My job alarm

Cheapest Dry Fruit Market : दिल्ली में है 6000 दुकानों वाली एशिया की सबसे बड़ी ड्रायफ्रूट मार्केट, आलू प्याज के रेट मिलते हैं काजू बादाम

Dry Fruit Market in Delhi : सर्दियां आने वाली हैं और अब लोग धड़ाधड़ ड्राई फ्रूट्स खाना शुरू करने वाले है क्योंकि सर्दी में बनने वाले कई पकवानो में खासकर ड्राई फ्रूट्स का ही इस्तेमाल होता है। ड्राई फ्रूट्स के बिना कई पकवानों की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। बहुत से लोग ड्राई फ्रूट्स खा कर अपनी दिनचर्या  की शुरूआत करते है। अब घरों में ड्राई फ्रूट्स की खपत बढ़ने वाली है तो आप ये जरूर सोच रहे होंगे कि काश आप कही से सस्ते में ड्राई फ्रूट्स खरीद पाएं तो अब ऐसा संभव है। चलिए आज हम आपको दिल्ली में ड्राई फ्रूट्स के एक थोक मार्केट (Dry Fruits Wholesale Market) में ले चलते हैं जो कि एशियाभर में सस्ते ड्राई फ्रूट्स के कारण फेमस है।

 | 
Cheapest Dry Fruit Market : दिल्ली में है 6000 दुकानों वाली एशिया की सबसे बड़ी ड्रायफ्रूट मार्केट, आलू प्याज के रेट मिलते हैं काजू बादाम

My job alarm (ब्यूरो) - ड्राइफ्रूट्स खाना सेहत  के लिए कितना फायदेमंद है इसके बारे में शायद ही बताने की जरूरत होगी। क्योंकि लगभग सभी इनका सेवन अच्छी सेहत पाने के लिए करते आ रहे है। अब जैसे-जैसे सर्दियां नजदीक आ रही है वैसे ही लोग इनका और ज्यादा सेवन यानि कि ड्राइफ्रूट्स के लड्‌डू (Dry Fruits) आदि खाना शुरू कर देते है। ठंडे मौसम में शरीर को गर्म रखने में ड्राइफ्रूट्स काफी सहायता करते है।

लोग शरीर को गर्मी देने के लिए, इन ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं। अब बात आती है इनके रेट की तो ये काफी महंगे होते (Dry Fruits price) है। लेकिन अगर आप इन्हे सस्ते में खरीदना चाहते है तो आज हम आपको एशिया की सबसे बड़़ी ड्रायफ्रूट मार्केट के बारे में बताने वाले है जहां कुल 6000 दुकानें है और ये मार्केट दिल्ली में मौजूद (cheapest Dry Fruits market) है। इस मार्केट में आपको आलू प्याज के रेट में काजू बादाम खरीदने को मिल जाएंगे। 


ये है दिल्ली की सबसे सस्ती ड्रायफ्रूट मार्केट 
दिल्ली के चांदनी चौक में खारी बावली (Khari Baoli market of Delhi) एशिया का सबसे बड़ा मसाला और ड्राइफ्रूट्स बाजार है। ये मार्केट आज भी उतनी फेमस है जैसी 17वीं शताब्दी के दौरान थी। मुगल काल के जमाने में यह मार्केट अस्तित्व में आई थी। यहां एक से एक देशी और विदेशी ड्राइफ्रूट्स की बिक्री (sale of foreign dry fruits) होती है।


अगर दिल्ली की मार्केट की बात की जाए तो चांदनी चौक में मौजूद खारी बावली मार्केट सिर्फ मसाला, दाल, और जड़ी-बूटी के लिए ही नहीं है, बल्कि ड्राई फ्रूट्स के लिए भी काफी फेमस (famous market for dry fruits in Delhi) है। यहां देशी ड्राइ फ्रूट्स के साथ विदेशी ड्राइफ्रूट्स भी आपको बहुत कम रेट पर मिल जाएगा। यहां से अफगानिस्तान, अमेरिका, आदि कई देशों से ड्राइफ्रूट्स आते हैं। यहां आज कई हजार दुकानें हैं। सभी दुकाने पुराने समय से चलती आ रही है और काफी फेमस है।

 
पीढ़ियों से चलती आ रही है दुकानें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खारी बावली एशिया का सबसे बड़ा मसाला और ड्राइ फ्रूट मार्केट है। यहां मसालों और ड्राइफ्रूट्स के व्यापार (dry fruits business) के लिए सैकड़ों व्यापारी और खरीदार हर रोज़ इकट्ठा होते हैं। साथ ही यहां कभी-कभी इतनी भीड़ होती है कि इस मार्केट में पैर रखने तक की जगह नहीं होती है। इस बाजार में उन दुकानों के नाम भी हैं जो उस समय के दौरान शुरू की गई थी, जैसे 15 नंबर की दुकान, चावल वाले 13, आदि। इन सबके बीच, इस मार्केट में लगभग 6000 दुकानें (dryfruits market in Delhi) हैं। 


क्या है इस मार्केट में ड्राइफ्रूट्स के भाव
दिल्ली के इस मार्केट में ड्राइफ्रूट्स के रेट की अगर बात करें तो बादाम- 600-2000 रुपए किलो (almonds price), काजू 600-1000 रुपए (Cashew rate), किशमिश 200-800 रुपए (raisin price), अखरोट 640-1200 रुपए (walnut price), पीस्ता 1100 रुपए (pistachio price), अंजीर 1200 रुपए (Fig price), मुनक्का 800 रुपए, ब्लूबेरी 1600 रुपए (blueberry price), क्रैनबेरी 800 रुपए, मिक्स बीज 600 रुपए, कद्दू के बीज 480 रुपए, सरसों के बीज 440 रुपए,  चिया के बीज 360 रुपए, पटसन के बीज 140 रुपए किलो। यहां आपकेा बेहद सस्ते में ड्राइ फ्रूट (dry fruit) मिलने वाले है। 


कहां है और कब खुलता है ये बाजार
अगर आप भी ड्राइफ्रूट्स लेकर आने के बारे में सोच रहे है तो आपको पहले ये मालूम होना चाहिए कि ये बाजार कब कब खुलता है और कहां स्थित  है। इसलिए आपको बता दें कि यह मार्केट रविवार को छोड़कर हर दिन खुला रहती है और यह सुबह 10 बजे से रात 8 बजे (Khari Baoli market timings) तक खुली रहती है। लेकिन, कुछ दुकानें 10 बजे तक भी खुली रहती हैं। इस मार्केट के पास मेट्रो स्टेशन चाँदनी चौक है। इससे आपको यहां पहुंचने में भी कोई परेशानी नही होने वाली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now