My job alarm

pulse price : अब सस्ती मलेगी चना, मूंग और मसूर दाल, सरकार इस रेट पर करेगी बिक्री

Pulse price down : इन त्योहारी दिनो में हर चीज के दाम बढ़ते ही नजर आ रहे है। हाल ही में जारी मंडी भावों के अनुसार दालों के दाम में उछाल दर्ज किया जा रहा है लेकिन अब सरकार की ओर से इन्हे सस्ते दामों पर मुहैया कराने की तैयारी चल रही है। आइए जान लें कि सरकार किन रेटों पर करेगी चना, मूंग और मसूर दाल की (dal sale on lowest price)  बिक्री...
 | 
pulse price : अब सस्ती मलेगी चना, मूंग और मसूर दाल, सरकार इस रेट पर करेगी बिक्री

My job alarm - (dal price) अब लगातार त्योहार के दिन चल रहे है। इन दिनों बढ़ रही डिमांड के चलते हर चीज के रेट भी आसमान तक पहुंचते जा रहे है। गेंहू, चना, दाल आदि सब चीज महंगाई की ओर चलते ही जा रहे है। हालात कुछ यूं होते जा रहे है कि ये सब अब आम आदमी की पहुंच से बाहर होते जा रहे है। इसी विषय पर सरकार भी अपनी चिंता व्यक्त कर रही (inflation rate) है। अब सरकार की ओर से लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए दालें सस्ते रेट पर उपलब्ध कराई जाएंगी। सरकार इन्हे कम रेट में बेच कर लोगों पर से महंगाई कर बोझ कम करने जा रही है। दरअसल, भारत में दालों की कीमतों में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसी बीच भारत ब्रांड (Bharat brand)  के तहत सरकार देश में बाजार से 20 से 25 प्रतिशत कम कीमत पर सस्ती दाल उपलब्ध करवा रही है। 


कम दाम पर मिलेंगी दालें


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उपभोक्ता मामलों के विभाग ने अपने सब्सिडी वाले दाल कार्यक्रम का विस्तार करते हुए साबुत चना और मसूर दाल को कम रेट पर उपलब्ध करवाने की पेशकश रखी है। आपको जानकर खुशी होगी कि सरकार की इस पहल के साथ चना, मूंग और मसूर दाल को कीमतों में छूट के साथ खरीदा जा सकेगा। इन दालों की खरीदारी कॉपरेटिव रिटेल नेटवर्क और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से की जा (bharat dal scheme) सकेगी। अब आप महंगाई के दौर में भी सस्ते में ये चीजें खरीद पाएंगे। 


चेक करें प्रति किलो दाल के रेट


अगर इनके रेट की बात करें तो हम आपको बता दें कि साबुत चना 58 रुपये प्रति किलोग्राम (chana price) , चना दाल 70 रुपये प्रति किलोग्राम (chana dal price) , मूंग दाल 107 रुपये प्रति किलोग्राम (moong daal price) , साबुत मूंग दाल 93 रुपये प्रति किलोग्राम (sabut moong dal price)  और मसूर दाल (masur dal price) को 89 रुपये प्रति किलोग्राम कीमत पर खरीदा जा सकेगा।


ऐसे की जाएगी सस्ती दालों की बिक्री


अगर आप सस्ते में दाल खरीदने का सोच रहे है तो आपको ये मालूम होना चाहिए कि 'भारत दाल' के (Bharat Dal)  तहत मोबाइल वैन के जरिए बिक्री की जाएगी। 'भारत दाल' के दूसरे चरण की शुरुआत को लेकर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "यह पहल उपभोक्ताओं को किफायती मूल्य पर आवश्यक खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि है।"


सरकार बेचेगी इतनी चना और मूंग दाल


सरकार की ओर से ये सस्ती दाल मुहैया कराने का काम राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (National Cooperative Consumers Union), राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (National Agricultural Cooperative Marketing Federation) और केंद्रीय भंडार जैसी सहकारी समितियों और अन्य चैनलों के माध्यम से किया जाएगा। 'भारत दाल' पहल (bharat dal sale)  के दूसरे चरण के तहत सरकार मूल्य स्थिरता बनाए रखने के लिए अपने बफर स्टॉक से दालें बेच रही है। सरकार ने खुदरा हस्तक्षेप के जरिए वितरण के लिए 3 लाख टन चना और 68,000 टन मूंग आवंटित किया है।


सरकार ने खरीदे 4.7 लाख टन खरीदे प्याज भी


'भारत दाल' की बिक्री दोबारा शुरू होने के साथ त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं के लिए सप्लाई बढ़ने की भी उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा, सस्ती सब्जियों की बिक्री (vegetable sale by government)  के लिए सरकार ने एनसीसीएफ और नेफेड के माध्यम से मूल्य स्थिरीकरण बफर के लिए रबी फसल से 4.7 लाख टन प्याज खरीदा है।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने 5 सितंबर से बफर से प्याज का निपटान (Onion retail price) शुरू किया और अब तक 1.15 लाख टन बेचा जा चुका है। एनसीसीएफ ने 21 राज्यों में 77 केंद्रों और नेफेड ने 16 राज्यों में 43 केंद्रों पर प्याज बेचा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now