My job alarm

Winter Shopping: दिल्ली की इन 5 मार्केट में मिलते है सस्ते सूट, शर्दियों की खरीददारी के लिए है बेस्ट जगह

Winter Shopping: इस महीने ठंड बढ़ने लगती है, इसलिए गर्म कपड़ों की ज्यादा डिमांड होती है। महिलाएं इस मौसम में वेलवेट के ट्रेंडिंग सूट और साड़ियां पहनती हैं। ऐसे में अगर आप भी ऐसा मन बना रहे है तो दिल्ली की ये पांच मार्केट आपके लिए सबसे बेस्ट है... जहां आप बेहद सस्ते दामों में अच्छे कपड़े खरीद सकती है- 

 | 
Winter Shopping: दिल्ली की इन 5 मार्केट में मिलते है सस्ते सूट, शर्दियों की खरीददारी के लिए है बेस्ट जगह

My job alarm - Winter Shopping: नवंबर का महीना शादी का सीजन होता है, जिसमें कपड़ों की खरीदारी जोरों पर होती है। इस महीने ठंड बढ़ने लगती है, इसलिए गर्म कपड़ों की ज्यादा डिमांड होती है। महिलाएं इस मौसम में वेलवेट के ट्रेंडिंग सूट और साड़ियां पहनती हैं। सोशल मीडिया (socail media) पर वेलवेट सूट देखने को मिलते हैं, लेकिन वे महंगे होते हैं। यदि आप सस्ते में ट्रेंडी वेलवेट सूट खरीदना चाहते हैं, तो दिल्ली-एनसीआर के पांच बाजार आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं। (Delhi famous shopping market)

1- चांदनी चौक मार्केट-

दिल्ली में कपड़ों के बाजार की बात करें तो चांदनी चौक सबसे प्रमुख स्थान है। सर्दियों में यह लड़कियों के लिए एक जन्नत बन जाता है, जहां ट्रेंडी वेलवेट के सूट (trendy velvet suit) उपलब्ध होते हैं। इनके दाम 500 रुपये से शुरू होकर 5 हजार रुपये तक हो सकते हैं। यहां पाकिस्तानी स्टाइल के वेलवेट सूट (pakistani velvet suit design) भी मिलते हैं, जो खासतौर पर युवतियों को आकर्षित करते हैं। चांदनी चौक में फैशन की एक अनूठी छवि है।

2- लाजपत नगर मार्केट-

दिल्ली के लाजपल नगर (lajpat nagar) की सेंट्रल मार्केट में इस समय वेलवेट के एक से एक बेहतरीन सूट आए हैं। जिनकी कीमत 200 रुपये से शुरू हो रही है। अगर सूट का पूरा सेट लेना चाहते हैं तो उसकी कीमत 2 हजार से से 4 हजार तक होती है। यहां पर वेलवेट की सिंगल कुर्ती कम कीमत पर खरीदकर उसके लिए अलग से एक सेट तैयार कर सकते हैं।

3- सरोजनी नगर-

दिल्ली में सस्ते बाजारों में सरोजनी नगर (sarojani nagar) सबसे मशहूर बाजार है। दिल्ली के इस बाजार को लेकर कहा जाता है कि यहां पर सबसे कम कीमत के कपड़े मिलते हैं। अगर शादी के लिए शॉपिंग करने का प्लान बना रहे हैं तो सरोजनी नगर से हल्दी-मेहंदी के प्रोग्राम के लिए किफायती दाम में ड्रेस ले सकते हैं। वेलवेट सूट (velvet suits) के अलावा यहां पर वेलवेट साड़ियां (velvet sarres) भी मिल जाती हैं।

सर्दियों के दौरान शॉपिंग के लिए दिल्ली की जनपथ मार्केट और नोएडा की अट्टा मार्केट बेहतरीन विकल्प हैं। यहां हल्के और भारी वेलेवट के सूट उपलब्ध हैं, जो सिंगल पीस में भी मिलते हैं। नोएडा में मुख्य रूप से डेली वियर वाले वेलवेट सूट, स्टिच और अनस्टिच दोनों प्रकार के खरीदे जा सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now