My job alarm

Onion Price : प्याज के भाव ने उड़ा दी नींद, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

onion price : आजकल के प्याज के भाव ने लोगों को महंगाई के आंसू रूला रखा है। प्याज के भाव लगातार बढ़ते ही जा रहे है। सरकार भी इसे कंट्रोल करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हाल ही में सरकार की ओर से इन बढ़ते दामों की चिंता के चलते एक फैसला लिया गया है। आइए आप भी जान लें क्या है सरकार का ये फैसला और क्या आम जनता को इससे मिलने वाली है राहत...
 
 | 
Onion Price : प्याज के भाव ने उड़ा दी नींद, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

My job alarm -  Onion sale in Delhi-NCR : आए दिन प्याज के नए दाम देखने को मिल रहे है। इनकी कीमतों में लगातार वृद्धि (onion price rise) दर्ज की जा रही है। प्याज के दाम में होने वाली इस वृद्धि का कारण इसकी आवक में होने वाली कमी है। किसानों ने अपनी प्याज की फसल (onion crop storage) को स्टोर कर रखा है ताकि दाम में बढ़ातरी होने पर बेच कर अधिक लाभ कमाया जा सके।

 

लेकिन केंद्र सरकार इस पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्यरत है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार दिल्ली-NCR और मुंबई में आम लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए सस्ते दामों पर प्याज मुहैया (government onion price) कराएगी। सरकार ने गुरुवार से दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के उपभोक्ताओं के लिए 35 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर प्याज की खुदरा बिक्री (retail sale of onion) का पहला चरण शुरू किया है। 


इतना ही नही, ताजा रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ और नेफेड के पास 4.7 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक है। बता दें कि यही दोनों संस्था अपने स्वयं के स्टोर और मोबाइल वैन के माध्यम से खुदरा बिक्री (Retail sale of onion through mobile vans) करेंगे। दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के परेल और मलाड में 38 खुदरा दुकानों पर प्याज बेचा जाएगा। प्याज को प्रमुख खपत वाले क्षेत्रों में ई-कॉमर्स मंच और केंद्रीय भंडार (E-commerce platform and central repository) तथा मदर डेयरी के सफल के बिक्री केन्द्रों पर भी रियायती दर पर बेचा जाएगा। 

 


देश के इन शहरों में भी जल्द शुरू होगी सस्ते प्याज की बिक्री


अगर आज के रेट (onion rate today) की बात करें तो मौजूदा समय में राष्ट्रीय राजधानी यानि कि दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमतें (Onion retail prices in Delhi) गुणवत्ता और स्थानीयता के आधार पर 60 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक चल रही हैं। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री (Minister of Food and Consumer Affairs) प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि प्याज के रेट (onion rates) के रुझान के अनुसार प्याज की मात्रा और बिक्री केंद्रो को और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में और शहरों में भी इस तरह की बिक्री की जाएगी। 

 


इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले हफ्ते से शुरू होने वाले दूसरे चरण में कोलकाता, गुवाहाटी, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और रायपुर जैसे प्रमुख राजधानी शहरों को इसके दायरे में लाया जाएगा। पूरे भारत में बिक्री सितंबर के तीसरे हफ्ते से होगी। उन्होंने कहा, "खाद्य मुद्रास्फीति को नियंत्रण (control food inflation) में रखना सरकार की प्राथमिकता है और मूल्य स्थिरीकरण उपायों (price stabilization measures) के माध्यम से विभिन्न प्रत्यक्ष हस्तक्षेपों ने हाल के महीनों में महंगाई को कम करने (reduce inflation) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।"

 


महज इतने रूपयें किलों में की थी प्याज की खरीदारी 


प्याज के स्टॉक की खरीदारी के बारे में बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (National Cooperative Consumers Union of India) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (National Agricultural Cooperative Marketing Federation) ने बफर स्टॉक के लिए 28 रुपये प्रति किलोग्राम की औसत कीमत पर प्याज खरीदा है। इस मामले पर उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने कहा कि ये एजेंसियां ​​भारत भर में अन्य सहकारी समितियों और बड़ी खुदरा श्रृंखलाओं के साथ भी गठजोड़ कर रही हैं।


इसके अलावा उन्होने ये भी कहा कि आने वाले महीनों में प्याज की उपलब्धता और कीमतों का पूर्वानुमान (Onion availability and price forecast) सकारात्मक बना हुआ है, क्योंकि खरीफ (गर्मी) की बुवाई का रकबा पिछले महीने तक तेजी से बढ़कर 2.9 लाख हेक्टेयर हो गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह रकबा 1.94 लाख हेक्टेयर था और तो और किसानों और व्यापारियों के पास अब भी लगभग 38 लाख टन प्याज के भंडारण की सूचना (Onion storage information) है। उन्होंने कहा, "हम उपभोक्ताओं और किसानों दोनों के हित में आवश्यक कदम उठाने के लिए प्याज की फसल की उपलब्धता और कीमतों (Onion crop availability and prices) पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now