फ्रिज को क्यों मत रखो दीवार से चिपका कर , फ्रिज आपके लिए साबित हो सकता है जानलेवा, जानिए संपूर्ण जानकारी
भारत में आज भी 99% घरों में फ्रिज को दिवार से चिपका कर या फिर दिवार के कोने में रखा जाता है। लेकिन ये आपके पुरे परिवार के लिए जान लेवा साबित हो सकता है।
क्योंकि कुछ दिनों पहले ही पंजाब के जलंदर में फ्रिज के कंप्रेसर के फटने से 6 लोगों की मोत हो गई थी।और फ्रिज का कंप्रेसर तभी फटता है जब वो किसी दिवार के बिलकुल पास रखा हो और उसमें एर पास होने के लिए जगा ही ना छोड़ी जाए।
इसलिए हमेशा फ्रिज को दिवार से 6 से 10 इंच की दूरी पर रखें। इसके अलावा ये भी ध्यान रखें कि अगर फ्रिज के कंप्रेसर से बहुत ज़्यादा आवाज आ रही हो। तो उसकी तुरंत सर्विसिंग करवा लेवे। क्योंकि कंप्रेसर का अधिक आवाज करना भी खतरे की निशानी है।
और कभी-कभी फ्रीज से पानी टपकता है तो लोग उसे नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन इस टपकते पानी में बिजली का संचार होने से किसी की भी मौत हो सकती है।
इसीलिए फ्रिज को दीवार से 6 से 7 इंच दूरी रखना चाहिए और समय समय पर इसकी सर्विसिंग जरूर करवाएं। इस आर्टिकल को लोगे के साथ शेयर करें ताकि उनकी जान बचाए जा सके मिलते हैं।