tourist place : जनवरी महीने में घुमनें के लिए ये जगह रहेंगी बेस्ट

MY JOB ALARM : कई लोगो को घुमनें-फिरनें का काफी शौक होता है। घूमने के शौकीन ज्यादातर लोग साल की शुरुआत भी ट्रिप से करना पसंद करते हैं। अगर आप भी घुमनें फिरने के शौकिन है और जनवरी में कही घुमनें जाने की तैयारी कर रहे है तो आज की यह खबर आपके लिए 'सोने पर सुहागा' के सम्मान होगी क्योकि आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है देश की उन खास जगहों के बारे मे जहां जनवरी महीने में नजारा देखने जैसा ही होता है।
जनवरी साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के कई हिस्सों में ठंड पड़ने लगती है। जनवरी में पड़ने वाली ठंड के चलते ज्यादातर लोग इस महीने घुमने की प्लानिंग करते है। वैसे तो जनवरी में आप देश की कई शानदार डेस्टिनेशन्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं मगर जनवरी में देश की कुछ खास जगहों की सैर करना जिंदगी भर के लिए यादागर एक्सपीरियंस साबित हो सकता है।
जनवरी में घुमने के लिए बेस्ट मानी जाती है ये जगह (tourist place in hindi)
शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला भारत के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों (Popular Hill Stations) में से एक है। यह अपनी भव्य वास्तुकला, चहल-पहल भरे बाजारों और मनमोहक नज़ारों के लिए मशहूर है। चाहे आप प्रकृति प्रेमी हों या रोमांच के शौकीन, शिमला की कुछ खास जगह हर किसी को खास अनुभव देते हैं। ऐसे में आप शिमला जाकर भी अपने ट्रिप को यादगार बना सकते है।
गुलमर्ग
गुलमर्ग (Gulmarg) भारत के जम्मू और कश्मीर (केंद्र शासित प्रदेश) का एक हिल स्टेशन है। यह देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक हैं। फूलों के प्रदेश के नाम से मशहूर यह स्थान बारामूला ज़िले में स्थित है। यहाँ के हरे भरे ढलान सैलानियों को अपनी ओर खींचते हैं। ऐसे में आप जनवरी के महीने में गुलमर्ग घुमने की प्लानिंग कर सकते है।
बिनसर
जनवरी महीनें में घूमने के लिए बेस्ट हिल स्टेशनों (Best Hill Stations) में से एक उत्तराखंड में स्थित बिनसर है। यह उत्तराखंड का एक अनोखा छोटा हिल स्टेशन है जो केदारनाथ, त्रिशूल और नंदा देवी चोटियों के मनमोहक दृश्यों को एक साथ प्रस्तुत करता है। यहां पर जनवरी महीने में जमकर बर्फबारी होती है, लोग इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए पहुंचते हैं।
औली
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित औली जनवरी महीने में घूमने के लिए एक बेस्ट हिल स्टेशन (best hill stations to visit in January) है। जहां स्कीइंग का भरपूर मजा लिया जा सकता है। - यहां से नंदा देवी, हाथी गौरी पर्वत, नीलकंठ और ऐरावत पर्वत की हरियाली भी देखी जा सकती है। इस अद्भुत नजारा को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं। ऐसे में आप ठंड़ के दिनो में औली जाकर भी नजारा देख सकते है।