WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Solar Water Pump Scheme 2024 : सोलर वाटर पंप लगवाने पर मिलेगी 75% सब्सिडी, यहां से करें आवेदन

समय-समय पर सरकार द्वारा अनेकों योजनाओं का संचालन किया जाता है। आज इस आर्टिकल में किसान वर्ग के लिए संचालित की गई एक और नई योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। हरियाणा सरकार किसान वर्ग को सोलर वाटर पंप लगवाने के लिए 75% सब्सिडी देगी।

अगर कोई भी किसान सिंचाई करने के लिए सोलर वाटर पंप लगवाना चाहता है तो हमने इस आर्टिकल में सोलर पंप लगवाने से लेकर 75% सब्सिडी मिलने तक के लिए सभी चरणों को बताएं। इसलिए हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

Haryana Solar Water Pump Scheme 2024 Notification

हरियाणा सोलर वॉटर पंपिंग स्कीम 2024 नवीन नवीनीकरण ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा संचालित की गई है। इस योजना के द्वारा किसानों को वाटर पंप लगवाने के लिए 75% सब्सिडी मिलेगी। इसका लाभ लेने के लिए 20 फरवरी 2024 से आवेदन शुरू होंगे और इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2024 है। इस योजना का लाभ केवल हरियाणा राज्य के किसान ही ले पाएंगे। इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट यह है – www.hareda.gov.in

Haryana Solar Water Pump Scheme 2024 क्या है

हरियाणा सोलर वाटर पंप स्कीम 2024 का संचालन हरियाणा सरकार द्वारा किया गया है। इस योजना का लाभ किसानों को खेतों में सिंचाई करने के लिए सोलर वाटर पंप लगवाने के लिए दिया जाएगा। अगर कोई किसान अपने खेत में सिंचाई करने के लिए सोलर वाटर पंप लगवाना चाहता है तो उसे सरकार 75% सब्सिडी देगी। इस योजना के द्वारा किसान अपने खेत में 3 एचपी से लेकर 10 एचपी तक की सोलर पंप के लिए आवेदन कर सकता है।

इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य का निवासी ले सकता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति 1 मार्च 2024 से पहले इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है। 3 प से लेकर 10 एचपी तक की मोटर लगवाने के लिए किस को निम्नलिखित राशि भरनी होगी।

क्र.सं.सोलर पंप के प्रकार और क्षमतालाभार्थी दाखिला
13 HP DC, सरफेस (मोनोब्लॉक) नॉर्मल कंट्रोलर के साथ53,926
27.5 HP DC, सबमर्सिबल नॉर्मल कंट्रोलर के साथ1,13,629
310 HP DC, सबमर्सिबल नॉर्मल कंट्रोलर के साथ1,42,170
410 HP AC, सबमर्सिबल नॉर्मल कंट्रोलर के साथ1,40,759
510 HP DC, सबमर्सिबल यूनिवर्सल सोलर पंप कंट्रोलर के साथ2,02,253
610 HP AC, सबमर्सिबल यूनिवर्सल सोलर पंप कंट्रोलर के साथ2,06,486

Haryana solar water pump scheme 2024 पात्रता

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी के परिवार से किसी के नाम पर सोलर कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • इसके साथ-साथ बिजली आधारित पंप भी नहीं होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी की कृषि भूमि की जमाबंदी एवं फर्द आवश्यक है।

आवश्यक दस्तावेज

  • परिवार का पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • अभ्यार्थी का पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • जमीन की फर्द
  • शपथ पत्र

Important Links

Haryana Solar Water Pump Scheme Apply LinkClick Here
Haryana Solar Water Pump Scheme NotificationClick Here
Farmer Declaration FormForm
अन्य आर्टिकल देखने के लिएMyjobalarm.com

Leave a Comment