My job alarm

sarson ka bhav : एक दिन में 2 लाख से ज्यादा कट्टों की आवक, सरसों और लहसुन में आई तेजी, जानें लेटेस्ट रेट

Mandi Bhav Today : पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डालें तो सरसों के भावों (sarso price hike) में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है। साथ ही लहसुन के रेट भी सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। अगले माह में तो दाम और बढ़ने की संभावना है। किसान भी लगातार भावों पर नजर बनाए हुए हैं। ज्यादातर किसान अधिक मुनाफा लेने के लिए अभी तक सरसों को स्टॉक किए हुए हैं। इस कारण भी रेट लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि मंडियों में सरसों व लहसुन के रेट बढ़ने पर आवक जरूर बढ़ी है।

 | 
sarson ka bhav : एक दिन में 2 लाख से ज्यादा कट्टों की आवक, सरसों और लहसुन में आई तेजी, जानें लेटेस्ट रेट

My job alarm - (Mandi Bhav) सरसों के रेट में हो रही बढ़ोतरी अब बेलगाम होती दिख रही है। नवंबर माह बीतने को है, दिसंबर में सरसों के रेट और भी बढ़ने की संभावना है। इस तरह से सरसों के रेट (sarso ka rate) आगामी कुछ माह तक कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। अभी नई फसल की आवक में भी लंबा समय है। इसलिए किसानों को इसके रेट (sarso price today) और भी बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही लहसुन के भाव में भी अब जबरदस्त तेजी आई है। जैसे ही मौसम में ठंडक घुली तो लहसुन के भाव भी सातवें आसमान पर जा पहुंचे। रेट बढ़ने के कारण सरसों व लहसुन की मंडियों में आवक भी बढ़ी है। किसान ऊंचे रेट पर अपनी फसलें बेचकर तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं।

रेट बढ़ते ही बढ़ी आवक


अलग-अलग मंडियों में विभिन्न फसलों की आवक की बात करें तो यह करीब सवा दो लाख कट्टे की रही है। सरसों (sarso price 25 november) व लहसुन की आवक भी रेट बढ़ते ही बढ़ गई है। हालांकि धान की आवक कम रही है जो करीब डेढ़ लाख कट्टे ही रही। भावों की बात करें तो सोयाबीन में गिरावट दर्ज की गई है, जो करीब 35 रुपए मंदा हो गया है। सरसों में इस समय तेजी देखी जा रही है, सरसों के भाव इस समय 110 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी पर हैं। धान (1718) में भी 50 रुपए की तेजी देखी गई है। 

लहसुन में सबसे ज्यादा तेजी

सबसे ज्यादा तेजी तो  लहसुन के भावों में देखी गई है। लहसुन प्रति क्विंटल 510 रुपए तेज हो गया है। लहसुन 7020 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 33010 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। रेट बढ़ने का असर लहसुन की आवक पर भी पड़ा है। यह लगभग 5020 कट्टे की रही है। खाद्य तेलों के बाजार भाव (prices of edible oils) की बात करें तो सोयाबीन तेल 35 रुपये व मूंगफली तेल लगभग 25 रुपए प्रति 15 किलोग्राम वाले टिन के हिसाब से तेजी पर रहा।

अब ये हो गए सरसों के भाव


इस समय सरसों के भाव इसके न्यूनतम समर्थन मूल्य (sarso ka MSP) से काफी ऊपर चल रहे हैं। सरकार की ओर से इस बार के लिए सरसों का एमएसपी 5350 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया था। जबकि किसानों को सरसों के भाव प्रति क्विंटल के हिसाब से 6 हजार रुपये से भी अधिक मिल रहे हैं। औसत रूप से देशभर की मंडियों में सरसों (sarso price latest) के इस समय भाव 5520 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 6410 रुपये प्रति क्विंटल तक चल रहे हैं।
 


