Mukesh Ambani के घर में 6 फ्लोर पर सिर्फ पार्किंग, अंदर ही सिनेमा हॉल, जानिए कुल कितने है कमरे
Mukesh Ambani - मुकेश अंबानी का घर ‘एंटीलिया’ भी खूब सुर्खियां बटोरता है। बता दें कि अंबानी के इस घर में पहले 6 फ्लोर केवल पार्किंग (parking) के लिए बनाए गए हैं. घर में एक साथ 168 कारें पार्क की जा सकती हैं. पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में 50 सीटर सिनेमा हॉल है...
My job alarm - देश के टॉप अमीर कारोबारियों में से एक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का घर किसी महल से कम नहीं है. आपको बता दें कि साउथ मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित मुकेश अंबानी के इस घर को बकिंघम पैलेस के बाद दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर माना जाता है. अंबानी का परिवार जिस घर में रहता है कि उसका नाम 'एंटीलिया' है. कहा जाता है कि अटलांटिक महासागर के एक पौराणिक द्वीप के नाम पर इसका नाम 'एंटीलिया' रखा गया है.
600 लोग करते है काम-
कहा जाता है कि मुकेश अंबानी का घर (Mukesh Ambani House) इतना बड़ा है कि इसके अंदर 600 लोग काम करते हैं. मुंबई स्थित एंटीलिया की ऊंचाई 27 मंजिल है और ये घर कुल 4,00,000 स्क्वायर फीट में बना है. खास बात ये है कि घर के हर कमरे का इंटीरियर दूसरे से अलग दिखता है.
पार्क की जाती है 168 कारें-
एंटीलिया साल 2010 में बनकर तैयार हुआ था. उस समय पूरी दुनिया में इसे लेकर खूब चर्चा हुई थी. 27 मंजिल वाले इस घर पहले 6 फ्लोर केवल पार्किंग (parking) के लिए बनाए गए हैं. घर में एक साथ 168 कारें पार्क की जा सकती हैं. पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में 50 सीटर सिनेमा हॉल है. उसके ऊपर आउटडोर गार्डन है. (Mukesh Ambani Net worth)
घर में लगी है 9 लिफ्ट-
एंटीलिया को शिकागो में रहने वाले आर्किटेक्ट 'पर्किन्स' ने डिजाइन किया है और इसे ऑस्ट्रेलियन कंस्ट्रक्शन कंपनी 'लैग्टोंन होल्डिंग' ने बनाया है. इसमें 3 हेलिपैड की सुविधा है. यह पहला ऐसा घर है, जहां हेलिपैड हैं. मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ इसी घर में रहते हैं. यहां सबके रहने के लिए अलग-अलग फ्लोर हैं. एंटीलिया (Antilia) में योगा स्टूडियो, आइसक्रीम रूम और तीन से ज्यादा स्विमिंग पूल भी हैं. घर में 9 लिफ्ट लगी हैं. घर में 1 स्पा और मंदिर भी है.
झेल सकता है 8 रिक्टर स्केल भूकंप के झटके-
इस घर का डिजाइन इस प्रकार से बनाया गया है कि यह अधिकतम 8 रिक्टर स्केल भूकंप के झटके को भी झेल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी का घर 200 करोड़ डॉलर यानी करीब 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना है.
मुंबई शहर के बीच में स्थित मुकेश अंबानी की सपनों की हवेली सात साल में बनकर तैयार हुई थी. पत्नी, बच्चों और मां के साथ मुकेश अंबानी टॉप फ्लोर से ठीक नीचे वाले फ्लोर में रहते हैं.