Kota Mandi Bhav : सोयाबीन के दामों में आई तेजी, चने की कीमत घटी, जान लें मंडी में ताजा भाव
Kota Mandi Bhav : मानसूनी सीजन में मंडियो में फसलों की आवक जारी है और इस दौरान फसलों की कीमतों में उतार-चढ़ाव कादौर जारी है। देशभर की मंडियो (Kota Mandi Bhav) में आज सोयाबीन के दामों में तेजी दर्ज क गई है और वहीं, दूसरी ओर चने की कीमतों में कमी दर्ज की गई है। आइए खबर में जानते हैं आज मंडी के ताजा भाव क्या चल रहे हैं।

MY Job Alarm : (Kota Mandi Bhav)देशभर में मंडियो में सोयाबीन और अन्य फसलों के दामों को हर रोज अपडेट किया जाता है। इस बरसाती सीजन में देशभर की मंडियों में फसलों को आवक लगातार जारी रही है। आज देशभर की मंडियो (Aaj Ka Mandi Ka Bhav) में चने की कीमतें घटी है ओर सोयाबीन के दामों में बढ़ौतरी दर्ज की गई है। आइए खबर में जानते हैं आज मंडियो में अन्य फसलों के दाम क्या चल रहे हैं।
भामाशाहमंडी मंडी में ताजा भाव
भामाशाहमंडी में बीते दिनों सभी कृषि जिन्सों की आवक तकरीबन 30000 कट्टे रही और गेहूं का भाव (Gehu Ka Bhav )20, सोयाबीन 30 रुपए तेज रहा है और चना 50 रुपए मंदा रहा है। वहीं, लहसुन की आवक (arrival of garlic)8000 कट्टे रही है। इस दौरान इसके भाव 2200 से 8500 रहे। बॉक्स पैकिंग 4000 से 9000 रुपए रहा है। वहीं, किराना बाजार में खाद्य तेलों के भावों ज्यों के त्यों बने हुए हैं।
किन फसलों की कितनी है कीमत
गेहूं की कीमत (Wheat Prices) 2571 से 2651 प्रति क्विंटल के बीच है। वहीं, धान सुगन्धा प्रति क्विंटल की कीमत 2200 से 2551 के बीच है और धान की किस्म 1847 की कीमत 2600 से 2800 के बीच बनी हुई है और धान की किस्म 1509 के भाव 2200 से 2801 रुपये प्रति क्विंटल प बने हुए हैं। धान (1718) 3000 से 3350, धान पूसा 2700 से 3101, सोयाबीन की कीमत 4000 से 4700रुपये, सरसों की कीमत 6400 से 6800 रुपये, और अलसी की कीमत 6800 से 7400 रुपये प्रति क्विंटल तक है। ज्वार शंकर की कीमत (Jwar Ki Kimat) 2200 से 2700 रुपये, ज्वार सफेद की कीमत 2800 से 4000 रुपये, और बाजरा की कीमत 2000 से 2300 रुपये प्रति क्विंटल है। मंडियों में मक्का (makke Ke Rate ) 2000 से 2200 प्रति क्विंटल पर बिक रहा है, जौ नया 2000 से 2200 प्रति क्विंटल और तिल्ली की कीमत 7000 से 9100 के बीच रही है। मैथी की कीमत (Methi Ke Rate ) 3800 से 4650 रुपये, कलौंजी की कीमत 16000 से 20000 रुपये, और धनिया नया सूखा बादामी की कीमत 6000 से 7200 रुपये प्रति क्विंटल है। धनिया नया ईगल 6500 से 7400, मूंग 6500 से 7300, उड़द पुराना 4000 से 6300, उड़द नया 5500 से 6800, चना देशी 5200 से 5601, चना मौसमी 5000 से 5600, चना पेप्सी 5000 से 5600 रुपए प्रति क्विंटल पर बिक रहा है।
जानिए कितने हैं खाद्य तेल के भाव
सोया रिफाइंड फॉर्च्यून (Soya Refined Fortune Rate)15 किलो प्रति टिन की कीमत 2230 पर है और चंबल 2200, सदाबहार 2125, लोकल रिफाइंड प्रति टिन 1970 रुपये में बिक रही है और, दीप ज्योति 2150, सरसों स्वास्तिक 2770, अलसी 2390 रुपए प्रति टिन पर बेची जा रही है।
मूंगफली के रेट
मूंगफली के ट्रक की कीमत (Price of peanuts) 2810 रुपये हैं और कोटा स्वास्तिक के रेट 2370 रुपये प्रति टिन है और सोना सिक्का 2640, कटारिया गोल्ड 2380 रुपए प्रति टिन पर बेचा जा रहा है। वनस्पति घी के स्कूटर की कीमत (vegetable ghee price) 1865 रुपये हैं और अशोका 1865 रुपए प्रतिटिन पर बेची जा रही है। बात करें चीनी के भाव की तो चीनी के भाव 4330 से 4370 क्विंटल पर बने हुए हैं।
दाल-चावल की कीमत
देसी घी के मिल्क फूड की कीमत 8880 रुपये प्रति टिन है और कोटा फ्रेश 8700, पारस 8950, नोवा 8900, अमूल 9400, सरस 9400, मधुसूदन 9280 रुपए प्रतिटिन पर मौजुद है। चावल व दाल की कीमतों (Price of rice and pulses)पर गौर करें तो चावल में बासमती चावल की कीमत 7000-8500 प्रति क्विंटल है और मूंग दाल 8000-8500 रुपये , मूंग मोगर 9000-9500 रुपये , उड़द दाल 8000-9000 रुपये , तुअर दाल 8000-10800 क्विंटल पर रही है।
कोटा सर्राफा में सोने-चांदी के भाव
अगर बात करें सोने के भाव-चांदी (Gold Silver Rate )के भाव की तो सर्राफा बाजार में बीते दिनों चांदी के भाव स्थिर रहे हैं और सोने के भाव में 50 रुपए का इजाफा हुआ है। चांदी के भाव 117700 रुपए प्रति किलो पर रहे है। अगर सोना कैडबरी के भाव(gold cadbury price) की बात करें तो इसके रेट 102050 प्रति दस ग्राम रहे हैं व शुद्ध सोने के भाव 102550 प्रति दस ग्राम पर बने हुए हैं।
कैरेट के अनुसार गोल्ड के भाव
24k गोल्ड के भाव (99.5): 102250 रुपये
22k गोल्ड के भाव : 94676 रुपये
20k गोल्ड के भाव :88913 रुपये
18k गोल्ड के भाव : 81800 रुपये
14k गोल्ड के भाव : 72007 रुपये