My job alarm

Onion Price : प्याज की बढ़ती कीमतों पर जल्द लगने वाली है ब्रेक, दिल्ली में कल होगी इतनी आवक

Onion Price Down : प्याज की कीमतों से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर सामने आ रही है। हाल ही में सामने आ रहे अपडेट के अनुसार दिल्ली मंडी में कल प्याज की भरपूर आवक आने से रेट में कटौती के आसार नजर आ रहे है। इसे लेकर रिपोर्ट भी जारी कर दी गई है। आइए आप भी जान लें कितने कम होने वाले है प्याज के दाम...
 | 
Onion Price : प्याज की बढ़ती कीमतों पर जल्द लगने वाली है ब्रेक, दिल्ली में कल होगी इतनी आवक

My job alarm -  (Onion Buffer Stock) दिल्लीवासियों के लिए अब राहत भरी खबर है। प्याज के दाम में लगातार बढ़ोतरी ही दर्ज की जा रही है। आम जनता प्याज के दाम (pyaaj ka daam)  से बेहद परेशान हो गई है। यहां तक कि आम आदमी की प्लेट से प्याज लगभग गायब होता ही नजर आ रहा है। लेकिन अब ऐसा नही होगा। अब जल्द ही प्याज आम जनता को राहत पहुंचाने वाले है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली वासियों को प्याज की बढ़ी हुई कीमतों (Onion price) से जल्द ही और राहत मिलने वाली है। 


ऐसा हम आपको बता दें कि केंद्र ने कहा है कि कीमतों को काबू में करने के लिए बाजार हस्तक्षेप के तहत 720 टन बफर प्याज की पांचवीं खेप 21 नवंबर यानि कि कल राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेगी। यह पिछले महीने शुरू की गई सरकार की पहल का एक हिस्सा है, जिसके तहत रेलवे के जरिये पहली बार महाराष्ट्र से दिल्ली तक बफर प्याज (Buffer onion arrivals from Maharashtra to Delhi) पहुंचाया जाएगा। अब तक 4,010 टन प्याज 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खुदरा बिक्री के लिए भेजा जा चुका है।


कल होगी 720 टन प्याज की आवक


जानकारी के अनुसार एक सरकारी बयान से ये पता चल रहा है कि , ‘‘720 टन प्याज की एक और खेप, जो इस सीरीज की 5वीं खेप है, कल नासिक से रवाना हुई है और इसके 21 नवंबर तक दिल्ली (onion arrivals in Delhi) पहुंचने की संभावना है।’’ 17 नवंबर को पहुंचने वाली 840 टन की चौथी खेप में से सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में खुदरा बिक्री के लिए मदर डेयरी को 500 टन, एनसीसीएफ को 190 टन और नाफेड (NAFED) को 150 टन प्याज आवंटित किया है। सरकार ने कहा कि थोक आवक ने दिल्ली में थोक (retail onion price) और खुदरा दोनों स्तर पर प्याज की कीमतों को काफी प्रभावित किया है।


दिल्ली के अलावा इन दूसरे शहरों में भी भेजे जा रहे प्याज


ऐसा नही है कि ये प्याज केवल दिल्ली वालों को ही राहत पहुंचाने वाले है। दिल्ली के अलावा, अन्य शहरों में भी इसी तरह की पहल चल रही है। सरकार ने हाल ही में चेन्नई और गुवाहाटी को 840-840 टन प्याज भेजा है। इस सप्ताह गुवाहाटी को 840 टन और भेजने की योजना है, जबकि लखनऊ को 2-3 दिनों में इतनी ही मात्रा मिलेगी। त्योहारी मौसम और मंडी बंद होने के दौरान कुछ बाजारों में आपूर्ति की कमी के बाद केंद्र ने प्याज आपूर्ति (onion supply increase) बढ़ाने का फैसला किया है। 


बता दें कि सहकारी संस्था, नाफेड ने इस सप्ताह दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR onion rates) के लिए दो अतिरिक्त रेल-रैक और गुवाहाटी के लिए एक रैक का अनुरोध किया है। सहकारी एनसीसीएफ ने आने वाले सप्ताह में एक और रैक तैनात करने की योजना बनाई है, जबकि सड़क परिवहन को बढ़ाया जा रहा है। सरकार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली की आपूर्ति के लिए सोनीपत कोल्ड स्टोरेज से भी प्याज जारी करेगी। इस साल बनाए गए 4.7 लाख टन बफर स्टॉक में से सरकार पहले ही 1.50 लाख टन की आपूर्ति (pyaaj ki supply) कर चुकी है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now