Delhi Cheapest Furniture Market : दिल्ली की इस मार्केट में मिलता है सबसे सस्ता फर्नीचर, 20 हजार में भर जाएगा सारा घर
Cheapest Market in Delhi : घर चाहे छोटा हो या बड़ा, अगर उसमें अच्छा फर्नीचर रखा होता है तो खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं। मगर आज बढ़ती महंगाई के इस जमाने में लग्जरी फर्नीचर खरीदने में बहुत खर्चा हो जाता है। अगर एक अच्छी कुर्सी भी लाते हैं तो उसके लिए मोटी रकम चुकानी पड़ती है। ऐसे में हम आपको आज दिल्ली की एक ऐसी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर बढ़िया और सस्ता फर्नीचर (Cheapest Furniture Market) मिल जाता है। आइए जानते हैं -
My job alarm - अगर आप इस दिवाली अपने घर या ऑफिस को अच्छा लुक देने के लिए लग्जरी फर्नीचर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। घर के इंटीरियर को सजाने के लिए फर्नीचर सबसे ज्यादा जरूरी होता है। फर्नीचर न सिर्फ वहां रहने वाले लोगों के लाइफस्टाइल को दिखाता है। बल्कि एक अच्छी क्वालिटी वाला ट्रेंडी फर्नीचर (trendy furniture) घर के आकर्षण को भी बढ़ा देता है।
लेकिन आज महंगाई इतनी बढ़ गई है कि छोटी-सी चीज खरीदने के लिए मोटी रकम लगती है। ऐसे में लोग हमेशा ऐसे मार्केट की तलाश करते हैं जहां पर अच्छा और सस्ता फर्नीचर मिलता हो। अगर आप भी ऐसी ही मार्केट ढूंढ़ रहे हैं तो आज हम आपको दिल्ली की उस मार्केट (Delhi Cheapest Market ) के बारे में बताएंगे, जहां से आपको बहुत ही कम दाम में क्वालिटी फर्नीचर खरीद सकते हैं।
पश्चिमी दिल्ली के फतेह नगर (Fateh Nagar Market) से तिलक नगर तक फैला यह फर्नीचर मार्केट लोगों की नजर में एक अंडररेटेड मार्केट है। यहां आप जब भी आएंगे, तो आपको एक लंबी कतारों में दुकानें देखने को मिल जाएंगी। हर दुकान पर तरह-तरह की वैरायटी वाले फर्नीचर उपलब्ध हैं। यहां से आप डिजाइनर पर्दे, गद्दे जैसी घर से जुड़ी चीजें खरीद सकते हैं।
यहां 4 -5 हजार में मिल जाएगा डबल बैड और सोफा -
Delhi के एक फर्नीचर दुकानदार ने बताया कि फतेह नगर की मार्केट (Delhi Fateh Nagar Market) में उनकी दुकान 23 सालों से चल रही है। वहीं, ये मार्केट 25 सालों से चलता आ रहा है। उन्होंने बताया कि इस मार्केट में आपको न सिर्फ नया बल्कि सेकंड हैंड फर्नीचर (Second Hand Furniture Market) भी कम कीमत में मिल जाएगा। अगर आप इस मार्केट में नया डबल बैड खरीदते हैं तो आसानी से 7500 रुपये में मिल जाएगा।
वहीं सोफा आपको 5000 में मिल जाएगा। इसके साथ ही अगर आप सेकंड हैंड डबल बैड खरीदते हैं तो सिर्फ और सिर्फ 4000 रुपये ही खर्च करने होंगे। इस कीमत में आपको नया ब्रांडेड गद्दा भी नहीं मिलेगा। वहीं इस बाजार में आप अपने हिसाब से बैड कस्टमाइज भी करा सकते हैं। इस मार्केट की सबसे अच्छी बाता तो ये है कि यहां पर आपको फर्नीचर से जुड़ी हर बड़ी और छोटी चीज मिल जाएगी। जिसमें बैड, टेबल (Delhi Market Table Price), सोफा, अलमारी, स्टडी टेबल, चेयर और अन्य आइटम शामिल हैं। अगर आप 2 बीएचके फ्लैट (BHK flat) के लिए यहां से फर्नीचर खरीदते हैं तो सिर्फ 20 हजार रुपये में सारा सामान आ जाएगा।
जानें इस मार्केट का टाइम और लोकेशन -
अगर आप अपने घर को सजाने के लिए इस मार्केट से सामान खरीदने की योजना बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले मार्केट के टाइम और लोकेशन के बारे में जरूर जान लें। इस मार्केट के टाइम की बात करें तो यह सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुला रहता है। वही, इसकी लोकेशन की बात करें तो यह फतेह नगर में स्थित है जिसका नज़दीकी मेट्रो स्टेशन तिलक नगर (Metro Station Tilak Nagar) है।