Grain market : सोयाबीन, चने के भाव में गिरावट, गेहूं के भाव स्थिर, जानिये तेल और घी के ताजा रेट
Grain market Price: अनाज मंडियों में फसलों के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिला। सोयाबीन के भाव में 55 रुपये, चना में 70 रुपये और धनिया 100 रुपए की गिरवाट देखी गई। वहीं देश भी की अनाज मंडियों (Grain Market Latest Prices) में गेहूं के रेट स्थिर रहे। खाद्य तेल, घी और दाल चावल के रेट में भी बदलाव हुआ। इस वर्ष सबसे ज्यादा हैरानी गेहूं के भाव में देखने को मिल रही है। रिकॉर्ड पैदवार के बाद भी लगातार गेहूं के रेट बढ़ रहे हैं।
My job alarm (Grain market Price) : इस साल चने का उत्पादन कम हुआ है। जिससे इसके भाव में शुरू से ही तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन अब भाव में गिरावट के कारण सोयाबीन और चने का स्टॉक रखने वाले किसानों को अब डर सताने लगा है। सोयाबीन के उत्पादन में भारत का दुनिया में चौथा नंबर है। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सोयाबीन, चने की सबसे अधिक पैदावार होती है। इसके अलावा ये राज्य दलहन और तिलहन फसलों में भी नंबर एक पर है। आज देशभर की अधिकांश अनाज मंडियों (Grain market ) में सोयाबीन, चने के भाव (soyabean, chana bhav) में गिरावट देखने को मिली है। अनाज मंडी (anaj mandi bhav) व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोयाबीन और चने के भाव में तेजी आ सकती है। गेहूं की बात करें तो इस बार किसानों को ठीक ठाक मुनाफा दिया है। शुरूआत से ही गेहूं का रेट न्यूनत्तम समर्थन मूल्य (Wheat MSP) से ऊपर चल रहा है।
पिछले महीने ही गेहूं की सरकारी खरीद बंद हो चुकी है। लेकिन फिर भी गेहूं के भाव (wheat price) में बढ़ौतरी जारी है। राजस्थान की कुछ प्रमुख मंडियों की बात करें तो भामाशाह मंडी (Bhamashah Mandi Bhav) में विभिन्न कृषि जिंसों की आवक 40 हजार कट्टे की रही। सोयाबीन 55, चना 70, धनिया 100 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आई है। वहीं, लहसुन 5000 से 22000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिका। थोक बाजारों में लहसुन के भाव में स्थिर रहे हैं।
आज का अनाज मंडी भाव (Grain market Price today)
गेहूं के भाव (wheat prices) 2600 से 3120 रुपये प्रति क्विंटल रहा है। वहीं, धान सुगन्धा 2200 से 2652, धान (1509) 2000 से 2600, धान (1718) 3500 से 3850, धान पूसा 2600 से 3201, सरसों 4900 से 5500, सोयाबीन 3760 से 4270, अलसी 5300 से 5550, ज्वार शंकर 2300 से 2700, ज्वार सफेद 3552 से 4100, बाजरा 1900 से 2160, मक्का 2000 से 2350, तिल्ली 11600 से 13500, जौ नया 1900 से 2250, मैथी 4700 से 5300, कलौंजी 13500 से 17750, धनिया सूखा बादामी 5600 से 6200, धनिया ईगल 6250 से 6300, रंगदार 6400 से 7500, चना देशी 6100 से 6700, चना मौसमी 5750 से 6650, चना पेप्सी 6000 से 6700 रुपए, मूंग नया 6400 से 8000, उड़द का भाव 6000 से 8660 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
खाद्य तेल का भाव
खाद्य तेलों में भी बदलाव देखने को मिला। सोया रिफाइंड : फॉर्च्यून 1780 (15 किलो प्रति टिन), चंबल 1750, सदाबहार 1510, लोकल रिफाइंड 1580, सोयुग गोल्ड 1510, सरसों स्वास्तिक 1960, अलसी 1975 रुपए प्रति टिन।
मूंगफली का भाव : ट्रक 2860, स्वास्तिक निवाई 2555, कोटा स्वास्तिक 2545,
देसी घी का रेट : मिल्क फूड 7790, कोटा फ्रेश 7140, पारस 7950, नोवा 7980, अमूल 8750, सरस 8560, मधुसूदन 8380 रुपए प्रतिटिन रहा।
वनस्पति घी का भाव : स्कूटर 1545, अशोका 1555 रुपए प्रतिटिन।
चीनी का भाव 4080 से 4120 प्रति क्विंटल रहा।
चावल भाव और दाल का भाव
अनाज मंडियों (Grain market) में बासमती चावल का भाव (rice mandi rate) 8100 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल, पौना 4900 से 6000 प्रति क्विंटल, डबल टुकड़ी 4000 से 4850 प्रति क्विंटल, टुकड़ी 2900-3300, गोल्डन बासमती साबुत 8100-10000, कणी 3400-4500, तुअर 14000 से 16500, मूंग 9100 से 10000, मूंग मोगर 9400 से 10500, उड़द 10850से 12200, उड़द मोगर 10050से 14500, मसूर 7500 से 7890, चना दाल का भाव 8100 से 8500और पोहा का भाव 3900 से 5600 रुपए क्विंटल रहा।