Onion Price : देश के इन राज्यों में अब 70 नही 35 रूपये किलो मिलेंगे प्याज, सरकार ने कर दिया ये काम
My job alarm - (pyaaj ka rate) देशभर में लोग प्याज के बढ़ते दामों को लेकर परेशान है। जब से प्याज की सीजन स्टार्ट हुआ है तब से अब तक शायद ही लोगों को याद होगा कि उन्होने आखिरी बार सस्ते में कब प्याज की खरीदारी की होगी। लेकिन अब लोगों को राहत मिलने वाली है। सरकार की ओर से प्याज की कीमतों (pyaaj ki kimat) को स्थिर करने के लिए अब पक्का इंतजाम कर दिया गया है। प्याज की नई आवक के बीच भी सब्जी मंडियों में प्याज (Onions in vegetable markets) की बहुतायत नहीं है और इसके दाम 50 रुपये और कहीं-कहीं 60-70 रुपये प्रति किलो तक के रेट देखे जा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने आम लोगों के लिए सस्ती प्याज (cheap onion rates) का इंतजाम करने के कदम उठाए हैं और हम समय-समय पर आपको इसकी जानकारी भी देते रहते हैं।
भारत सरकार ने की ये पहल
ये वैसे अब गहन चिंता का विषय बन चूका था। लोग प्याज की कीमतों (pyaaj ka rate) से बेहद परेशान है। लेकिन अब सरकार इस पर सख्ती से काम क रही है। देश की सरकार द्वारा की पहल के तहत उपभोक्ताओं के लिए सस्ते दरों में प्याज उपलब्ध कराने के लिए मात्र 35 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर प्याज बेची जा रही है। इस पहल के तहत मुख्य रूप से फिलहाल उत्तर प्रदेश और बिहार में प्याज के लिए वेजिटेबल वैन (Vegetable Van service for Onion) को मुहैया कराई जा रही है और इनकी लोकेशन शेयर की हैं।
यूपी में यहां मिल रहे 35 रुपये किलो में प्याज
सरकार की इस योजना के तहत इस सरकारी वैन के लिए लोकेशन तय कर दी गई है। यहां वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर में कई जगहों पर प्याज मुहैया कराई जा रही है जो 35 रुपये किलो पर मिलेगी। वाराण सी में 25 जगहों पर ये प्याज मिलेगी जबकि सोनभद्र में 14 जगहों पर सस्ती प्याज खरीदने के मौके (Opportunities to buy cheap onions) मिल रहे हैं। मिर्जापुर में 15 जगहों पर सरकारी वैन के जरिए 35 रुपये किलो प्याज मुहैया कराई जा रही है।
बिहारवालों को सरकार ने दिया सस्ती प्याज का उपहार
बिहारवालों के लिए खुशखबरी है क्योंकि बिहार में भी 35 रुपये किलो प्याज का फायदा देने के लिए 3 शहरों में वैन के जरिए बिक्री की (onion sale) जा रही है। इसमें पटना, आरा और बक्सर के नाम शामिल हैं। बक्सर के 12 जगहों पर सस्ती मिल रही है और आरा में 6 जगहों पर वैन के जरिए 35 रुपये किलो प्याज ले सकते हैं। पटना में 8 जगहों पर सरकार ने सस्ती प्याज बेचने का फैसला (when Government decided to sell cheap onion) लिया है।