Onion Price : प्याज के भाव ने तोड़ दिया रिकॉर्ड, 246 रुपये पहुंची कीमत
Onion Price : प्याज के दामों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से एक राज्य की मंडियों में तो प्याज की कीमतों ने लोगों के होश उड़ा रखे है। कहीं अधिक तो कहीं बहुत कम रेट देखने को मिल रहा है. ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में क्या चल रहे है प्याज के ताजा भाव...
My Job alaram - सावन बीतने के बाद प्याज की कीमत में उछाल दर्ज किया गया है. रिटेल में भी प्याज के रेट (onion retail price) बढ़ते जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ मंडियों प्याज की कीमत (Onion Price) में गिरावट भी दर्ज की गई है। मार्केट रेट (Market rate) में पहले से ही उछाल देखने को मिल रहा है.
ऐसे में हम आपको इस खबर में देश की कुछ मंडियों के रेट बताने जा रहे है, जिससे आप प्याज की कीमत का अंदाजा लगा सकते है. सबसे पहले चौंकाने वाले बाजार भाव के बारे में बता करें तो सबसे पहले केरल की मंडी का नाम आता है. पिछले कुछ दिनों से केरल की कई मंडियों में प्याज की कीमत (Onion price hike) ने यहां लोगों के होश उड़ा रखे है. आपको बता दें कि एक बार फिर इस केरल की मंडी में प्याज का अधिकतम भाव 24 हजार 600 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया है.
वहीं गुजरात के महुवा मंडी में प्याज की कीमत 710 रुपये क्विंटल दर्ज की गई है. ऐसे में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में क्या है प्याज का भाव.
प्याज का मंडी भाव
गुजरात
अनाज मंडी न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत
आनंद - 2100 2550
भुज - 3000 4300
बिलिमोरा- 3100 4200
दाहोद- 3550 4000
दीसा - 3000 3900
महुवा - 2610 3960
हरियाणा
अंबाला कैंट - 1850 3420
बल्लभगढ़ - 2500 3200
बरवाला - 3100 3600
छछरौली - 3400 4300
धंद - 3700 4100
गनौर - 3500 4000
घरौंदा - 4100 4200
गोहाना - 3200 3500
इन्द्री - 3100 4250
जगाधरी 3800 4290
झज्जर - 3900 4300
कोसली - 2200 2400
लाडवा - 3000 3000
मेहम - 3100 3000
मोहिन्दरगढ़ - 2500 3200
नारायणगढ़ - 2200 3700
नारनौल - 3800 3900
नरवाना - 3000 3530
केरल
पेरामबरा 5100 5500
पिरवाम 4500 5650
पोथेनकोडे 24760 24800
थालास्सेरी- 4300 4400
थमारास्सेरी- 4600 5400
थिरुर्रांगडी - 5200 5300
उत्तर प्रदेश
अलीगढ़- 3150 3420
इलाहाबाद- 3160 3330
अमरोहा- 3210 3420
आजमगढ़ - 3200 3350
बदायूं - 2880 3120
बहराइच - 3300 3490
बलिया - 3100 3350
बाँदा - 3320 3445
बांगरमऊ 2900 3350