mustard oil price : सरसों व मूंगफली तेल की कीमतें गिरी धड़ाम, जानिये थोक भाव
Edible Oil Prices : जहां गेहूं और चने की फसल के रेट में उछाल आया वहीं सरसों, मूंगफली और सोयाबीन के तेल के दामों में गिरावट देखने को मिली। तेल-तिलहन की कीमतों में अचानक गिरावट से थोक बाजार में खलबली मच गई। जानकारों का कहना है कि थोक के भाव में गिरावट (decline in wholesale prices) आई तो खुदरा के दाम क्यों नहीं घटे। व्यापारियों के अनुसार खरीफ तिलहन फसलों की आवक बढ़ने के कारण तेल-तिलहनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही खल-बिनौला के दामों में भी गिरावट देखी गई। आइये विस्तार से जानते हैं कि बाजार में किन-किन चीजों में मंदी तेजी का दौर जारी रहा।
My job alarm (mustard oil price) : पिछले कुछ दिनों से गेहूं, चना और सरसों के भाव में जहां तेजी का दौर जारी था, वहीं शनिवार को अचानक तेल-तिलहन के दामों में गिरावट आने से व्यापारियों व किसानों की नींद उड़ गई है। जानकारों का मानना है कि खरीफ तिलहन फसलों की आवक बढ़ने के साथ-साथ शिकागो एक्सचेंज कमजोर होने की वजह से तेल और तिलहन के दामों में गिरावट देखने को मिली है।
बता दें कि शुक्रवार की रात को शिकागो एक्सचेंज 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था, जिसके कारण तेल-तिलहन में गिरावट देखने को मिली है। सूत्रों के अनुसार किसानों को भी उनकी फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे और रिटेल व्यापारी मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।
मूंगफली व सोयाबीन के तेल के थोक भाव में गिरावट-
बता दें कि सोयाबीन, मूंगफली और सुरजमुखी आदि की फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) से भी नीचे बिक रही हैं, जिसके कारण इनके तेल के दामों में गिरावट आई है। शुक्रवार को शिकागो एक्सचेंज 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद होने के कारण भी सीपीओ और पामोलीन तेल के दाम घटे हैं। इसके साथ ही बिनौला के तेल के रेट भी कम हो गए। खाद्य तेल तिलहन का व्यापार करने वाले लोग खाद्य तेल के आयात शुल्क में बढ़ोतरी (increase in import duty) होने के बाद खाद्य तेल महंगा होने का जो अनुमान लगा रहे थे, वह फेल हो गया।
आयात शुल्क बढ़ाने से पहले गुजरात में जो मूंगफली के तेल का थोक भाव 146 रुपये लीटर था वह शुल्क बढ़ाने के बाद 11 रुपये घटकर 135 रुपये लीटर रह गया। इसी तरह राजस्थान में मूंगफली के तेल का थोक भाव पहले 130 रुपये लीटर था, जो अब 12 रुपये घटकर 118 रुपये लीटर रह गया। लेकिन खुदरा भाव में आज भी तेज बिक रहा है। यह एक जांच का विषय है।
इस प्रकार रहे तेल-तिलहनों के भाव-
सरसों तिलहन -6,410-6,470 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली का भाव-6,310-6,585 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली के तेल का रेट मिल डिलीवरी (गुजरात)-14,850 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली के रिफाइंड तेल का रेट-2,240-2,560 रुपये प्रति टिन।
सरसों के तेल का भाव दादरी-13,105 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी का रेट -2,105-2,210 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी के दाम- 2,115-2,220 रुपये प्रति टिन।
तिल के तेल का रेट मिल डिलीवरी - 18,910-21,999 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन के तेल का भाव मिल डिलीवरी दिल्ली- 13,110 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन का भाव मिल डिलीवरी इंदौर- 12,640 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल का रेट डीगम, कांडला- 9,605 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,955 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला का भाव मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,210 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी रेट, दिल्ली- 13,320 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,270 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना का भाव - 4,655-4,690 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज का रेट - 4,355-4,590 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल का भाव (सरिस्का)- 4,205 रुपये प्रति क्विंटल।