Onion Price Update - कब मिलेगी महंगे प्याज से राहत, जानें ताजा अपडेट
Onion Price Update - शादियों का मौसम शुरू हो गया है. इस दौरान बड़ी मात्रा में खाना पकाया जाता है. इस दौरान बता दें कि प्याज की कीमते हर बदलते दिन के साथ बढ़ रही है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर भी पड़ रहा है और इसे खरीदने के पहले लोगों को दो बार सोचना पड़ रहा है... लेकिन इस बीच एक राहत की खबर है-

My job alarm - दिवाली के बाद शादियों का मौसम शुरू हो गया है, जिसमें मेहमानों की भीड़ रहती है. इस दौरान बड़ी मात्रा में खाना पकाया जाता है. खासकर घरों में सब्जियों और दालों में प्याज का खूब इस्तेमाल होता है. हाल ही में प्याज की कीमत (Onion Price Hike) 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई, जिससे लोगों ने इसका उपयोग कम कर दिया है.
लेकिन आपको बता दें कि अब लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही है. दरअसल आने वाले दिनों में प्याज की कीमत काफी कम हो सकती है, जिससे शादी-ब्याह वाले घरों को तो राहत मिलेगी. वहीं जो लोग किलो-दो किलो प्याज खरीदते हैं, उन्हें भी राहत मिलेगी.
कहां तक गिरेगी प्याज की कीमत?
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में प्याज की कीमत 60 से 70 रुपए के बीच है, जबकि हाल ही में यह 80 रुपए तक पहुंच गई थी. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमत 10 से 15 रुपए और कम हो सकती है. इससे प्याज को दाल-सब्जी में पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है.
कब तक खाना पड़ेगा महंगा प्याज?
देश में प्याज की दो प्रमुख फसलें होती हैं. पहली फसल की कटाई (Harvesting crops) नवंबर से जनवरी के बीच होती है, जबकि दूसरी फसल जनवरी से मई में कटती है. दिवाली और छठ के बाद मजदूर खेतों में लौटने लगे हैं, जिससे पहली फसल की कटाई शुरू हो गई है. इसके परिणामस्वरूप मंडियों में प्याज (Onion in markets) का आवाक बढ़ने लगा है. इसलिए, आने वाले एक-दो हफ्तों तक प्याज की कीमतें महंगी रहने की संभावना है. इसके बाद कीमतों में राहत मिल सकती है.
देश में यहां है सबसे बड़ी प्याज की मंडी-
भारत और एशिया की सबसे बड़ी प्याज की मंडी लासलगांव, महाराष्ट्र में स्थित है. यहां से देश के विभिन्न बाजारों में प्याज की व्यापक सप्लाई होती है. नासिक जिले की यह मंडी प्याज के व्यापार का प्रमुख केंद्र है. अन्य राज्यों जैसे कर्नाटक, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में भी प्याज की अच्छी पैदावार होती है.