My job alarm

Delhi NCR के ये हैं 10 सबसे बड़े मॉल, दूसरे राज्यों से भी घूमने आते हैं लोग

Biggest Malls in Delhi-NCR - देश की राजधानी दिल्ली को खरीदारी का सेंटर माना जाता है। जब भी बात शॉपिंग की होती है तो सबसे पहले लोगों की जुबान पर दिल्ली शहर का नाम आता है। क्योंकि यहां पर सस्ता महंगा और नया- पुराना सबकुछ मिल जाता है। वहीं, कुछ लोगों को मॉल में शॉपिंग करने का शौक होता है। तो ऐसे में आज हम आपको दिल्ली-NCR के 10 सबसे बड़े मॉल के बारे में बताएंगे, जो बड़े होने के साथ साथ दिखने में भी बहुत खूबसूरत हैं। इसलिए यहां घूमने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। चलिए जानते हैं - 

 | 
Delhi NCR के ये हैं 10 सबसे बड़े मॉल, दूसरे राज्यों से भी घूमने आते हैं लोग

My job alarm (ब्यूरो)। भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है। इसी के चलते देश में कई बड़ी कंपनियां बिजनेस करना चाहती हैं। इसी वजह से आज देश के छोटे बड़े शहरों में मॉल (Biggest Malls) स्थापित हो चुके हैं। बड़े शहरों में तो मॉल की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।  पहले सिर्फ बड़े शहरों में ही Malls हुआ करते थे, लेकिन अब छोटे शहरों में भी मॉल बन रहे हैं। दिल्ली, नोएडा, मुंबई जैसे बड़े महानगरों में हर जगह बड़े बड़े मॉल्स ही नजर आते हैं। शॉपिंग का शौक रखने वालों को इन मॉल्स में वो सारी सुविधाएं और मनपसंद के ब्रांडिड कपड़े मिलते हैं। जिन्हें आप एक घर खरीद सकते हैं। अगर हम दिल्ली-NCR (Delhi-NCR biggest malls) की बात करें तो यहां शॉपिंग मॉल की कोई कमी नहीं है। ये मॉल न केवल शॉपिंग के लिए बल्कि मनोरंजन, खान-पान और कई अन्य गतिविधियों के लिए भी एक लोकप्रिय हैं। आज हम आपको दिल्ली-NCR के 10 सबसे बड़े और खूबसूरत मॉल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां धूमने के लिए दूसरे राज्यों से लोग आते हैं। 

 

 

डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, नोएडा


 
नोएडा में स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया (DLF Mall of India) दिल्ली-NCR का एक सबसे बड़ा और खूबसूरत मॉल है। यह लगभग 20 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है यह मॉल अपने आधुनिक डिजाइन और लग्जरी ब्रांड्स के लिए जाना जाता है। यहां आपको हाई-एंड फैशन, ज्वैलरी, घड़ियां और अन्य लग्जरी उत्पाद आसानी से मिल जाएंगे।

 

सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल, साकेत

 

सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल (Select City Walk Mall) को दिल्ली का सबसे बड़ा मॉल होने का गौरव प्राप्त है, जो साकेत में स्थित है। यह मॉल 13 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है और इसमें 300 से अधिक ब्रांड, 50 से अधिक रेस्तरां और एक मल्टीप्लेक्स शामिल है। यहां आपको हर तरह की सुविधा मिलेगी, चाहे वह फैशन हो, इलेक्ट्रॉनिक्स हो या मनोरंजन।

 

एम्बिएंस मॉल, वसंत कुंज

 

दिल्ली के वसंत कुंज में स्थित एम्बिएंस मॉल  (Ambience Mall) एक और लोकप्रिय शॉपिंग डेस्टिनेशन है। यह मॉल अपने विशाल फूड कोर्ट और मनोरंजन विकल्पों के लिए जाना जाता है। यहां आपको कई तरह के रेस्तरां, कैफे और बार मिलेंगे जहां आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं।


पैसिफिक मॉल, टैगोर गार्डन

दिल्ली के टैगोर गार्डन में स्थित पैसिफिक मॉल (Pacific Mall) एक और बड़ा शॉपिंग मॉल है। यह मॉल अपने बजट-फ्रेंडली ब्रांड्स और किफायती विकल्पों के लिए जाना जाता है। यहां आपको कपड़े, जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामान आसानी से मिल जाएंगे।


