My job alarm

IPL को मारी लात और बना करोड़पति, कौन है ये क्रिकेटर?

 | 
IPL को मारी लात और बना करोड़पति, कौन है ये क्रिकेटर?

कहते हैं IPL में जो खेला उसकी लाइफ सेट है। पर भारत का एक ऐसा खिलाडी भी है जिसने IPL को लात मारी और आज करोडों रुपे कमा रहा है बिना IPL केऔर भूमरा से भी ज़ादा वर्थ है।

उसका तमिलनाडु के सर्वेश शशि राजस्थान रॉयल्स और कोची टस्कुंबिया जैसी टीमों से खेल चुके हैं। उन्हें क्रिकेट में इतना नाम नहीं मिला तो उन्होंने क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया। और बाद में उन्होंने 5 लाख का लोन लेकर काम शुरू किया।

और जोरबा नाम से योगा ट्रेनिंग और वेलनेस कंपनी शुरू की। उनकी ये कंपनी देश के 32 शहरों में करीब 90 स्टूडियोस से कारेरत है जोर्बा में मलाइका अरोडा, शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा कपूर के अलावा सूपर स्टार रजनी कांत की बेटी एश्वर्या रजनी कांत और ग्लोबल स्टार जेनिफर लोपेज ने भी इंवेस्ट किया है।

यही नहीं, आलिया भट्ट और यामी गोतम जैसी बॉलिवूड एक्टर्स भी सर्वेश से फिटनेस मंत्रा और टिप्स लेती हैंसर्वेश की कंपनी जोर्बा की विलेशन आज 117 करोड रुपे है जो भूमरा के 55 करोड और पांडिया के 91 करोड की संपत्ती से भी जादा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now