Onion price today : प्याज निकालेगा आंसू, आज फिर इतने बढ़ गए प्याज के रेट
My job alarm - विधानसभा चुनावों की तारीख अब नजदीक आ रही है। चुनाव हो और चीजों के दाम ऊपर नीचे न हो ऐसा तो हो ही नही सकता है। राज्यों में अब फिलहाल लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024) की चर्चा चल रही है। फिर से चुनावी माहौल बनने वाला है। इसी के चलते अब प्याज ने एक बार फिर से अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए है।
प्याज के भाव (pyaaj ke bhaav) अभी कुछ समय पहले ही तेजी से वापिस कम पर लौटने ही वाले थे कि अब फिर से इनके दाम में उछाल आ रहा है। प्याज के भाव 5500 रुपए प्रति क्विंटल थोक में हो गए हैं। इससे इसका फुटकर भाव 70 से 80 रुपए किलोग्राम तक हो गया (per kg onion price) है।
बता दें कि महाराष्ट्र में भी बीते दिनों प्याज के भावों (onion price hike) में उछाल देखने को मिला है। यहां प्याज के भाव 5500 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच तक गए हैं। महाराष्ट्र की हिंगना नागपुर, मंगलवेढा, सोलापुर मंडी में प्याज का भाव 5500 रुपए प्रति क्विंटल और कामठी, नागपुर, में प्याज का भाव 4900 रुपए देखने को मिला। इसके अलावा कई राज्यों में भी प्याज के भावों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
प्याज के भावों में आई तेजी ने केंद्र व राज्य सरकार दोनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्याज की कीमतों पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद प्याज के भावों (onion price) में फिलहाल अभी कोई विशेष गिरावट देखने को नहीं मिल रही है।
निर्यातबंदी हटने के बावजूद क्यों बढ़ रहे प्याज के रेट
ये तो आप जानते ही होंगे कि प्याज के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया गया था। लेकिन अब वो बैन भी हटा दिया है। इसके बावजमद प्याज कीमतें (Onion rate) कम होने की बजाए बढ़ती ही जा रही है। केंद्र सरकार के द्वारा निर्यात से प्रतिबंद्ध (banned from export) तो हटा दिया गया है लेकिन एक्सपोर्टर्स का कहना है कि केंद्र सरकार ने प्याज पर 550 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य यानी एमईपी व 40 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई हुई है।
इन दोनों शर्तों के कारण प्याज का पर्याप्त मात्रा में एक्सपोर्ट नहीं हो पा रहा है। अब सवाल तो ये उठता है कि जब इतना प्याज का एक्सपोर्ट (onion export) नहीं हो पा रहा है उसके बाद प्याज के भाव क्यों बढ़ रहे हैं। फिलहाल अगर हम इन सब बातों को छोड़ दे तो इस समय प्याज के भावों में बढ़ोतरी से (Increase in onion prices) किसानों को इसका फायदा हो रहा है।
देशभर की मंडियों में प्याज का दाम
ऑनलाइन मंडी भाव (online market price) के अनुसार राजस्थान की बस्सी मंडी में 4900 रुपए, उत्तर प्रदेश (onion price in UP) की पंचपेड़वा मंडी में 4800 रुपए, हरियाणा की रेवाड़ी मंडी में 5000 रुपए, हिमाचल की धनोटू (मंडी) 5100 रुपए, छत्तीसगढ़ की दुर्ग मंडी में प्याज का भाव 4550 रुपए, गुजरात की भुज मंडी में प्याज का भाव 4700 रुपए, जम्मू-कश्मीर की आशाहीपोरा (अनंतनाग) 5550, केरल की उत्तर परवूर मंडी में 6500, मणिपुर की बिशनपुर प्याज का भाव 7200 रुपए, उड़ीसा की दमन टोपी मंडी में 620, पंजाब की एफ.जी.चूरियन मंडी में प्याज का भाव 5600 रुपए, तमिलनाडु की अम्मापेट मंडी में प्याज का भाव 6300 रुपए, तेलंगाना की हनमरकोंडा (रायथु बाज़ार) मंडी में 5368 रुपए, त्रिपुरा की बिशालगढ़ मंडी में 5000 रुपए, उत्तराखंड की मंगलौर मंडी में 4000 रुपए और पश्चिम बंगाल की बिष्णुपुर (बांकुड़ा) मंडी में प्याज का भाव 5200 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। उपरोक्त भाव देखने से पता चलता है कि देश की अधिकांश मंडियों में प्याज के भाव (pyaaj ke bhaav) 5,000 या उसके आसपास बने हुए हैं।
