My job alarm

New Year 2025 : नए साल को मनाना है यादगार तो घुमनें के लिए ये जगहें रहेगी बेस्ट

Offbeat Places For New Year : दिसंबर के अब कुछ ही दिन बचे हैं और नए साल की जल्द ही शुरुआत होने वाली है। ऐसे में अगर आप भी इस न्यू ईयर को यादगार बनाना चाहते हैं और कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं उन खास जगह के बारे में जहां आप नए साल का जश्न बना सकते हैं।
 | 
New Year 2025 : नए साल को मनाना है यादगार तो घुमनें के लिए ये जगहें रहेगी बेस्ट

MY JOB ALARM : हर बार न्यू ईयर पर कई लोग जश्न मना कर उसे (best tourist place hindi) यादगार बनाते हैं। कई लोग इस न्यू ईयर के मौके पर घूमने का प्लान कर रहे हैं। अगर आप ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां आप शांति का एहसास कर सकें तो आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे बेस्ट ऑफबीट प्लेसेज (Best Offbeat Places) के बारे में बता रहे हैं जो इस विंटर वेकेशन में आपकी यात्रा के लिए पहली पसंद हो सकते हैं।


नए साल पर घूमने की बात होती है तो कई लोग उन्हीं जगहों पर जाना पसंद करते हैं जहां भीड़ होती हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो ऑफबीट जगहों पर जाना पसंद करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ शानदार और टॉप क्लास ऑफबीट जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप आपनों के साथ धमाकेदार अंदाज में न्यू ईयर पार्टी (new year party) सेलिब्रेट कर सकते हैं।
 

Kasol


अगर आप किसी शानदार और मनोहक ऑफबीट जगह न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको कसोल पहुंच जाना चाहिए। बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने कसोल की खूबसूरती में चार चांद लगाने काम करते हैं। आपको बता दें कि कसोल को भारत 'मिनी इजरायल' कहा जाता है, जहां आप एक से एक लजीज और स्वादिष्ट इजरायली व्यंजनों का स्वास चख सकते हैं। 
 

Binsar


उत्तराखंड की हसीन वादियों (Beautiful valleys of Uttarakhand) में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत ऑफबीट जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने का एक अलग ही मजा है, लेकिन अगर आप टॉप क्लास ऑफबीट जगह न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको बिनसर पहुंच जाना चाहिए। समुद्र तट से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद बिनसर एक शांत और पार्टी डेस्टिनेशन प्लेस माना जाता है। 


Agumbe


अगर आप दक्षिण भारत की किसी शानदार और टॉप्स काल्स ऑफबीट जगह न्यू ईयर पार्टी करना चाहते हैं, तो फिर आपको अगुंबे पहुंच जाना चाहिए। कर्नाटक में स्थित अगुंबे 'दक्षिण का चेरापूंजी' के नाम से जाना जाता है। यह अरब सागर के तट पर स्थित है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now