Onion Price Today : आसमान छूने लगे प्याज के भाव, तोड़ दिया रिकॉर्ड
Onion Price Today : प्याज की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के बजट को बुरी तरह से प्रभावित किया हुआ है। बता दें कि सरकार के प्रयासों के बाद भी प्याज के आसमान छूते दामों से राहत नहीं मिल रही है। पिछले 20 दिनों से प्याज की कीमतें तेजी से (Onion Price Hike) बढ़ी हैं और दिल्ली में इसकी औसत कीमत 58 रुपये प्रति किलो पर स्थिर है।
My Job alarm - महंगाई की मार लगातार इस कदर बढ़ती जा रही है कि आम जनता को इसने चिंता में डाल दिया है. दरअसल, हाल ही में प्याज की कीमतों में हुई अचानक बढ़ोतरी ने लोगों की जेब को हल्का कर दिया है. पिछले 20 दिनों से प्याज के दाम तेजी से बढ़े हैं और दिल्ली में इसकी औसत कीमत 58 रुपये प्रति किलो पर स्थिर है. वहीं अखिल भारतीय स्तर पर प्याज की अधिकतम कीमत (maximum price of onion) 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. सरकार के प्रयासों के बाद भी प्याज की आसमान छूती कीमतों से राहत नहीं मिल रही है।
उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्याज की अखिल भारतीय औसत कीमत 49.98 रुपये प्रति किलो रही जबकि मॉडल कीमत 50 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई. प्याज की मिनिमम कीमत 27 रुपये प्रति किलो है, लेकिन इन दिनों अधिकतम कीमत 80 रुपये तक पहुंच गई है. व्यापारियों का कहना है कि सप्लाई चेन में बाधा और मांग में बढ़ोतरी के चलते कीमतों में उछाल आया है.
Delhi-NCR और मुंबई में केंद्र सरकार (Central Government) ने 5 सितंबर से प्याज की कीमत 35 रुपये प्रति किलो तय की है. इसका उद्देश्य महंगाई को नियंत्रित (Control Inflation) करना है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, एनसीसीएफ और नेफेड के पास वर्तमान में 4.7 लाख टन प्याज का भंडारण है. इसके अलावा, किसानों और व्यापारियों के पास भी लगभग 38 लाख टन प्याज का स्टॉक है.
बीते सप्ताह उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने बताया कि आने वाले महीनों में प्याज की उपलब्धता (availiability of onion) और कीमतों का पूर्वानुमान सकारात्मक है. उन्होंने कहा कि खरीफ (ग्रीष्म) में बोया गया रकबा पिछले महीने तक 2.9 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो पिछले साल की इसी अवधि में 1.94 लाख हेक्टेयर था.
सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि, सरकार देशभर में 550 बाजार केंद्रों से 22 आवश्यक वस्तुओं की कीमतों की निगरानी कर रही है जिसमें प्याज, टमाटर (Tomato price), आलू (Potato price), और अन्य खाद्य पदार्थ (Other foods) शामिल हैं. 1 अगस्त से सरकार ने 16 और आवश्यक खाद्य वस्तुओं की दैनिक थोक और रिटेल कीमतों (Retail Prices) का संग्रह और निगरानी शुरू की है.