हरियाणा की मंडियों में क्या चल रहे हैं प्याज का भाव (onion price in Haryana Mandi)
बरवाला मंडी में प्याज का भाव- 4100 रुपए प्रति क्विंटल
पटौदी मंडी में प्याज का भाव- 4200 रुपए प्रति क्विंटल
गुड़गांव मंडी में प्याज का भाव- 4050 रुपए प्रति क्विंटल
ढांडी मंडी में प्याज का भाव- 4165 रुपए प्रति क्विंटल
रेवाड़ी मंडी में प्याज का भाव- 5200 रुपए प्रति क्विंटल
घरौंदा मंडी में प्याज का भाव- 4200 रुपए प्रति क्विंटल
इंद्री मंडी में प्याज का भाव- 4560 रुपए प्रति क्विंटल
नारनौल मंडी में प्याज का भाव- 4100 रुपए प्रति क्विंटल
गोहाना मंडी में प्याज का भाव- 3800 रुपए प्रति क्विंटल
पुन्हाना मंडी में प्याज का भाव- 3400 रुपए प्रति क्विंटल
मदलौदा मंडी में प्याज का भाव- 3660 रुपए प्रति क्विंटल
लडवा मंडी में प्याज का भाव- 3600 रुपए प्रति क्विंटल
राजस्थान की मंडियों में क्या चल रहा है प्याज का भाव (onion price in Rajsthaan Mandi)
सूरतगढ़ मंडी में प्याज का भाव- 3360 रुपए प्रति क्विंटल
गोलूवाला मंडी में प्याज का भाव- 4200 रुपए प्रति क्विंटल
संगरिया मंडी में प्याज का भाव- 3550 रुपए प्रति क्विंटल
कोटा (फल और सब्जी) मंडी में प्याज का भाव- 3900 रुपए प्रति क्विंटल
श्रीगंगानगर (फल और सब्जी) मंडी में प्याज का भाव- 3400 रुपए प्रति क्विंटल
जयपुर की बस्सी मंडी में प्याज का भाव- 4900 रुपए प्रति क्विंटल
महाराष्ट्र की मंडियों में क्या चल रहे हैं प्याज का भाव (onion price in maharashtra Mandi)
अकोला मंडी में प्याज का भाव- 4578रुपए प्रति क्विंटल
भुसावल मंडी में प्याज का भाव- 3600 रुपए प्रति क्विंटल
कोल्हापुर मंडी में प्याज का भाव- 4200 रुपए प्रति क्विंटल
चांदवड मंडी में प्याज का भाव- 4200 रुपए प्रति क्विंटल
लासलगांव (विंचूर) मंडी में प्याज का भाव- 4400 रुपए प्रति क्विंटल
बसवंत (सैखेड़ा) मंडी में प्याज का भाव- 4355 रुपए प्रति क्विंटल
शोलापुर मंडी में प्याज का भाव- 4570 रुपए प्रति क्विंटल
कोपरगांव मंडी में प्याज का भाव- 4200 रुपए प्रति क्विंटल
पुणे मंडी में प्याज का भाव- 4200 रुपए प्रति क्विंटल
राहाता मंडी में प्याज का भाव- 4640 रुपए प्रति क्विंटल
नासिक मंडी में प्याज का भाव- 4200 रुपए प्रति क्विंटल
जम्मू-कश्मीर की मंडियों में क्या चल रहा है प्याज का भाव (onion price in Jammu kashmir Mandi)
उधमपुर मंडी में प्याज का भाव- 5260 रुपए प्रति क्विंटल
नरवाल जम्मू (एफ एंड वी) मंडी में प्याज का भाव- 4750 रुपए प्रति क्विंटल
राजौरी (एफ एंड वी) मंडी में प्याज का भाव- 4960 रुपए प्रति क्विंटल
बटोटे मंडी में प्याज का भाव- 3800 रुपए प्रति क्विंटल
कठुआ मंडी में प्याज का भाव- 3900 रुपए प्रति क्विंटल
किसानों को क्या दी जा रही है सलाह?
खबर में दिए गए भाव देश की प्रमुख मंडियों के प्याज के अधिकतम भाव (Maximum prices of onion in major markets of the country) हैं। ऐसे में किसान अपनी प्याज की फसल बेचने से पहले स्थानीय मंडी से भावों की जानकारी अवश्य कर लें और उसके बाद ही अपनी फसल को बेचने के संबंध में उचित निर्णय लें।