My job alarm

Onion Price : डबल हो गए प्याज के भाव, जानिये कितने रुपये किलो पहुंची कीमत

onion price Hike : प्याज के दाम है कि रूकने का नाम ही नही ले रहे है। इसके दाम अब लगातार बढ़ते ही जा रहे है। हाल ही में मंडी भाव के अपडेट के अनुसार प्याज के भाव (onion rate) डबल हो गए है। इनके रेट में हो रही बढ़ोतरी चिंता का विषय बन गई है। आइए नीचे खबर में जान लें कितने रुपये किलो पहुंची प्याज की कीमत... और बाकी सब्जियों का क्या रेट चल रहा है।
 
 | 
Onion Price : डबल हो गए प्याज के भाव, जानिये कितने रुपये किलो पहुंची कीमत

My job alarm (Onion Price Hike) :  प्याज के दाम थम ही नही रहे है। गेहूं, दाल, चावल और बाकी सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी लगातार दर्ज की जा रही है। हालांकि इन सब में प्याज के दाम (onion price) लोगों को ज्यादा रूला रहे  है। इनके दाम बढ़ते ही चले जा रहे है।

पिछले पूरे हफ्ते के दौरान प्याज के थोक मूल्य में 20 रुपये प्रति किलोग्राम और खुदरा भाव में करीब 40 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। वहीं आजादपुर सब्जी मंडी (Azadpur Vegetable Mandi pyaaj ke bhaav) में आज को प्याज 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिका तो बाजार में प्याज 80 से 90 रुपये किलो पहुंच गया।

 

प्याज के बढ़ते भाव (onion price hike) के कारण की बात करें तो महाराष्ट्र में हो रही बारिश को प्याज के दाम वृद्धि का कारण बताया जा रहा है। प्याज के थोक विक्रेता आने वाले दिनों में प्याज के दाम और बढ़ने की संभावना भी जता रहे हैं। आजादपुर मंडी के प्याज व्यापारी का कहना है कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय से बारिश हो रही है और रास्ते बाधित हैं, इसका आवक पर असर पड़ा है।


जान लें कब मिलेगी राहत


आप अगर नहीं जानते है तो बता दें कि मंडी में प्याज की आवक (arrival of onion in the market) का एक बड़ा हिस्सा नासिक से आता है। वेजिटेबल ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्य ने बताया कि नई फसल आने तक प्याज के दामों में और बढ़ोतरी देखी जा सकती है। अभी प्याज के दामों में गिरवाट की कोई संभावना नहीं है। आने वाले दिनों में इसमें और भी इजाफा देखा जा सकता है।


आसमान पर पहुंचे भाव
अब मौसम के कारण बिगड़ी फसल के चलते उत्पादन कम हो गया है लेकिन कई किसान ऐसे है जिन लोगों ने प्याज स्टाक कर रखा है। चूंकि इस समय खेतों में प्याज तो है नहीं , इसलिए स्टॉक के चलते इनके दाम बढ़ते ही जा रहे है। एक महीने पहले पहले मंडी में प्याज का थोक मूल्य (wholesale price of onion) 25-30 रुपये प्रति किलो था। पिछले सप्ताह 30-35 से बढ़कर आज 60 से 70 रुपये किलो पर पहुंच गया। हालिया बढ़ोतरी के कारण बाजार में प्याज का भाव (pyaaj ka bhaav) 70 रुपये से लेकर 80 रुपये किलो हो गया।


धड़ाम गिरे इन चीजों के दाम


प्याज के दाम बढ़ने की टेंशन के बीच अब एक राहत भरी जानकारी भी सामने आ रही है। आपको बता दें कि टमाटर, आलू (potato price) के अलावा कई हरी सब्जियों के भाव नीचे भी आ गए हैं। देश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर मंडी में टमाटर के थोक दाम 10 प्रतिशत घटकर 25-30 रुपये किलो पर आ गए हैं, इस कारण खुदरा बाजार में 60 से 70 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब घटकर 30 से 45 रुपये किलो बिक रहा है।


आजादपुर मंडी में 20 से 30 रुपये किलो बिकने वाला आलू आज 15 से  20 रुपये पर आ गया। लेकिन, खुदरा बाजार में आलू के दाम नीचे नहीं आए हैं। आज भी 35 से 45 रुपये बिक रहा है। इसी प्रकार भिंडी (lady finger price), शिमला मिर्च (capsicum price), घीया, तोरई की कीमते (ridge gourd prices) 10 से 20 प्रतिशत तक गिरी, लेकिन अभी बाजार में इनके भाव यथावत हैं।


इसके अलावा पखवाड़ेभर पहले मंडी में घीया का भाव 20 से 25 रुपये था, अब घटकर 10 से 15 रुपये पर आ गया, लेकिन प्रशांत विहार मार्केट में घीया 35 से 45 रुपये किलो बिक रहा है। 15-20 दिन पहले आजादपुर मंडी में भिंडी 35 से 45 रुपये किलो थी, जो आज घटकर 15 से 20 रुपये पर आ गई। वहीं बाजार में भिंडी 50 से 60 रुपये किलो ही बिक रही (vegetables price) है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now