Onion Price : प्याज को लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, सातवें आसमान में पहुंच सकते हैं रेट, अभी ये चल रहा भाव
My job alarm (ब्यूरो) : जिस स्पीड से आज प्याज के रेट बढ़ रहे है उस हिसाब से तो इनके सातवें आसमान पर पहुंचने का पूरा अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें किइस हिसाब से प्याज की कीमत (pyaaj ki kimat) 100 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच सकती है। इसके पीछे के कारण की अगर बात करें तो ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने प्याज से मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (Minimum Export Price) की सीमा को हटा दिया है।
इससे अब होगा ये कि किसान अब ज्यादा मात्रा में अच्छी कीमत पर प्याज विदेश भेज सकेंगे। हालांकि इस कदम से किसानों को फायदा होगा लेकिन घरेलू बाजार में प्याज की कीमत (Onion price in domestic market) बढ़ सकती है। इसका कारण है कि घरेलू बाजार में प्याज की आवक कम रहेगी। वहीं नई प्याज आने में भी अभी काफी समय है। ऐसे में बढ़ती कीमत के कारण आम इंसान को फिर से महंगाई की मार पड़ेगी। खुदरा बाजार में अभी भी प्याज की कीमत (onion price) 70 से 90 रुपये प्रति किलो के बीच है।
जान लें क्या है सरकार का फैसला?
जहां तक एक्सपोर्ट की बात की जाए तो आपको बता दें कि सरकार ने प्याज से मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (onion MEP) की सीमा को हटा दिया है। अभी तक प्याज पर MEP 550 डॉलर प्रति टन तय किया गया था। लेकिन विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक नोटिफिकेशन अधिसूचना जारी कर इसे तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक हटा दिया है। कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल का कहना है कि इस कदम से निर्यात प्रोत्साहन और किसानों की आमदनी में मदद मिलेगी।
चेक करें अभी क्या है प्याज की ताजा कीमत?
फिलहाल देश में जो महंगाई का हाल चल रहा है उसके कहर के चलते प्याज की कीमत (onion price) अभी भी लोगों को रुला रही है। खुदरा बाजार में प्याज 70 से 90 रुपये प्रति किलो मिल रही है। पिछले करीब 15-20 दिनों में प्याज की कीमत में तेजी आई है।
ऐसे में प्याज के व्यापारियों का कहना है कि प्याज की कीमत (onion price hike) में ये तेजी, सप्लाई चेन में बाधा और मांग में वृद्धि के चलते आई है। वहीं बारिश के कारण भी प्याज की कीमत में तेजी आई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बारिश के कारण ट्रकों की आवाजाही पर असर पड़ा है। मंडियों में प्याज (onion in wholesale market) के ट्रक समय से पहुंच नहीं पा रहे हैं। इससे मंडियों में इसकी आवक कम है।
क्यों बढ़ सकती है प्याज की कीमत?
प्याज की नई फसल के आगमन में लगेगा समय
प्याज की कमी के चलते ही इसकी कीमतें रॉकेट की तरह बढ़ रही है। अभी भी इनकी कीमतों में कमी के कोई आसार नही है। क्योंकि अभी प्याज की नई फसल आने में लगभग 2 महीने का समय लगेगा। इसलिए जाहिर सी बात है कि मंडियों में नई प्याज अभी नहीं आएगी।
जो स्टॉक है, किसान उसी प्याज का एक्सपोर्ट (onion export) करेंगे। साथ ही खुदरा बाजार में भी वहीं प्याज मिलेगी। नई प्याज न आने से भी प्याज की आवक (arrival of onion) कम होगी। ऐसे में मंडियों से प्याज (pyaaj mandi bhaav) की कमी हो सकती है। प्याज की कमी होने और मांग बढ़ने पर इसकी कीमत में इजाफा देखा जा सकता है।
एक्सपोर्ट में होगी बढ़ोतरी
जैसा कि आप जानते ही है कि प्याज को कीमतों को नियंत्रित (control onion prices) करने के लिए सरकार ने कुछ समय तक प्याज के निर्यात पर बैंन लगा रखा था। लेकिन अब वो बैन हटा दिया गया है। प्याज से MEP की बंदिशें हटाने के बाद किसान ज्यादा मात्रा में अच्छी क्वॉलिटी वाली प्याज विदेश में बेचेंगे।
इससे उन्हें प्याज की अच्छी कीमत (good price of onion) मिलेगी। प्याज का खुलकर निर्यात करने के बाद देश में प्याज की कमी भी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो मंडियों में प्याज की कमी हो जाएगी। साथ ही अच्छी क्वॉलिटी वाली प्याज (good quality onion) भी शायद ही मिले। इससे प्याज की कीमत में तेजी आएगी।