Gurugram : गुरुग्राम से 300 किलोमीटर की दूरी पर है घूमने की ये 4 खूबसूरत जगहें, विदेशों से भी आते हैं लोग
Gurugram - गुरुग्राम, हरियाणा का सबसे बड़ा शहर, नौकरीपेशा लोगों के लिए वीकेंड का बेसब्री से इंतजार कराता है। यहां के निवासी वीकेंड पर अलग-अलग तरह से एन्जॉय करते हैं। ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे है तो आपको बता दें कि गुरुग्राम से 300 किलोमीटर की दूरी पर है घूमने की ये 4 खूबसूरत जगहें-

MY Job Alarm : (Best Weekend Places Nearby Gurugram) गुरुग्राम, हरियाणा का सबसे बड़ा शहर, नौकरीपेशा लोगों के लिए वीकेंड का बेसब्री से इंतजार कराता है। यहां के निवासी वीकेंड पर अलग-अलग तरह से एन्जॉय करते हैं। कुछ लोग घर पर रहकर आराम करना पसंद करते हैं, जबकि घूमने के शौकीन लोग पास की जगहों पर जाकर अपने वीकेंड को खास बनाते हैं। यह शहर अपने व्यस्त जीवनशैली और वीकेंड के लिए उपलब्ध मनोरंजक गतिविधियों के लिए जाना जाता है।
गुरुग्राम के पास घूमने के कई सारे बढ़िया और सुंदर ऑप्शंस मौजूद हैं, जहां आप जा सकते हैं। आज हम आपको गुरुग्राम से 300 किलोमीटर के अंदर घूमने की कुछ खास जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप वीकेंड में घूमने के लिए जा सकते हैं।
गुरुग्राम के पास घूमने के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस (Gurugram Nearby Best Tourist Places)-
आगरा (Agra)-
यदि आप गुरुग्राम (gurugram) में रहते हैं और वीकेंड पर कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो आगरा आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। गुरुग्राम से आगरा की दूरी लगभग 195 किलोमीटर है, जो आसानी से तय की जा सकती है। आगरा में आप विश्व प्रसिद्ध ताजमहल के अलावा फतेहपुर सीकरी, बुलंद दरवाजा और आगरा किले जैसी कई ऐतिहासिक जगहों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यह जगह दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए एकदम सही है।
ऋषिकेश (Rishikesh)-
वीकेंड में आप गुरुग्राम (gurugram) से घूमने के लिए ऋषिकेश का प्लान बना सकते हैं। अगर दूरी की बात करें तो गुरुग्राम से यहां की दूरी करीब 270 किलोमीटर है। यहां का मौसम आपका दिल जीत लेगा। यहां आकर आपको पहाड़ों के सुंदर-सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे। इसके अलावा ऋषिकेश और उसके आसपास घूमने के कई सारे ऑप्शंस मौजूद हैं। लक्ष्मण झूला, जंपिन हाइट्स, नीलकंठ महादेव मंदिर, राम झूला, त्रिवेणी घाट, परमार्थ निकेतन यहां घूमने की फेमस जगह है।
नीमराना (Neemrana)-
गुड़गांव से वीकेंड पर घूमने के लिए नीमराना एक बेहतरीन विकल्प है, जो लगभग 90 किलोमीटर दूर है। यह कपल्स के बीच बहुत लोकप्रिय है और वीकेंड में यहां काफी भीड़ होती है। यहां का मुख्य आकर्षण 560 साल पुराना नीमराना किला है, जिसे अब एक शानदार हेरिटेज होटल (heritage hotel) में बदल दिया गया है। किले के अलावा, नीमराना में कई और खूबसूरत जगहें भी हैं जहां आप घूम सकते हैं और एक यादगार वीकेंड बिता सकते हैं।