Gurugram tourist spot : गुरुग्राम से सटी इन 3 जगहों की खूबसूरती देख हो जाएंगे निहाल
Tourist Spot In Gurugram : अगर आप भी घूमने फिरने की शौकीन हैं लेकिन आपके पास पहाड़ों में जाने का समय नहीं है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं गुरुग्राम के आसपास छिपी इन तीन जगहों के बारे में जहां की खूबसूरती आपका दिल लूट लेगी। जी हां, गुरुग्राम में भी कई ऐसी खूबसूरत जगह है जहां घूमने के बाद आप वहां दोबारा आने की जिद करेंगे।

MY Job Alarm : (tourist place in gurugram) कई लोगों को घूमने फिरने का काफी शौक होता है। ज्यादातर लोग घूमने फिरने के लिए पहाड़ी एरिया में जाना पसंद करते हैं लेकिन एक अच्छे बजट व एक सही समय के न होने की वजह से वह नहीं जा पाते हैं। अगर आप भी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं गुरुग्राम से सटी उन तीन जगहों के बारे में जहां की खूबसूरती देख आप मनाली वाली फिल ले सकते हैं।
इस समय दिल्ली और नोएडा का मौसम (Noida weather) बेहद सुहाना हो गया है। बारिश होने के बाद चारों तरह हरियाली छायी है। अगर आप पिछले कुछ महीनों से कहीं बाहर घूमने नहीं गए हैं और वीकेंड के दिन घर बैठे बैठे बोर हो रहे हैं तो गुरुग्राम के आसपास मौजूद की इन जगहों को एक्स्प्लोर कर आएं। आइए खबर में जानते है गुरूग्राम की इन बेस्ट जगहों (best places in gurugram) के बारे में विस्तार से।
ये है गुरूग्राम में घुमने की बेस्ट जगह-
सोहना (Sohna)
अगर आप खूबसूरत झरने और झील का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो गुरुग्राम से सटी जगह सोहना में आप गरमा-गरम झरनों का मज़ा ले सकते हैं। यही नहीं यहां पर आपको प्राचीन सोहना मंदिर भी देखने को मिलेगा। आप यहां अपने पार्टनर के साथ आसपास के खूबसूरत बगीचे में घूम सकते हैं।
सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान (Sultanpur National Park)
गुरुग्राम के पास मौजूद सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान बेहद खूबसूरत है। अगर आपको पशु पक्षियों को देखने का शौक है तो आप इस जगह जा सकते हैं। यहां जाकर आप प्रकृति का आनंद उठा सकते हैं।
पटौदी पैलेस (Pataudi Palace)
अगर आपको ऐतिहासिक महल (historical palace) या पैलेस देखना खूब पसंद आता है तो आप बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान का 'पटौदी पैलेस' घूम आएं। इस पैलेस की खूबसूरती (beauty of the palace) देखते ही बनती है।
यह जगह प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए भी एकदम परफेक्ट है। यहां आपको इतिहास से जुड़ी कई चीजें जानने को मिलेगी। अगर आप शाही जीवन जीना पसंद करते हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट लोकेशन है।