My job alarm

Onion price : सातवें आसामान में पहुंची प्याज की कीमतें, 30 प्रतिशत की तगड़ी बढ़ौतरी

onion price rise : सब्जियों और प्याज के दामों ने लगातार रफतार पकड़ रखी है। आम आदमी तो अब इन्हे खरीदने से पहले कई बार सोचता है। ये आम आदमी के बजट पर भारी पड़ रहे है। अभी हाल ही में प्याज के दाम (onion rate hike) में लगभग 30 प्रतिशत की तगड़ी बढ़ौतरी दर्ज की गई है। आइए जान लें कि अब कितने चल रहे है प्याज के भाव...

 | 
Onion price : सातवें आसामान में पहुंची प्याज की कीमतें, 30 प्रतिशत की तगड़ी बढ़ौतरी

My job alarm (onion price) : इन दिनों बारिश के चलते मौसम ने तो थोड़ी राहत दे दी है लेकिन इस बारिश से मचे कोहराम ने खाद्य पदार्थ के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। जिस चीज को देखों उसके दाम आसमान छू रहे हैं। वैसे तो आलू की कीमतों में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है। इससे आम लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। लेकिन अब प्याज की बढ़ती हुई कीमतों (rising onion prices) ने उनकी परेशानी को एक बार फिर से बढ़ा दिया है।

अभी एक हफ्ते पहले तो जो प्याज 40 रुपये किलो बिक रहा था, अब उसकी कीमत बढ़कर 60 से 70 रुपये हो गई (onion price) है। ऐसे में पटरी पर लौटता हुआ आम जनता का बजट एक बार फिर से बिगड़ गया है। वहीं, व्यापारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन शुरू होने पर प्याज की कीमत में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। बात करें दिल्ली-एनसीआर की तो यहां प्याज का भाव (onion price in Delhi-NCR) 60 रुपये किलो पहुंच गया है।  किलो हो गया है।

 


नासिक और लासलगांव देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी है।  इन मंडियों में (pyaaj mandi) थोक रेट बढ़ने की वजह से खुदरा कीमतों में भी उछाल दर्ज किया गया है। व्यापारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में ही प्याज के भाव में 30 फिसदी का इजाफा हुआ है। वहीं नासिक में प्याज का थोक मूल्य (onion wholesale price) 40 रुपये प्रति किलो पहुंच गया।

व्यवसायी संघ के सचिव ने बताया कि परिवहन लागत को जोड़ने पर प्याज का थोक रेट 48 रुपये किलो आ रहा है। ऐसे में खुदरा मार्केट में पहुंचते-पहुंचते इसकी कीमत 70 रुपये किलो हो गई है। अभी भी इनके रेट स्थिर नही है। इनमें हर समय बढ़ौतरी की आशंका बनी रहती है।  

 


कम हुए प्याज के भंड़ार 
मंडी व्यापारियों का कहना है कि इन दिनों महाराष्ट्र के बाजारों में प्याज के स्टॉक (onion stock) में कमी दर्ज की गई है। इससे भी कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस साल मौसम विभाग ने अक्टूबर और नवंबर में बारिश की संभावना जताई है। इसलिए कीमतों में और वृद्धि की आशंका को देखते हुए प्याज के व्यापारी कथित तौर पर अपना स्टॉक रोक कर रखे हुए हैं। इससे भी प्याज महंगा (onion price hike) हो रहा है। इसके रेट इसके स्टॉक की कमी के करके ही चढ़ते जा रहे है।   

 

कब कम होंगे प्याज के भाव

फिलहाल प्याज की कीमतों (Onion rate) में तेजी का दौर जारी रहेगा। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में लोगों को प्याज खरीदने के लिए और जेब ढिली करनी पड़ेगी। प्याज की नई फसल आने पर ही इसकी कीमतों में गिरवाट की संभावना है। 


सब्जियों के रेट हुए कम 

बारिश के कारण हरी पत्तेदार सब्जियों के दाम में कटौती भी देखने को मिली है।  जहां धनिया का भाव 400 रुपए किलो पहुंच गया था वही अब 140 से 180 रुपये तक मिल रहा है। बात करें आलू की तो इसका भाव 15 से 20 रुपए किलो पर आ गया है।  हालांकि खुदरा बाजार में आलू भी 35 से 40 रुपए किलो तक बिक रहा है। भिंडी, शिमली मिर्च, घीया जैसी अन्य हरी सब्जियों की कीमतों में कटौती देखने को मिली है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now