Wine Beer : भारत में इस राज्य की महिलाएं पीती हैं सबसे ज्यादा शराब
Alcohol consumption : शराब पीने वालों की संख्या अब दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यहां तक की लोग इसे लाइफस्टाइल का हिस्सा समझने लगे हैं। ऐसा नही है कि सिर्फ पुरूष ही शराब का सेवन करते है। आज कल महिलाएं भी इस मामले में कुछ कम नही है। अब महिलाएं भी काफी मात्रा में शराब का सेवन करने लगी है। आइए आज हम आपको बताते है कि हमारे देश में किस राज्य की महिलाएं सबसे अधिक मदिरापान करती है।
My job alarm- शराब का सेवन एक बार शुरू करने के बाद उसकी ऐसी लत लग जाती है कि व्यक्ति बाद में चाह कर भी उस लत से जल्दी से छुटकारा नहीं पा सकता है। अगर आपने कभी देखा हो तो अकसर ये चेतावनी भी दी जाती है कि शराब का सेवन सेहत के लिए हानिकारक (alcohol consumption is injurious to health) है लेकिन फिर भी लोग भारी मात्रा में इसका लगातार सेवन करते आ रहे हैं। इसमें केवल पुरूष ही नही बल्कि महिलाओं की गिनती भी शराब पीने (alcohol consumption) वालों में कुछ कम नही है।
जो लोग इसके आदी होते हैं उन्हें तो किसी भी कीमत पर ये चाहिए ही चाहिए। हाल के वर्षों की बात की जाए, तो पुरुषों की तरह शराब पीने वाली महिलाओं की संख्या (Number of women drinking alcohol) भी तेजी से बढ़ी है। कई बार महिलाएं नशे में धुत सड़क पर गिरती पड़ती देखी जाती हैं। महिलाओं मे शराब पीने का चलन (alcohol drinking trend among women) इन दिनों तो आग की तरह बढ़ रहा है।
लेकिन अगर कोई आपसे पूछे कि किस राज्य में सबसे ज्यादा महिलाएं शराब पीती हैं, तो शायद ही इसका जवाब आपके पास होगा। आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने एक सर्वे रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट ये जानकारी सामने आ रही है कि असम में भारत के सभी राज्यों में सबसे अधिक शराब की खपत (highest alcohol consumption state) होती है। यहां उन राज्यों की सूची दी गई है जहां महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती (Which state's women drink the most alcohol?) हैं। आइए चेक कर लें पूरी लिस्ट...
असम
असम देश का एक ऐसा राज्य है जहां कि महिलाएं अंधाधुंध शराब का सेवन करती (Women of Assam state consume alcohol) हैं। असम में 15-49 वर्ष की लगभग 26.3% महिलाएं शराब पीती हैं। यह प्रतिशत देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तुलना में अधिक है। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-3 यह संख्या 7.5% था, जो बढ़कर एनएफएचएस-4 में 26.3% हो गया है।
मेघालय
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मेघालय है। यहां 15-49 वर्ष की आयु वर्ग की लगभग 8.7% महिलाएं शराब पीती हैं। हालांकि, यह आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से 1.2% से काफी ज्यादा (alcohol consumption rate of Meghalaya) है। वहां लगभग हर मार्केट में आपको यह नजारा आम दिखेगी।
अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश भी शराब पीने के मामले में किसी से पीछे नही है। महिलाओं की अगर बात करें तो यहां शराब पीने वाली महिलाओं की संख्या एनएफएचएस-3 में 33.6% (Number of women drinking alcohol in NFHS-3) थी, लेकिन एनएफएचएस-4 में यह आंकड़ा काफी कम होकर 3.3% हो गया है। हालांकि, इस राज्य में रहने वाले 15-49 वर्ष की आयु वर्ग के लगभग 59% पुरुष शराब पीते हैं। यह देश के सभी राज्यों में सबसे ज्यादा है।
झारखंड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनएफएचएस-3 सर्वे में झारखंड शराब पीने वाली महिलाओं की संख्या 9.9% थी (number of women drinking alcohol in Jharkhand), लेकिन एनएफएचएस-4 में यह आंकड़ा काफी कम होकर 0.3% हो गया है। इससे पता चलता है कि इस राज्य में महिलाओं के बीच शराब की खपत बहुत कम है।
सिक्किम
अगर हम सिक्किम की बात करें तो सिक्किम राज्य में शराब पीने वाली महिलाओं की संख्या (Number of women drinking alcohol in Sikkim state) नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-3 में 19.1% था, लेकिन एनएफएचएस-4 में यह घटकर 0.3% हो गया है। यह बदलाव आश्चर्यजनक है।
त्रिपुरा
हाल ही में किए गए नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट (National Family Health Survey report) के अनुसार, त्रिपुरा में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। एनएफएचएस-3 में त्रिपुरा राज्य में महिला शराबियों की खपत का प्रतिशत 9.6% थी, लेकिन एनएफएचएस-4 में यह प्रतिशत घटकर 0.8% हो गया है।
छत्तीसगढ़
बता दें कि छत्तीसगढ़ में एनएफएचएस-3 में शराब पीने वाली महिलाओं की संख्या 11.4% (Number of women drinking alcohol in NFHS-3 in Chhattisgarh) थी, जबकि एनएफएचएस-4 में यह संख्या घटकर 0.2% हो गई है। आंकड़े बताते हैं कि शराब पीने वाली महिलाओं की संख्या में तेजी से गिरावट आई है।
इससे ज्यादा नहीं पीनी चाहिए शराब
अगर आप भी शराब (Liquor) पीते हैं तो आपको एक बात का पता होना जरूरी है कि एक दिन में कितनी शराब पीनी चाहिए। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के अनुसार जो पुरुष एक सप्ताह यानी 7 दिन में में 15 ड्रिंक्स या इससे ज्यादा शराब पीते हैं, उन्हें हैवी ड्रिंकर माना जा सकता है। वहीं महिलाओं की बात की जाए तो उनके लिए पैमाना थोड़ा अलग है। जो महिलाएं एक सप्ताह में 8 या इससे ज्यादा ड्रिंक्स लेती हैं उन्हें हैवी ड्रिंकर माना जा सकता है। मतलब कि हर दिन 1 या 2 ड्रिंक्स से ज्यादा शराब पीने को हैवी ड्रिंकिंग कहा जा सकता है। एक दिन में 1 ड्रिंक से ज्यादा शराब नहीं पीनी चाहिए।