My job alarm

Onion price hike : प्याज कहीं 29 हजार तो कहीं 5 हजार, जानिये देशभर की मंडियों का भाव

onion Mandi bhaav : प्याज की बढ़ती कीमतें आज हर किसी की परेशानी का कारण बने हुए है। आम आदमी की जेब पर इसका सबसे ज्यादा असर देखने केा मिल रहा है। इनके दाम के बारे में बता दें कि ये अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होते है। प्याज कहीं 29 हजार तो कहीं 5 हजार रूपये प्रति क्विंटल मिल रहा ह। आइए नीचे खबर में जान लेते है कि देश की अलग-अल्रग मंडियों में क्या चल रहे है प्याज के भाव...
 
 | 
Onion price hike : प्याज कहीं 29 हजार तो कहीं 5 हजार, जानिये देशभर की मंडियों का भाव

My job alarm - देशभर में सबसे पहले आवक खेतों से मंडियों तक पहुंचती है और उसके बाद मार्केट के जरिए ग्राहक उसकी खरीदारी कर पाते है। देश में हर राज्य में कई मंडियां (mandi bhaav) होती है जहां कि आवक के आने के साथ ही बाजार में सप्लाई शुरू कर दी जाती है। अब इसमें बता दें कि देश में जितनी भी मंडियां है उनके दाम भी अलग-अलग ही होते है। कहीं किन्ही चीजों के रेट कम तो कहीं ज्यादा होते है।

इनके रेट में उतार चढ़ाव इनकी उपज, आपूर्ति और इनकी डिमांड (demand and supply of food) पर निर्भर करता है। अब जैसे कि पिछले दिनों ही सावन का महीना खत्म हुआ है इससे अब प्याज की डिमांड (onion demand) में तेजी देखने को मिल रही है। डिमांड बढ़ने के साथ ही इनके रेट में भी भारी उछाल आया है। क्योंकि बारिश के कहर से फसलें खराब भी हुई है जिससे कि आपूर्ति में भी कमी आई है। वहीं रिटेल बाजार में भी प्याज की कीमतें (onion price) लगातार बढ़ रही हैं, जिससे उपभोक्ताओं की चिंता बढ़ गई है। इस समय देश के विभिन्न मंडियों में प्याज के भाव में काफी भिन्नता देखने को मिल रही है, जिसमें केरल की मंडियों  में कीमतें चौंकाने वाली ऊंचाइयों तक पहुंच गई हैं और बाकी मंडियों में भी दाम कहीं ज्यादा है।  


चेक करें देशभर की मंडियों में क्या है प्याज के दाम
गुजरात की मंडियों की बात करें तो पडरा मंडी में प्याज की कीमत (price of onion in mandi) 2500 रुपये से 4000 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है, जबकि हरियाणा के गुरुग्राम में यह 1500 रुपये से 3100 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है। हिमाचल प्रदेश में, कांगड़ा की मंडियों में प्याज का भाव (Onion price today ) 4100 रुपये से 4600 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है जबकि पालमपुर मंडी में यह 4000 रुपये से 4800 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में प्याज की कीमतें 2500 से 4500 रुपये क्विंटल बिके।


जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में, उज्जैन मंडी में प्याज की कीमत (Onion rate) 1800 रुपये से 3322 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है, जबकि शाजापुर में यह 2130 रुपये से 3910 रुपये प्रति क्विंटल के बीच बिक रही है।
वहीं अगर राजस्थान की मंडियों (rajsthan mandi me pyaaj ka bhaav) की बात करें तो सीकर मंडी में प्याज की कीमत 1900 रुपये से 3100 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है, जबकि श्रीगंगानगर में यह 2800 रुपये से 3200 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में प्याज की कीमत 3150 रुपये से 3280 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है जबकि बांगरमऊ में यह 2830 रुपये से 2930 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है।


इस राज्य की मंडियों में है सबसे ऊंचे प्याज के भाव
सबसे ऊंचे प्याज के भाव की अगर बात करें तो केरल की मंडियों में प्याज का भाव (Onion price in Kerala mandi) अत्यधिक बढ़ गया है। चथानूर मंडी में प्याज की कीमत (onon price rise) 4950 रुपये से 5675 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है, जबकि कोडुवायूर में यह 3800 रुपये से 4200 रुपये प्रति क्विंटल के बीच बिक रहा है।

सबसे चौंकाने वाला रेट पोथेनकोडे मंडी (Pothencode mandi bhaav) में देखा गया, जहां प्याज का भाव 25250 रुपये से 29350 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। यह भाव पिछले कुछ दिनों में बढ़ती कीमतों की ओर इशारा करता है और केरल के बाजारों में एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। यहां की कीमतें सच में चौका देने वाली  है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now