My job alarm

Delhi की इस मार्केट में मिलते हैं बेहद सस्ते कपड़े, 1000 रुपये में भर जाता है बड़ा थैला

Delhi Market - दिल्ली में एक ऐसा मार्केट है जो थोक में सामान बेचा जाता है और वहां से आप एकदम सस्ते में चीजें खरीद सकते हैं. आज हम अपनी इस खबर में बात कर रहे है गांधी नगर मार्केट (Gandhi Nagar Market) की, यहां आप जितनी मर्जी चाहें, उतनी चीजें होलसेल में खरीद सकते हैं-

 | 
Delhi की इस मार्केट में मिलते हैं बेहद सस्ते कपड़े, 1000 रुपये में भर जाता है बड़ा थैला

My job alarm - (Delhi Market) दिल्ली में एक ऐसा मार्केट है जो थोक में सामान बेचा जाता है और वहां से आप एकदम सस्ते में चीजें खरीद सकते हैं. आज हम अपनी इस खबर में बात कर रहे है गांधी नगर मार्केट (Gandhi Nagar Market) की, जिसे एशिया के सबसे बड़े होलसेल मार्केट (wholesale market) के रूप में जाना जाता है. यहां आप जितनी मर्जी चाहें, उतनी चीजें होलसेल में खरीद सकते हैं. एक आंकड़े के अनुसार, यह मार्केट आज लगभग 100 करोड़ का टर्नओवर (turnover) कर रहा है. इस मार्केट से आप महीने भर की चीजें काफी कम पैसों में ले जा सकते हैं.

गांधी नगर बाजार में आपको सिंगल पीस कपड़ा नहीं मिलेगा. आपको सेट के अनुसार कपड़े खरीदने होते हैं, जो 3 या फिर 12 पीस में आते हैं. बच्‍चों के लिए भी यहां 3 टीशर्ट का एक सेट 150 रुपए में मिल सकता है. कितनी भी मंहगी जींस यहां 350 तक में मिल जाती है.

फैशन कपड़ों की भरमार-

गांधी नगर मार्केट (Gandhi Nagar Market) में मौसम के हिसाब से कपड़े मिल जाते हैं. इसके अलावा हर फैशन के कपड़े सस्ते दामों में उपलब्ध होते हैं. इस बाजार में लखनऊ (lucknow), अहमदाबाद, कोलकाता (kolkata), जबलपुर, कानपुर (kanpur), लुधियाना के कपड़े आसानी से मिल जाते हैं. यहां पर टॉप, सूट, कोट पैंट, जींस (jeans), शर्ट, वेस्टर्न लुक वाली शेरवानी (western look sherwani), कुर्ता पजामा थोक रेट पर मिलते हैं.

इस दिन रहता है बंद-

गांधी नगर मार्केट प्रत्येक सोमवार को बंद रहता है हालांकि रोड के किनारे कुछ दुकानें लगी रहती हैं, इसके अलावा कुछ रेडीमेड दुकानें में भी खुली रहती हैं.

यह है लोकेशन-

गांधी नगर मार्केट में जाने के लिए आपको शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन (metro station) पर उतरना होगा. इस मेट्रो स्टेशन से आपको ऑटो रिक्शा मिल जाएगा, जो बाजार में छोड़ देंगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now