onion price hike: प्याज की कीमतें हुई बेलगाम, अब इतने रुपये किलो पहुंचे भाव

My job alarm - Onion Price Hike: आप जानते हैं कि बीते महीनों में सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। जिसके चलते आप आदमी की जेब पर गहरा असर पड़ रहा हैं। इसी के चलते सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बारिश से फसल खराब होने और मांग की अपेक्षा आपूर्ति में कमी के चलते सब्जियों के भाव बढ़ रहे हैं। सब्जी विक्रेता संतोष ने बताया कि मंडी में सब्जियों की आवक कम हो गई है। इससे पहले यमुना (pyaaz ki keemat) बेल्ट से स्थानीय सब्जी की अच्छी आवक हो रही थी लेकिन अब पहले से आवक कम है।
इसी के चलते पहले टमाटर, अब प्याज की कीमत बेलगाम होती ही जा रही है। रिटेल मार्केट में प्याज की कीमत 60 से 80 रुपये किलो बिक रही है। राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कांदा एक्सप्रेस चलाने का ऐलान किया हैं। जिसके चलते (why onion price fall) प्याज लदी ट्रेनों को चलाने का फैसला किया लेकिन इसके बाद भी लगता नहीं हैं कि प्याज की कीमतों से अभी राहत मिलने वाली है।
कब मिलेगी महंगे प्याज से राहत -
रिटेल मार्केट में दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्याज की कीमत 60 से 80 रुपये किलो के रेट पहुंच चुके हैं। बाजार में प्याज (onion rate price hike) की बढ़ती कीमत से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में हो रही भारी बारिश प्याज के दाम में को और बढ़ा सकती है। मौसम की मार तले दबी प्याज की कीमतों में आने वाले दिनों में राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं।
प्याज पर मौसम की मार -
शहर की सब्जी मंडियों और फुटकर बाजारों में सिर्फ 10 दिन के भीतर ही सब्जियों के दाम में दोगुनी बढ़ोतरी हो गई। फुटकर बाजारों और मंडियों में प्याज 50, टमाटर 40, हरा धनिया 200, हरी मिर्च 150 प्रति किलो तक बिक रहे हैं। थोक व्यापारियों के मुताबिक प्याज की आवक घटकर एक चौथाई रह गई है। वहीं आलू की आवक 60 फीसदी कम हो गई है। फसलों को हुए नुकसान, सप्लाई चेन में आ रही बाधा के चलते प्याज, टमाटर, कुकिंग ऑयल के दाम ने महंगाई बढ़ा दी है। अगर प्याज की होलसेल कीमत देखें तो नासिक में इसकी कीमत 45 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। उम्मीद थी कि खरीफ फसल के आने से दाम कम होंगे, लेकिन बारिश के चलते फसल में हो रही देरी से कीमत में राहत मिलने में देर हो रही है। खेतों में पानी भरने से प्याज की फसलों की उगाई 10 से 15 दिन पीछे चल रही है। पहले महाराष्ट्र फिर दक्षिण भारत में बारिश के चलते प्याज की खेतों में देरी हो रही है।
कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने हाल ही में स्टॉक निकालने का प्लान किया हैं। दरअसल, नासिक से दिल्ली के लिए कांदा एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है। महाराष्ट्र के नासिक से 1,600 टन प्याज से भरी एक स्पेशल गुड्स ट्रेन (special goods train) दिल्ली भेजी गई है। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन के आने से दीवाली के कुछ दिन पहले दिल्ली और NCR को महंगे प्याज से थोड़ी राहत मिल सकती है।
फलों के दाम भी बढ़े -
सब्जियों के साथ-साथ फलों में (Fruit prices increased) सेब और केले के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। 60 रुपये दर्जन बिकने वाला केला अब 80 से 100 रुपए प्रति दर्जन बिक रहा है। वहीं सेब 100 रुपए से बढ़कर 150 से 220 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। पपीते के दाम में भी बढ़ोतरी हो गई है।