एम्बिएंस मॉल, गुरुग्राम

दिल्ली-एनसीआर में शॉपिंग मॉल की दुनिया में एम्बिएंस मॉल (Ambience Mall) का नाम काफी बड़ा है। गुरुग्राम में स्थित यह मॉल अपनी लग्जरी ब्रांड्स, हाई-एंड शॉपिंग, शानदार इंटीरियर और शानदार खान-पान के विकल्पों के लिए जाना जाता है। मॉल का इंटीरियर बेहद आकर्षक और आधुनिक है। हर कोने पर आपको कुछ नया और दिलचस्प देखने को मिलेगा।

गार्डन गैलेरिया, नोएडा

अगर आप नोएडा की नाइटलाइफ के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको एक बार नोएडा के गार्डन गैलेरिया (Garden Galleria) जरूर जानाचाहिए। यह नोएडा में रात के समय बेहतरीन हैंगआउट के लिए बेस्ट है। हाई-एंड ब्रांड स्टोर से लेकर शानदार बार और लाउंज तक गार्डन गैलेरिया में मौजूद हैं। बेहतरीन फूड हो या अपने दोस्तों के साथ बार में ड्रिंक करना आपको यहां सबकुछ मिलेगा। अपनी अगली पार्टी या गेट-टुगेदर के लिए गार्डन गैलेरिया जा सकते हैं।


वेगास मॉल, द्वारका

दिल्ली के द्वारका में स्थित वेगास मॉल पश्चिमी दिल्ली का एक प्रमुख शॉपिंग सेंटर है। वेगास मॉल (vegas mall) 28000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और इसमें हर तरह के ब्रैंड्स मिल जाएंगे। शॉपिंग के अलावा यहां आपको मनोरंजन के लिए भी ढेर सारे विकल्प मिलेंगे। आप यहां मूवी देख सकते हैं, गेम्स खेल सकते हैं, या फिर रेस्तरां में जाकर स्वादिष्ट खाना खा सकते हैं।

डीएलएफ मेगामॉल, गुरुग्राम

दिल्ली-एनसीआर के सबसे सबसे लोकप्रिय शॉपिंग मॉल में डीएलएफ मेगामॉल (DLF Megamall) का भी नाम है, जो गुरुग्राम में ह। यह मॉल अपने विशाल आकार, लग्जरी ब्रांड्स और शानदार मनोरंजन विकल्पों के लिए जाना जाता है। डीएलएफ मेगामॉल का आकार इतना बड़ा है कि आप घूमते-घूमते थक जाएंगे। डीएलएफ मेगामॉल अपने विशाल फूड कोर्ट और मनोरंजन विकल्पों के लिए जाना जाता है।

स्पाइस मॉल, नोएडा

स्पाइस मॉल (Spice Mall) का एक लोकप्रिय शॉपिंग और मनोरंजन सेंटर है, जो नोएडा में स्थित है। पहले स्पाइस मॉल के नाम से फेमस इस मॉल का नाम अब मोदी मॉल (Modi Mall Noida) हो गया है। यह मॉल विभिन्न प्रकार के ब्रांड्स, मनोरंजन के विकल्पों और खान-पान के विकल्पों के लिए जाना जाता है। शॉपिंग के अलावा, यहां आपको मनोरंजन के लिए भी ढेर सारे विकल्प मिलेंगे। आप यहां मूवी देख सकते हैं, गेम्स खेल सकते हैं, या फिर रेस्तरां में जाकर स्वादिष्ट खाना खा सकते हैं।

ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल, नोएडा

नोएडा में स्थित ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल (Great India Place Mall) यानी जीआईपी मल दिल्ली-एनसीआर के बड़े मॉलों में से एक है। यह मॉल अपने विशाल आकार और विभिन्न प्रकार के ब्रांड्स के लिए जाना जाता है। यहां आपको हर तरह की सुविधा मिलेगी, चाहे वह शॉपिंग हो, डाइनिंग हो या मनोरंजन। हालांकि, नोएडा में डीएलएफ मॉल के खुलने के बाद से इसकी रौनक कम हो गई है।


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now