anaj mandi bhav : गेहूं, चना, दाल, सोयाबीन, घी और खाद्य तेल के नए रेट
My job alarm (anaj mandi bhav) : आज देशभर की अनाज मंडियों में सरसों, सोयाबीन, गेहूं, जीरा, कपास, मूंग, सौंफ, चना, मेथी आदि फसलों के दामों में अचानक बदलाव आया है। बीते दिनों से लगातार गेहूं के रेट में अच्छा खास इजाफा देखने को मिल रहा है। 1 अगस्त से लेकर अब तक गेहूं के भाव में 300 रुपये तक की बढ़ौतरी हुई है। साथ ही चना के भाव में भी उछाल देखा जा रहा है। जानिए की प्रदेश की विभिन्न मंडियों (anaj mandi bhav ) में आज फसलों के क्या-क्या भाव रहे।
आज का मंडी भाव (anaj mandi bhav today)
आज गेहूं का रेट 2750 से 2808, धान सुगन्धा 2300 से 2508, धान (1509 किस्म) 2320 से 2880, धान (1718) 3500 से 3770, धान पूसा 2600 से 3215, सरसों 5100 से 5360, अलसी 5400 से 5680, सोयाबीन 3860 से 4485, ज्वार शंकर 2350 से 2700, ज्वार सफेद 3600 से 4000, जौ नया 1950 से 2150, तिल्ली 11550 से 13700, बाजरा 2100 से 2240 रुपये क्विंटल रहा।
वहीं मक्का 2150 से 2350, मैथी 4760 से 5305, कलौंजी 13100 से 17850, धनिया सूखा बादामी 5600 से 6280, धनिया ईगल 6180 से 6350, रंगदार 6500 से 7500, मूंग नया 6600 से 8500, उड़द 6170 से 8600, चना देशी 6400 से 7100, चना मौसमी 6100 से 6995, चना पेप्सी 6600 से 7455 रुपए प्रति क्विंटल बिका।
खाद्य तेल भाव का भाव
खाद्य तेल के रेट में भी बदलाव रहा। (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड : फॉर्च्यून 1750, चंबल 1785, सदाबहार 1655, लोकल रिफाइंड 1560, सोयुग गोल्ड 1650, दीप ज्योति 1655, सरसों स्वास्तिक 1910, अलसी 1965 रुपए प्रति टिन रहा।
मूंगफली तेल का भाव : ट्रक 2954, स्वास्तिक निवाई 2570, सोना सिक्का 2760 रुपए, कोटा स्वास्तिक 2544 प्रति टिन।
देसी घी का भाव : अमूल 8710, मिल्क फूड 7755, कोटा फ्रेश 7040, पारस 7950, नोवा 7930, सरस 8510, मधुसूदन 8350 रुपए प्रतिटिन।
वनस्पति घी का भाव: स्कूटर 1530, अशोका 1555 रुपए प्रतिटिन।
चीनी का भाव: आज मंडी में चीनी का भाव 4080 से 4160 प्रति क्विंटल रहा।
चावल व दाल का भाव
दाल और चावल के भाव में भी उथल पुथल देखने को मिली। बासमती चावल का भाव 8100 से 9500 रुपये, पौना 5050 से 6100 रुपये, डबल टुकड़ी 4100 से 4850 रुपये, टुकड़ी 3160 से 3305 रुपये, गोल्डन बासमती साबुत 8000 से 10500 रुपये, कणी 3560 से 4100 रुपये, तुअर 15100 से 16540 रुपये, उड़द 10650 से 12300, उड़द मोगर 10500 से 14500, मूंग 9000 से 10500 रुपये, मूंग मोगर 9510 से 10520 रुपये, मसूर का भाव 7500 से 7800 और चना दाल का रेट 8100 से 8560 रुपये रहा।