Garlic and Onion Price : 62 हजार रुपये क्विंटल पहुंचा लहसुन का भाव, प्याज ने भी पकड़ी रफ्तार, जानिये ताजा भाव
My job alarm - 50 हजार से ऊपर का भाव आपने सोने का ही रहा है, लेकिन किसने सोचा था कि किचन में इस्तेमाल होने वाली एक सफेद चीज भी सोने के दाम में मिलने वाली है। जी हां, हम बात कर रहे है लहसुन की। लहसुन के भाव (garlic rates) अब सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं।
यानि कि आम जानता की तो पहुंच से बाहर का काम है। इससे जहां जनता परेशान है वहीं दूसरी ओर किसानों के दृष्टिकोण से देखा जाए तो उनके लिए इससे ज्यादा फायदे का सौदा नहीं हो सकता है। ये अब सोने के भाव ही बिक रहा है। शुक्रवार को मंडी में उच्च क्वालिटी की लहसुन (high quality garlic) की एक ढेरी 62 हजार रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिका।
इसके अलावा, लहसुन (lahsun price hike) की एक ढेरी तो 45 हजार रुपये क्विंटल में भी बिकी है। इन बढ़ते दामों से किसानों की खुशी का कोई ठिकाना नही रहा है। इससे किसानों को बहुत लाभ पहुंच रहा है। वहीं प्याज के दाम भी 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल के पास पहुंच गए हैं। पिछले 10 दिनों से लागातार प्याज के भाव में इजाफा देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को मंडी में 20 हजार 200 कट्टे लहसुन की आवक (arrival of garlic) हुई।
जैसे-जैसे भारत की अलग-अलग मंडियो मे इनकी आवक (lahsun arriving in the markets) बढ़ रही है वैसे ही इनके रेट में भी उछाल आ रहा है। एक किसान के अच्छी क्वालिटी की लहसुन के ढेर को एसआर ट्रेडर्स के व्यापारी ने 62250 रुपये प्रति क्विंटल के भाव (Garlic Price Today) में खरीदा है। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार के लहसुन के भाव ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इसके अलावा ,d व्यापारी द्वारा भी एक किसान की उच्च क्वालिटी की लहसुन (Farmer's High Quality Garlic) को 45 हजार रुपये प्रति क्विंटल खरीदी गई।
प्याज की कीमतों में आया तगड़ा उछाल
लहसुन के अलावा प्याज के दाम (onion price hike) भी रूलाने को ऊतारू हो गए है। इनकी बढ़ती कीमतें लोगो की चिंता का विषय बनी हई है। आज प्याज का औसत दाम (onion average price) 3900 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। वहीं न्यूनतम में प्याज 2200 रुपये क्विंटल तक बिका। बता दें कि मंडी में 28 हजार 950 बोरी उपज की आवक (onion arrivals in Mandi) हुई थी।
आज का प्याज का भाव (onion price today)
मंडी न्यूनतम भाव अधिकतम भाव
अकलुज (महाराष्ट्र) 190 4645
भुसावल (महाराष्ट्र) 3100 3733
बहादुरगढ़ (हरियाणा) 3900 4475
बरारा (हरियाणा) 2200 3625
बरवाला(हरियाणा) 3200 3752
अहमदाबाद (गुजरात) 2200 4537
नासिक (गुजरात) 2000 4285
आनंद (गुजरात) 2000 2785
बहादुरगंज (बिहार) 3300 4200
बहादुरपुर (बिहार) 4200 4400
बाराहाट (बिहार) 4600 5100
बदनावर (मध्यप्रदेश) 2680 3700
भोपाल (मध्यप्रदेश 2960 3689
इंदौर (मध्यप्रदेश 1826 3776