My job alarm

Delhi Market : दिल्ली के इन बाजारों में मिलते हैं बेहद सस्ते बैग, खरीदारों की लगी रहती है लाइनें

Delhi Bags Market : अगर आप भी बैग खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और किसी ऐसे बाजार की तलाश कर रहे हैं जहां आपको एकदम बढ़िया क्वालिटी वाला बैग बेहद कम पैसों मैं मिल जाए तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं राजधानी दिल्ली के उन बाजारों के बारे में जहां आपको बेहद कम कीमत में मिल जाएगा एक अच्छी क्वालिटी वाला बैग। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं दिल्ली के इन बाजारों के बारे में विस्तार से।

 | 
Delhi Market : दिल्ली के इन बाजारों में मिलते हैं बेहद सस्ते बैग, खरीदारों की लगी रहती है लाइनें

MY Job Alarm : (Cheapest Trolly Bags Delhi) अगर आप भी बैग खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और किसी ऐसे बाजार की तलाश कर रहे हैं जहां आपको एकदम बढ़िया क्वालिटी वाला बैग बेहद कम पैसों मैं मिल जाए तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं राजधानी दिल्ली के उन बाजारों के बारे में जहां आपको बेहद कम कीमत में मिल जाएगा एक अच्छी क्वालिटी वाला बैग। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं दिल्ली के इन बाजारों के बारे में विस्तार से।

दिल्ली के इन बाजारों में कम कीमत में मिलते है अच्छी क्वालिटी वाले बैग-

सदर बाजार (Sadar Bazaar)

दिल्ली के बाजारों में सदर बाजार सबसे ज्यादा लोकप्रिय है ट्राली बैग की खरीदारी के लिए। यह बाजार थोक और खुदरा दोनों तरह की दुकानों के लिए मशहूर है। यहां आपको ब्रांडेड के साथ-साथ लोकल मैन्युफैक्चरिंग के ट्रॉली बैग्स (Trolley bags of local manufacturing) भी मिल जाएंगे, जो बजट में फिट बैठते हैं। चाहे आपको ट्रैवल के लिए बड़ा बैग चाहिए या ऑफिस/डेली यूज के लिए छोटा ट्रॉली बैग, यहां हर तरह का सामान मिल जाता है।

कीमत की बात करें तो यहां बैग्स की रेंज 500 रु से शुरू हो जाती है और क्वालिटी के हिसाब से बढ़ती जाती है। अगर आप सही तरीके से मोलभाव करें, तो अच्छी क्वालिटी का ट्रॉली बैग बहुत ही कम कीमत में ले सकते हैं।

चांदनी चौक (Chandni Chowk)

​चांदनी चौक दिल्ली का एक बेहद लोकप्रिय और पुराना बाजार है, जो कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और शादी के सामान तक के लिए जाना जाता है। लेकिन यहां सस्ते और बढ़िया ट्रॉली बैग्स भी बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। चाहे आपको ट्रैवल बैग चाहिए हो, स्कूल बैग, हैंडबैग या लगेज से जुड़ी कोई और चीज, चांदनी चौक में हर जरूरत और बजट के हिसाब से बैग मिल जाते हैं।


यहां लोकल ब्रांड्स के साथ-साथ कुछ इम्पोर्टेड ट्रॉली बैग्स भी मिलते हैं। खास बात ये है कि यहां बैग्स की वैराइटी काफी ज्यादा है, डिजाइन, रंग, साइज और क्वालिटी के ढेर सारे ऑप्शन आपको मिलेंगे।

पहाड़गंज मार्केट (Paharganj Market)

सस्ते ट्रॉली बैग थोक में खरीदने के लिए दिल्ली का एक और शानदार ऑप्शन है पहाड़गंज मार्केट। ये बाजार खासतौर पर ट्रैवल से जुड़ी चीजों के लिए जाना जाता है। यहां आपको हर तरह के ट्रॉली बैग, लोकल से लेकर इम्पोर्टेड ब्रांड्स तक, बहुत ही कम कीमत में मिल जाएंगे।

अगर आप खुद इस्तेमाल के लिए खरीदना चाहती हैं या फिर बिजनेस के लिए थोक में खरीदारी करना चाहती हैं, तो ये बाजार आपके लिए एकदम सही है। बाजार की खासियत ये है, यहां केवल ट्रॉली बैग ही नहीं बल्कि ट्रैवल एक्सेसरीज जैसे बैकपैक, हैंड बैग, ट्रैवल पाउच, बेल्टेड बैग वगैरह भी आसानी से मिल जाते हैं।


कैसे पहुंचे सदर बाजार-

सदर बाजार जाने के लिए मेट्रो (Sadar Bazaar) सबसे आसान तरीका है। आप पुरानी दिल्ली स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, या फिर आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन से उतरकर ऑटो या रिक्शा लेकर सीधे बाजार पहुंच सकते हैं। चूंकि यह इलाका थोड़ा भीड़भाड़ वाला होता है, इसलिए सुबह के समय जाना बेहतर रहेगा।

कैसे पहुंचे चांदनी चौक -

Chandni Chowk पहुंचने के लिए मेट्रो सबसे अच्छा विकल्प है। आप लाल किला मेट्रो स्टेशन या चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरकर पैदल या रिक्शा से बाजार में जा सकती हैं। बाजार थोड़ा भीड़भाड़ वाला होता है, इसलिए समय का ध्यान रखें।

कैसे पहुंचे Paharganj Market-

पहाड़गंज मार्केट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) के बहुत ही पास स्थित है। आप चाहें तो रामकृष्ण आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन से उतरकर ऑटो या पैदल यहां पहुंच सकती हैं। चूंकि यह इलाका भी भीड़-भाड़ वाला होता है, इसलिए सुबह या दोपहर में जाना ज्यादा सुविधाजनक रहता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now