IPL Match 2024 : आज होगा इन दो टीमों के बीच मुकाबला, जानिए कौन सी टीम कितने पॉइंट आगे चल रही है
IPL 2024 :– आज का मुकाबला दोनो टीमों के लिए अहम रहेगा आज गुजरात और पंजाब के बीच आईपीएल मैच का मुकाबला खेला जाएगा यह मुकाबला साय 7 बजे से खेला जाना है दोनो टीम का चौथा मुकाबला रहेगा पहले 3,3 मैच खेल चुकी है।
पंजाब 7 वे पायदान पर है -0.337 यानी 2 पॉइंट के साथ अभी तक तीन मुकाबले खेले है 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है वही एक मुकाबले में ही जीत हासिल हुई है अब तक पंजाब टीम के कप्तान पर अहम भूमिका रहेगी
Shikhar Dhawan है
Titans GT : गुजरात टीम के कप्तान
Shubman Gill है अभी तक 3 मुकाबले खेले है 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है वही 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है अभी तक 5 वे पायदान पर है NNR की बात करें -0.738 यानी 4 पॉइंट के साथ आज का मुकाबला शानदार रहेगा
आज का मुकाबला दोनो ही टीम लिए अहम रहेगा वही पहले पायदान पर KKR और RR है दोनो टीमों के 6,6 पॉइंट है अभी तक दोनो टीमों ने 3,3 मुकाबले खेले है तीनो में विजेई रही है