My job alarm

Winter Shopping: दिल्ली के इन बाजारों में से लें 250 रुपये वाले कपड़े, 2500 वाला मारे स्टाइल

Winter Shopping: देशभर में कड़ाके की सर्दी का असर होने लगा है, और दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के निवासियों के लिए सस्ती शॉपिंग का अवसर भी आया है। बता दें कि ये बाजार विंटर सीजन (Winter season) में खासतौर पर भीड़भाड़ से गुलजार रहते हैं। यहां कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज़ तक, सब कुछ उचित दामों में मिल जाता है।

 | 
Winter Shopping: दिल्ली के इन बाजारों में से लें 250 रुपये वाले कपड़े, 2500 वाला मारे स्टाइल

My job alarm - Winter Shopping: देशभर में कड़ाके की सर्दी का असर होने लगा है, और दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के निवासियों के लिए सस्ती शॉपिंग का अवसर भी आया है। इस मौसम में कई बजट फ्रेंडली बाजार खुलते हैं, जहां सस्ती खरीदारी की जा सकती है। इनमें सरोजनी नगर और लाजपत नगर मार्केट प्रमुख हैं। ये बाजार विंटर सीजन (Winter season) में खासतौर पर भीड़भाड़ से गुलजार रहते हैं। यहां कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज़ तक, सब कुछ उचित दामों में मिल जाता है। ऐसे में, अगर आप सर्दी के कपड़े या अन्य जरूरी सामान खरीदना चाहते हैं, तो ये बाजार आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं।

सरोजनी नगर मार्केट- (Sarojini Nagar Market)

दिल्ली में सस्ती मार्केट का नाम आते ही दिमाग में सबसे पहले सरोजिनी नगर का नाम घूम जाता है। यहां पर दिल्ली में सबसे सस्ते कपड़े खरीदे जा सकते हैं। जिनकी कीमत 10 रुपये से शुरू हो जाती है। इसके अलावा यहां पर 1000 रुपये में बहुत अच्छा वुलन का सूट सेट खरीदा जा सकता है। सरोजिनी नगर मार्केट में सर्दियों के सीजन में भीड़ बहुत बढ़ जाती है। यहां पर लॉन्ग कोट (long coat), स्वेटर, ब्लेजर, कार्डिगन 300 से 500 रुपये में खरीदे जा सकते हैं।

लाजपत नगर- (Lajpat Nagar)

राजधानी में लाजपत नगर मार्केट शादियों की शॉपिंग के लिए काफी( Delhi Shopping Best places) फेमस है। विंटर सीजन आते ही शादियों का सीजन भी शुरू हो जाता है, जिसके लिए यह मार्केट सबसे बेहतरीन ऑप्शन है। यहां से 500 रुपये से लेकर 5 हजार तक के बेहतरीन विंटर वियर (winter wear clothes) खरीदे जा सकते हैं। महंगे शोरूम से लेकर बाहर लगे कपड़ों के स्टॉल से कपड़े खरीदे जा सकते हैं।

शाहीन बाग मार्केट- (Shaheen Bagh Market)

बजट फ्रेंडली मार्केट में चौथा नाम आता है शाहीन बाग का, जहां पर आप अपने बजट के हिसाब से शॉपिंग कर सकते हैं। इस मार्केट में सर्दी और गर्मी दोनों ही सीजन में काफी भीड़ देखने को मिलती है। बाहर से इसको देखेंगे तो हर तरफ महंगे शोरूम दिखेंगे। वहीं, दूसरा हिस्सा इस मार्केट का ऐसा है जहां से 200 रुपये में अच्छे विंटर वियर खरीदे जा सकते हैं।

बाटला हाउस- (Batla House)

दिल्ली में ओखला में बाटला हाउस मार्केट है, जहां पर काफी अफोर्डेबल प्राइस (afforadable price) में कपड़े मिलते हैं। इसके लिए सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन (metro station) जामिया मिल्लिया इस्लामिया है, यहां से उतरते ही आपको ये मार्केट दिख जाएगा। बाटला हाउस मार्केट में शादियों के लिए अच्छे महंगे कपड़े खरीदने से लेकर 500 रुपये तक की वुलन कुर्तियां और स्वेटशर्ट खरीदी जा सकती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now