100-9410, मसूर दाल 7000-7320 रुपए (Daal ka rate) प्रति क्विंटल रहे।