Travel Tips : तीन चार दिनों की छुटि्टयों का आनंद लेने के लिए करें इन जगहों की सैर, जन्नत जैसा मिलेगा नजारा
Travel News : अगर आपकी तीन चार दिनों की छुटि्टयां हों और आपका कहीं घूमने का मन करे तो हम आपको ऐसी शानदार जगहों की जानकारी देंगे, जहां आपका जन्नत जैसा नजारा (paradise like view) मिलेगा। यहां घूमने से आपको बहुत आनंद मिलेगा और आपका दोबारा आने के लिए भी मन करेगा। अगर आप आने वाले कुछ दिनों में कहीं घूमने का प्लान (plan to travel somewhere) बना रहे हैं तो हम आपको कम बजट में जन्नत का नजारा देने वाली इन जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।
My Job alarm (ब्यूरो)। अनेक लोग छुटि्टयों में अपने बच्चों के साथ कहीं न कहीं घूमने के लिए जाते रहते हैं। ये लोग कम बजट में एक से बढ़कर एक सुंदर दार्शनिक स्थल (beautiful philosophical place) देखने का प्रयास करते हैं। इसके लिए वो कहीं न कहीं से जानकारी जुटाने का प्रयास भी करते रहते हैं। अगर आप भी मात्र तीन चार दिन की छुटि्टयां बिताने के लिए कहीं घूमने का प्लान (travel plan) बना रहे हैं तो कम बजट में बढ़िया जगह घूमने का आपका सपना साकार हो सकता है। हम आपको आपके बजट के अनुसार ऐसी जगहों की जानकारी देने जा रहे हैं, जहां आप बारिश के दिनों (rainy days) में भी घूमकर मौसम और हसीन वादियों का आनंद ले सकते हैं। आइये इन जगहों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कम बजट वाली जगहों का करें चयन
अगर आप कुछ दिनों की छुटि्टयों में शानदार जगह का भ्रमण (amazing place tour) करने का आनंद लेना चाहते हैं तो तीन से चार दिन की छुट्टियों में घूमने के लिए कई विकल्प मिल जाएंगे। हालांकि अब मानसून का दौर चल रहा है। इसलिए भ्रमण पर जाने से पहले ऐसी जगहों का चयन करें, जहां बरसात में जाया जा सकता है और साथ ही कम बजट (low budget) में घूम भी सकते हैं।
महाराष्ट्र का महाबलेश्वर बेहतर विकल्प
वैसे तो घूमने के लिए अनेक पर्यटक स्थल हैं, मगर कम बजट और इस मौसम में महाराष्ट्र के महाबलेश्वर (Mahabaleshwar of Maharashtra) में जाना बेहतर विकल्प हो सकता है। यहां पर आप लिंगमाला वॉटरफॉल, वेन्ना लेक, महाबलेश्वर मंदिर (Mahabaleshwar Temple) का भ्रमण कर सकते हैं। महाबलेश्वर जाने के लिए पुणे से बस या टैक्सी में सफर कर सकते हैं। यहां पर भ्रमण करने में लगभग 15000 रुपये खर्चा हो सकता है।
तमिलनाडु का कोडाइकनाल बढ़िया पर्यटक स्थल
इस मौसम में घूमने के लिए तमिलनाडु का कोडाइकनाल (Kodaikanal of Tamil Nadu) भी बहुत बढ़िया पर्यटक स्थल है। आप मदुरै से बस या टैक्सी पकड़कर कोडाइकनाल पहुंच सकते हैं। यहां पर आप कोडाइकनाल झील (Kodaikanal Lake), कोकर केव्स और ब्रायंट पार्क घूमने का आनंद ले सकते हैं। इस ट्रिप में भी लगभग 15000 रुपये का खर्चा हो सकता है।
बेहद ही सुंदर है कर्नाटक का कुर्ग
दार्शनिक स्थल के लिहाज से कर्नाटक का कुर्ग शहर (Coorg city of Karnataka) बेहद सुंदर है। यहां पर आप एबी वॉटर फॉल, राजा की सीट, कुर्ग कॉफी प्लांटेशन (Coorg Coffee Plantation) की सैर करके बढ़िया नजारे का आनंद उठा सकते हैं। आप मैसूर या बेंगलुरु से बस के सहारे कुर्ग पहुंच सकते हैं।
मेघालय के शिलांग की ट्रिप भी शानदार
बारिश के मौसम में घूमने के लिए मेघालय के शिलांग (Shillong, Meghalaya) की ट्रिप भी शानदार हो सकती है। यहां पर आप एलिफेंट वाटरफाल, उमियम झील या शिलांग पीक (Umiam Lake or Shillong Peak) की सैर करके गजब का आनंद ले सकते हैं। गुवाहाटी से आप आसानी से शिलांग पहुंच सकते हैं।
केरल के मुन्नार हिल स्टेशन लाजवाब
केरल के मुन्नार हिल स्टेशन (Munnar Hill Station of Kerala) भी लाजवाब हैं। यहां पर आप चाय के बागान (tea gardens) और हरियाली का बेहतरीन नजारा देख सकते हैं। यहां चाय के बागान, एराविकुलम नेशनल पार्क (Eravikulam National Park) और अट्टुकल जलप्रपात घूमने की जगह है। कोच्चि से सड़क मार्ग या रेल मार्ग के जरिए यहां पहुंच सकते हैं।