अलग-अलग फसलों के लेटेस्ट रेट


गेहूं का भाव इस समय 2820 रुपये प्रति क्विंटल (gehu ka bhav) से लेकर 3060 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। वहीं धान सुगन्धा पुराना 1600 से लेकर 2415 प्रति क्विंटल, धान नया 2020 से लेकर 2560 रुपये प्रति क्विंटल है। इसी तरह धान (1509 ) नया 2420 से 2810, धान नया (1718) 2510 से 3420, धान (1847) 2310 से 2760, धान पूसा नया 2410 से 2920, सोयाबीन नया 3810 से 4550, अलसी 5510 से 5860, ज्वार शंकर 2205 से 2705, ज्वार सफेद 3515 से 4010, बाजरा 2020 से 2410, मक्का नई 2155 से 2610 रुपये (mandi bhav ki news) प्रति क्विंटल के करीब हैं। 


जौ और मूंग के भावों में भी बदलाव


जौ का भाव इस समय 1910 से 2160 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। उधर मूंग के भावों (moong ka taja rate)में भी बदलाव आया है। तिल्ली 11010 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 13520 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। मैथी 4710 से 5410 रुपये प्रति क्विंटल, कलौंजी 13010 से 17855, धनिया बादामी 5710 से 6410, धनिया ईगल 6360 से 6810, रंगदार 6510 से 7815, मूंग नया 6510 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 7510 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया है। उड़द नया का रेट 4510 से लेकर 7725 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द पुराना 4010 से 7210, चना देशी 6510 से 6810, चना मौसमी 6510 से 6820, चना पेप्सी 6510 से लेकर 7010 रुपए प्रति क्विंटल के करीब बिक रहे हैं।

खाद्य तेलों के लेटेस्ट रेट


इस समय पर सोया रिफाइंड फॉर्च्यून का भाव प्रति 15 किलोग्राम वाले टिन के हिसाब से 2395 रुपये (refind oil price)के करीब है। वहीं, चंबल खाद्य तेल का रेट प्रति टिन 2350 रुपये चल रहा है। इसके अलावा सदाबहार 2255, लोकल रिफाइंड 2155, सोयुग गोल्ड 2250, दीप ज्योति 2280, सरसों स्वास्तिक 2495, अलसी 2285 रुपये प्रति टिन है। मूंगफली तेलों में ट्रक 2935, स्वास्तिक निवाई 2535, कोटा स्वास्तिक 2510, सोना सिक्का 2750 रुपए प्रति टिन के आसपास बिक रहे हैं।

वनस्पति घी व चीनी के भाव


वनस्पति घी में स्कूटर 2010 रुपये प्रति टिन के भाव से ट्रेड कर रहा है। अशोका की बिक्री 2020 रुपए प्रतिटिन के हिसाब से हो रही है। चीनी के भाव 4050 से 4085 प्रति क्विंटल पर ट्रेड करते दिखाई दे रहे हैं। 

देसी घी के भाव


देसी घी में मिल्क फूड लगभग 8110 रुपये प्रति 15 किलोग्राम वाला टिन के हिसाब से बिका। कोटा फ्रेश 8005, पारस 8045, नोवा 8210, अमूल 8560, सरस 8460, मधुसूदन देसी घी का भाव 8590 रुपए (desi ghee ka bhav) प्रतिटिन हो गया है। 

चावल व दाल के रेट


 चावल व दाल के भाव (daal rice rate today)  की बात करें तो इस समय बासमती चावल 8050 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 9010 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहे हैं। मूंग दाल 8820 से लेकर 9310 रुपये प्रति क्विंटल हैं। मूंग मोगर 9500 से लेकर 10105 रुपये प्रति क्विंटल हैं। उड़द दाल 10040 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 10510 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। उड़द मोगर 11020-12010, तुअर दाल 14010-16010, चना दाल 9020-9210, मसूर दाल का भाव 7015-7325 रुपए क्विंटल (aaj ke mandi bhav) तक पहुंच गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now