My job alarm

mustard paddy price : सरसों में तेजी, धान के गिरे भाव, जानिये खाद्य तेल और देसी घी के भी रेट

aaj ke mandi bhav : सरसों के दाम बुधवार को फिर तेजी पकड़ गए हैं। पिछले कई दिनों में इनमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उम्मीद है कि ये अगले माह और ज्यादा गति पकड़ेंगे। अभी सरसों की नई फसल की आवक में भी कई माह का समय है, ऐसे में सरसों के दाम (sarso price today) कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। दूसरी ओर खाद्य तेलों सहित घी के भाव में भी उतार-चढ़ाव देखा गया है। आइये जानते हैं आज के ताजा भाव इस खबर में।

 | 
mustard paddy price : सरसों में तेजी, धान के गिरे भाव, जानिये खाद्य तेल और देसी घी के भी रेट

My job alarm - (mandi bhav today) नवंबर माह की शुरुआत से ही सरसों के भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज 20 नवंबर को इनमें अचानक और तेजी दर्ज की गई है। संभावना जताई जा रही है कि दिसंबर में सरसों के रेट सातवें आसमान पर पहुंच सकते हैं। दूसरी ओर धान के रेट (paddy price today) में बुधवार को गिरावट आई है। इससे धान की खेती करने वाले किसानों को मायूसी हाथ लगी है। इसके साथ ही अन्य फसलों के भाव भी बदले हैं।


इन फसलों के भाव में भी आया बदलाव


देशभर की मंडियों (Mandi News) में अलग-अलग फसलों की आवक अभी जारी है। औसत रूप से बुधवार को यह आवक लगभग 250010 कट्टों की रही है। गेहूं के रेट की बात करें तो यह प्रति क्विंटल के हिसाब से 20 रुपये (wheat price today)तेजी पर बिका है। सोयाबीन 50 रुपए, सरसों 50 रुपए प्रति क्विंटल तेज रहा। धान के रेट में 50 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई है। लहसुन 7020 रुपये से लेकर 32510 रुपए प्रति क्विंटल रहा है। लहसुन की आवक जोरों पर है यह लगभग 8020 कट्टे की रही है। बाजार में खाद्य पदार्थों के भावों में अधिक हलचल नहीं हुई, इनमें स्थिरता देखी गई।


अलग-अलग मंडियों में इस तरह रहे भाव


गेहूं का भाव अब 2810 रुपये प्रति क्विंटल (wheat price update) से लेकर 2910 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। कई जगह तो गेहूं के भाव 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल (gehun ka taja bhav) तक पहुंच गए हैं। वहीं, धान सुगन्धान 2010 से 2660, धान (1509) 2610 से 2920, धान(1718) 2520 से 3480, धान (1847 ) 2310 से 2810, धान पूसा नया 2420 से 2760, सोयाबीन नया 3810 से 4490, सरसों 5520 से 6370 (sarso ka taja bhav),

अलसी 5520 से 5870, ज्वार शंकर 2220 से 2710, ज्वार सफेद 3510 से 4010, बाजरा 2020 से 2420, मक्का नई 2160 से 2620, जौ 1910 से 2160, तिल्ली 11020 से 13520, मैथी 4710 से 5420, कलौंजी 13010 से 17860, धनिया बादामी 5710 से 6520, धनिया ईगल 6360 से 6820, रंगदार 6510 से 7820, मूंग नया 6510 से 7520, उड़द नया 4530 से 7335, चना देशी 5510 से 6520, चना मौसमी 5520 से 6520, चना पेप्सी 6020 से 6615 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहे हैं।

जानिये खाद्य तेलों के भाव 


सोया रिफाइंड फॉर्च्यून का भाव (prices of edible oils) इस समय लगभग 2390 रुपये प्रति टिन (15 किलोग्राम) के हिसाब से ट्रेड कर रहे हैं। चंबल 2370, सदाबहार 2270, लोकल रिफाइंड 2170, सोयुग गोल्ड 2260 रुपये प्रति टिन चल रहे हैं। दीप ज्योति खाद्य तेल का भाव इस समय करीब 2290 रुपये प्रति टिन है। इसके अलावा सरसों स्वास्तिक का भाव 2470 रुपये (sarso oil price) प्रति टिन व अलसी का रेट 2280 रुपये प्रति टिन चल रहा है। मूंगफली तेल में ट्रक 2920 रुपये प्रति टिन व स्वास्तिक निवाई 2540, कोटा स्वास्तिक 2480, सोना सिक्का 2740 रुपए प्रति टिन के हिसाब से बिक रहे हैं।

चीनी व वनस्पति घी के भाव


चीनी के भाव इस समय  4020 से 4040 रुपये प्रति क्विंटल (chini ka bhav) हो गए हैं, वहीं वनस्पति घी  में स्कूटर 2035, अशोका के भाव 2030 रुपए 15 किलोग्राम वाले टिन के हिसाब से ट्रेड कर रहे हैं। 

देसी घी के ये हैं भाव


 देसी घी के भाव में बदलाव आया है। इनमें मिल्क फूड का रेट 8110 रुपये प्रति टिन (desi ghee ka bhav) हो गया है। कोटा फ्रेश 8020, पारस 8050, नोवा 8220, अमूल 8560, सरस 8460, मधुसूदन देसी घी का भाव 8590 रुपए प्रतिटिन (desi ghee ka taja bhav)चल रहा  है। 

दाल व चावल के भाव


बासमती चावल इस समय 8020 रुपये प्रति क्विंटल (basmati rice ka bhav) से लेकर 9020 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। मूंग दाल 8820-9310 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। मूंग मोगर 9520 से 10120, उड़द दाल 10010- 10520, उड़द मोगर 11020-12020, तुअर दाल 140010-16020, चना दाल का भाव (chna daal ka bhav)इस समय 8410 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 8630 प्रति क्विंटल पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, मसूर दाल के भाव 7010 रुपये से लेकर 7310 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now