Onion Price : प्याज के भाव ने तोड़ दिया रिकॉर्ड, इतनी रुपये किलो पहुंची कीमत
My Job alarm - देश के अलग-अगल राज्यों और शहरों की मंडियों में प्याज के भाव अलग-अलग होते है। हाल ही में देश की मंडियों (onion mandi bhaav) में प्याज के भाव अपडेट हो गए है। देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के ज्यादातर जगहों पर प्याज के भाव लगातार बढ़ते ही जा रहे है ये है कि कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
रसोई घर में प्याज एक बहुत कॉमन इस्तेमाल होने वाली सब्जी है, जिसका इस्तेमाल सिर्फ सब्जियों के साथ ही नहीं बल्कि कई व्यंजनों में और सलाद के रूप होता है। ऐसे में प्याज की कीमतों (pyaaj ki kimat) ने आम आदमी के बजट को बुरी तरह से प्रभावित किया हुआ है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, प्याज की अधिकतम कीमत (maximum price of onion) 10 रुपये प्रति किलो है जबकि इसका न्यूनतम भाव 37 रुपये प्रति किलो चल रहा है।
40 लाख टन प्याज का भंडार-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उपभोक्ता मामलों की सचिव (Secretary of Consumer Affairs) निधि खरे ने पिछले हफ्ते कहा था कि आने वाले महीनों में प्याज की उपलब्धता और कीमतों का पूर्वानुमान (onion price forecast) सकारात्मक बना हुआ है। अगर प्याज की उत्पादकता की बात करें तो खरीफ सत्र में प्याज की बुवाई (onion sowing) का रकबा पिछले महीने तक तेजी से बढ़कर 2.9 लाख हेक्टेयर हो गया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में ये 1.94 लाख हेक्टेयर था। खरे ने कहा था कि किसानों और व्यापारियों के पास अब भी करीब 40 लाख टन प्याज का भंडार (Onion stock with farmers) मौजूद है।
दिल्ली में क्या है प्याज का दाम?
इन दिनों प्याज की आवक में कमी के चलते देश की राजधानी दिल्ली में औसत कीमतें 68 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्चस्तर पर बनी हुई हैं। हाल ही में जारी सरकारी आंकड़ों से ये जानकारी सामने आई। उपभोक्ता मामलों के विभाग की तरफ से जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक, प्याज का अखिल भारतीय औसत मूल्य (All India Average Price of Onion) 52 रुपये प्रति किलोग्राम रहा जबकि इसका प्रचलित भाव 60 रुपये प्रति किलोग्राम (onion price) है।
अब दिल्ली-एनसीआर में इस दाम पर प्याज बेच रही सरकार
सरकार इसके बढ़ते दामों को नियंत्रण (control onion price) करने के प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार खुद अपने भंड़ारो से प्याज को सस्ते दामों पर बेच रही है। केंद्र सरकार ने 5 सितंबर को अपनी एजेंसियों के जरिए दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के उपभोक्ताओं को 35 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर प्याज की खुदरा बिक्री (Retail sale of onion at discounted rates) शुरू की थी। एनसीसीएफ (NCCF) और नैफेड (NAFED) अपने सेंटर और मोबाइल वैन के जरिए खुदरा बिक्री कर रहे हैं।