Mukesh Ambani House: अंबानी के घर में काम करने वालों को कितनी मिलती है सैलरी, इस डिग्री वालों को मिलता है करोड़ों का पैकेज
My job alarm - (Mukesh Ambani House) मुकेश अंबानी की गिनती सिर्फ देश के रईसों में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के सबसे बड़े अमीरों में होती है। हैरानी की बात तो यह है कि इनके घर के नौकरों की सैलरी भी आमजन की कमाई से कई गुना ज्यादा है। बता दे कि मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को उस (mukesh ambani house) मुकान पर तक पहुंचाया है। आज के समय में रिलायंस इंडस्ट्री भारत ही नहीं बल्कि पुरे विश्च में विख्यात हैं। अंबानी के बिजनेस के साथ-साथ इनका लाइफस्टाइल भी चर्चित रहता हैं। मुकेश अंबानी का दुनिया का सबसे महंगा घर या कहें तो महल मुंबई स्थित एंटीलिया है। यह घर दिखने में जितना बड़ा है इसको संभालना उतना ही मुश्किल काम है। जिसके लिए सैंकडों सदस्यों का स्टाफ रखा गया हैं।
सैकड़ों का स्टाफ है तैनात -
मुकेश अंबानी का महल यानी एंटीलिया आपकी सोच से कई गुणा ज्यादा बड़ा है इसको संभालने के लिए ही स्टाफ यहां पर (mukesh ambani house tour) तैनात है। यहां पर स्टाफ दिन रात की ड्युटी पर काम करता है। रोटेशन वाइज यहां पर शिफ्ट लगे जताई है. इतना ही नहीं यहां नौकरी पानी के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है और इसके लिए परीक्षा पास करनी होती है।
प्रतिष्ठित कंपनियां करती है चयन -
मुकेश अंबानी के घर में नौकरी पाना इतना आसानी नहीं हैं बल्कि यहां स्टाफ बनने के लिए लोगों का पढ़ा लिखा होना काफी ज़रूरी है। अंबानी के घर में काम करने के लिए बतौर स्टाफ़ भर्ती होने के लिए कई स्तर (mukesh ambani servant salary) की प्रक्रिया से गुज़रना पड़ता है। तब जाकर कहीं कोई अंबानी परिवार के एंटीलिया का स्टाफ़ बन सकता है। अंबानी के घर में नौकरी के लिए स्टाफ सिलेक्ट करने के लिए बतौर कईं कंपनियां सिलेक्शन करती हैं। आपको बता दें कि यहां नौकरी पाने के लिए उसके पास होटल मैनेजमेंट की डिग्री (ambani house servants) होना ज़रूरी है। साथ ही, एक लिखित परीक्षा भी पास करनी होती है।
स्टाफ को मिलती है शाही सुविधा -
बता दें कि मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में सिर्फ परिवार वालों को ही बल्कि काम करने वाले स्टाफ को शाही (mukesh ambani lifestyle) सुविधा मिलती है। अंबानी के इस महलनुमा बिल्डिंग में स्टाफ को रहने के लिए प्राइवेट रूम भी दिए जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबानी के घर एंटीलिया में काम करने वाले स्टाफ को मोटी सैलरी मिलती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एंटीलिया में झाड़ू पोछा लगाने वालों को महीन में करीब 2 लाख रुपये मिलते हैं। इसके साथ इस सैलरी में मेडिकल अलाउंस के और एजुकेशन अलाउंस भी शामिल है। अगर इसका हिसाब लगाया जाए तो यहां पर काम करने वाले नौकरों को हर साल 24 लाख रुपये का सैलरी मिलती है।
600 नौकर करते हैं काम -
गौरतलब हैं कि सुत्रों के मुताबिक मुकेश अंबानी के घर में करीब 600 नौकार काम करते हैं और कुछ नौकर तो चौबीस घंटे काम करते हैं। मुकेश अंबानी के घर में झाड़ू पोछा से लेकर खाना बनाने तक और कपड़े (mukesh ambani house price) धोने तक के लिए नौकर काम करते हैं। हालांकि, सैलरी और इन सुविधाओं के लिए नौकरों के काम का भी अहम रोल होता है। कौन सा व्यक्ति अंबानी के घर में किस काम की नौकरी कर रहा है, इस बात का भी मिलने वाली सैलरी और सुविधाओं पर प्रभाव होता है।